Begin typing your search...

Aaj ki Taja Khabar: “पैसा आ रहा है, लेकिन जा कहां रहा है कोई नहीं जानता” - बंगाल में फंडिंग पर दिलीप घोष का ममता सरकार पर सीधा हमला

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 19 जनवरी 2026 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Aaj ki Taja Khabar: “पैसा आ रहा है, लेकिन जा कहां रहा है कोई नहीं जानता” - बंगाल में फंडिंग पर दिलीप घोष का ममता सरकार पर सीधा हमला
X
( Image Source:  @Osint613- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Jan 2026 9:00 AM IST


Live Updates

  • 19 Jan 2026 8:58 AM

    “यूक्रेनी पहचान मिटाई नहीं जा सकती, हम हार नहीं मानेंगे” - युद्ध के बीच भारत में यूक्रेन के राजदूत का बड़ा बयान

    यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत में यूक्रेन के राजदूत ओलेक्सांद्र पोलिश्चुक ने बेहद भावुक और दृढ़ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रूस के साथ चल रहे युद्ध के कारण यूक्रेन की स्थिति बेहद कठिन है, लेकिन इसके बावजूद यूक्रेनी जनता का हौसला और राष्ट्रीय पहचान अडिग बनी हुई है. राजदूत पोलिश्चुक ने कहा, “निस्संदेह युद्ध की वजह से यूक्रेन की स्थिति बहुत कठिन है, लेकिन यह संघर्ष इस बात का बड़ा प्रमाण है कि यूक्रेनी पहचान को कोई मिटा नहीं सकता. हम कभी हार नहीं मानेंगे, हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे.”

  • 19 Jan 2026 8:56 AM

    “पैसा आ रहा है, लेकिन जा कहां रहा है कोई नहीं जानता” - बंगाल में फंडिंग पर ममता सरकार पर दिलीप घोष का सीधा हमला

    पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता दिलीप घोष ने केंद्र सरकार की फंडिंग और राज्य में उसके इस्तेमाल को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला है. दिलीप घोष ने कहा कि मोदी सरकार ने बंगाल को जितना फंड दिया है, उतना किसी भी पिछली केंद्र सरकार ने नहीं दिया, लेकिन राज्य में पैसे के इस्तेमाल की कोई जवाबदेही नहीं है. दिलीप घोष ने कहा, “केंद्र से लगातार फंड आ रहा है, लेकिन कोई नहीं जानता कि वह पैसा जा कहां रहा है. खर्च कैसे हो रहा है, इसकी कोई अकाउंटेबिलिटी नहीं है. यही बंगाल की सबसे बड़ी समस्या है.”

  • 19 Jan 2026 8:22 AM

    अभिनेता गोविंदा बोले: परिवार को बनाया जा रहा है साजिश का शिकार, बच्चों की भलाई के लिए सिर्फ दुआ

    अभिनेता गोविंदा ने अपने परिवार और पत्नी के संबंध में कहा, "कभी-कभी परिवार किसी की सोची-समझी साजिश का शिकार बन जाता है और अलगाव सामने आता है... मुझे बताया गया कि ऐसी स्थिति में मेरे परिवार का इस्तेमाल होगा और मुझे समाज से कट दिया जाएगा... मेरी फिल्मों को मार्केट नहीं मिला, और मैं कई को छोड़ भी दिया... मेरी पत्नी इस बात को लेकर चिंतित थीं कि घर कैसे चलेगा... जब लोकप्रियता की सीमा पार हो जाती है, तो कई लोग परेशान हो जाते हैं, यहाँ तक कि अप्रत्याशित लोग भी... मैंने यह एक वरिष्ठ अभिनेता के साथ भी देखा... मैं केवल अपने बच्चों की भलाई के लिए दुआ करता हूँ."

    गोविंदा ने आगे कहा, "मैंने कृष्णा से भी कहा कि उन्हें मेरा अपमान करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है और इसलिए उन्हें मेरी प्रतिष्ठा का ध्यान रखना चाहिए... सुनीता इससे नाराज हो जाती थीं... मैं उस इंडस्ट्री को दागदार नहीं बनाना चाहता, जिसमें मैंने इतने साल काम किया, लेकिन सतर्कता बहुत जरूरी है... कुछ भ्रांतियाँ बनाई जा रही हैं... मैंने अभी शिव सेना में प्रवेश किया है, और ऐसी साजिशें शुरू हो गई हैं... मुझे कमजोर न समझा जाए, और लोग मेरे खिलाफ कुछ बोलने से पहले मेरे पुराने कामों के बारे में सोचें."

