Begin typing your search...

क्या भारत ने किरणा हिल्स पर किया था हमला? सैटेलाइट तस्वीरों से बड़ा खुलासा

भारत और पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए सैन्य टकराव के बाद अब सैटेलाइट तस्वीरों से सामने आया है कि भारत ने पाकिस्तान के सर्गोधा क्षेत्र में स्थित किरणा हिल्स पर एक 'चेतावनी स्ट्राइक' की थी. यह वही इलाका है, जहां पाकिस्तान कथित तौर पर अपने परमाणु हथियारों को गुप्त सुरंगों में संग्रहीत करता है. हालांकि, भारतीय वायुसेना ने इस दावे को खारिज किया है.

क्या भारत ने किरणा हिल्स पर किया था हमला? सैटेलाइट तस्वीरों से बड़ा खुलासा
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 21 July 2025 6:46 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच मई 2025 में हुए सैन्य टकराव के बाद अब सैटेलाइट तस्वीरों से सामने आया है कि भारत ने पाकिस्तान के सर्गोधा क्षेत्र में स्थित किरणा हिल्स पर एक 'चेतावनी स्ट्राइक' की थी. यह वही इलाका है, जहां पाकिस्तान कथित तौर पर अपने परमाणु हथियारों को गुप्त सुरंगों में संग्रहीत करता है. हालांकि, भारतीय वायुसेना ने इस दावे को खारिज किया है.

यह सनसनीखेज दावा मशहूर ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने किया है. उन्होंने Google Earth की जून 2025 की अपडेटेड सैटेलाइट तस्वीरें साझा कर यह दावा किया कि किरणा हिल्स की पहाड़ी पर भारत की स्ट्राइक का स्पष्ट निशान दिखाई दे रहा है. साइमन ने इसे एक चेतावनी हमला बताया, जिसमें कोई गहराई में नुकसान नहीं हुआ है.

क्या भारत ने किरणा हिल्स पर किया था हमला?

डेमियन साइमन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, 'सर्गोधा क्षेत्र की Google Earth पर जून 2025 में ली गई इमेजरी में मई 2025 में किरणा हिल्स पर भारत की स्ट्राइक का प्रभाव क्षेत्र दिखाई देता है. एक यूजर के सवाल पर कि क्या यह स्ट्राइक गहराई तक गई थी, साइमन ने जवाब दिया, नहीं, यह स्ट्राइक और पहले की इमेजरी, दोनों किसी भी भूमिगत प्रभाव या सुरंगों की क्षति को नहीं दर्शातीं. यह संभवतः भारत की ओर से एक चेतावनी स्ट्राइक थी, क्योंकि सुरंगें और महत्वपूर्ण सुविधाएं इससे दूर हैं और उनमें कोई नुकसान नहीं दिख रहा.

भारतीय सेना ने खारिज किया किरणा हिल्स पर हमले का दावा

12 मई को एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में एयर मार्शल एके भारती ने कहा, कि हमने किरणा हिल्स को निशाना नहीं बनाया है. मेरी पिछली ब्रीफिंग में भी इस बारे में कुछ नहीं कहा गया था. भारतीय वायुसेना के इस बयान के बावजूद सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें किरणा हिल्स से धुएं के गुबार उठते नजर आते हैं.

किरणा हिल्स क्यों है अहम?

किराना हिल्स, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सर्गोधा जिले में स्थित एक पहाड़ी श्रृंखला है. माना जाता है कि यहीं पाकिस्तान की सेना अपने परमाणु हथियारों को सुरक्षित सुरंगों में संग्रहीत करती है. इन सुरंगों की गहराई और सुरक्षा इसे सामरिक रूप से बेहद संवेदनशील बनाती है.

ऑपरेशन सिंदूर में भारत की जवाबी कार्रवाई

7 मई को भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के अंदर स्थित आतंकवादी ठिकानों पर जवाबी हमले किए थे. इससे पहले 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी. जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. इनमें रफीकी, मुरिद, नूर खान, रहीम यार खान, सुक्कुर, चूनियां, पस्सूर और सियालकोट जैसे अहम एयरबेस शामिल थे.

नूर खान एयरबेस पर हमला- सबसे बड़ा संकेत?

इस ऑपरेशन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा नूर खान एयरबेस पर स्ट्राइक थी, जो रावलपिंडी के पास पाकिस्तान की सैन्य कमान के मुख्यालय के नजदीक स्थित है। यही मुख्यालय पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम की निगरानी करने वाले स्ट्रैटेजिक प्लान्स डिवीजन का भी केंद्र है. पाकिस्तान का सबसे बड़ा डर यही है कि उसकी न्यूक्लियर कमांड को निष्क्रिय कर दिया जाए. नूर खान पर स्ट्राइक को भारत की इसी क्षमता का संदेश समझा जा सकता है.

डेमियन साइमन कौन हैं?

@detresfa के नाम से OSINT समुदाय में पहचाने जाने वाले डेमियन साइमन ने पाकिस्तान की फर्जी प्रचार रणनीतियों और ISPR द्वारा साझा की गई झूठी तस्वीरों को एक्सपोज किया है. वह LANDSAT, KawaSpace और MazarVision जैसे टूल्स का उपयोग कर जमीनी सच्चाई सामने लाते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उन्होंने भारतीय स्ट्राइक्स के सटीक स्थानों की पुष्टि की और पाकिस्तानी दावों की पोल खोली.

India News
अगला लेख