  • 19 Jan 2026 8:04 AM

    जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों के छिपे होने से मुठभेड़, 8 जवान घायल

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में सेना के 8 जवान घायल हुए हैं. घटना स्थल पर लगभग 30 मिनट तक गोलीबारी चली और दो दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी है. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

  • 19 Jan 2026 7:50 AM

    ऑक्सफैम ने भारतीय आरक्षण प्रणाली को बताया लोकतांत्रिक सशक्तिकरण का उदाहरण

    वैश्विक स्तर पर अरबपतियों द्वारा राजनीतिक परिदृश्य पर बढ़ते प्रभाव को रेखांकित करते हुए, अधिकार समूह ऑक्सफैम ने सोमवार को भारत की आरक्षण प्रणाली का हवाला दिया. संगठन ने इसे एक “प्रभावशाली” उदाहरण बताते हुए कहा कि किस तरह आम लोगों को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाया जा सकता है. ऑक्सफैम के मुताबिक, भारत की कोटा प्रणाली ने सत्ता के केंद्रीकरण को चुनौती दी है और समाज के वंचित वर्गों को प्रतिनिधित्व और निर्णय प्रक्रिया में भागीदारी का अवसर दिया है.

  • 19 Jan 2026 7:45 AM

    दिल्ली में शीतलहर का कहर, दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर घटी दृश्यता

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. शीतलहर की चपेट में आई दिल्ली में ठंड का असर साफ देखा जा रहा है. दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे से सामने आए दृश्यों में कम दृश्यता और सर्द हालात नजर आए, जहां कड़ाके की ठंड के बीच यात्रियों को सफर करना पड़ा.

  • 19 Jan 2026 7:42 AM

    उज्जैन में महाकाल के दर्शन: भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने की पूजा-अर्चना

    मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में भारतीय क्रिकेटर नीतीश कुमार रेड्डी ने दर्शन-पूजन किया. इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल के समक्ष मत्था टेककर आशीर्वाद लिया. दर्शन के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने कहा, “…मैंने महाकालेश्वर के दर्शन किए और मुझे लगता है कि हमें बहुत बड़ा आशीर्वाद मिला है.”

  • 19 Jan 2026 7:22 AM

    दिल्ली: 77वें गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारी, कर्तव्य पथ पर परेड का अभ्यास जारी

    राजधानी दिल्ली में गणतंत्र अपने सबसे बड़े राष्ट्रीय उत्सव के लिए तैयार है. कर्तव्य पथ से सामने आए दृश्यों में ठंडी सोमवार सुबह देशभक्ति की धुनों पर सधे कदमों से मार्च करते परेड दल नजर आए. अनुशासित टुकड़ियाँ, तालमेल और जोश के साथ अभ्यास करती दिखीं, जो 26 जनवरी की भव्य परेड की झलक पेश करता है. इस साल भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, जिसमें सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय गौरव का प्रदर्शन होगा.

  • 19 Jan 2026 7:15 AM

    ठंड की मार से दिल्ली बेहाल, घने कोहरे के चलते IGI एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित

    राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का प्रकोप जारी है. बढ़ती ठंड और घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. कोहरे की वजह से कुछ फ्लाइट्स में देरी दर्ज की गई, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्थिति पर नजर बनाए रखने और उड़ानों को सुरक्षित तरीके से संचालित करने की बात कही है.

  • 19 Jan 2026 7:06 AM

    स्पेन में हाई-स्पीड ट्रेनों की भीषण टक्कर, 21 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

    स्पेन के दक्षिणी इलाके में रविवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जब दो हाई-स्पीड ट्रेनें आमने-सामने टकरा गईं. कोर्दोबा प्रांत के एडामुज़ कस्बे के पास हुए इस हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 100 यात्री घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस और सरकारी प्रसारक RTVE के मुताबिक, कई घायलों की हालत गंभीर है. हादसा उस वक्त हुआ जब मलागा से मैड्रिड जा रही इर्यो ट्रेन पटरी से उतरकर दूसरी ट्रैक पर पहुंच गई और सामने से आ रही रेनफे की ट्रेन से टकरा गई.

India News
अगला लेख