क्या आपने देखा है IIM का हॉस्टल? आज नानी करवाएंगी आपको टूर; देखें Video
IIM इंदौर में पढ़ने वाली एक लड़की आर्या ने पहली बार अपनी नानी को हॉस्टल के कमरे का टूर करवाया. जिसने करोड़ों लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है. यह वीडियो देखकर काफी लोग खुश होते हैं, और अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए नजर आ रहे हैं.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर में पढ़ने वाली एक लड़की आर्य जैन मोदी की इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल अपने होस्टल रूम का टूर आर्य ने अपनी नानी को करवाया. इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपलोड किया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वहीं वायरल हो रहे वीडियो पर अब तक 2.9 मिलियन व्यूज और लाइक आ चुके हैं. साथ ही कई लोग अपना रिएक्शन देते हुए वीडियो पर कमेंट करते दिखाई दिए.
होस्टल प्रवेश विद नानी
आर्य ने इस वीडियो को होस्टल प्रवेश विद नानी टाइटल दिया है. वहीं वीडियो ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो क्लिप ने हजारों दिलों को छुआ. जब आर्य ने रूम का टूर करवाते हुए विजिट करवाया. शुरुआत में देखा गया कि आर्य की दादी अंदर घुसती हैं और उनके चेहरे पर एक्साइटमेंट और मुस्कान दिखाई देती हैं. वहीं आर्या ने भी इस रूम को पर्सनल टच दिया. इसमें कई तरह की फोटोज, कोलाज और वॉल हैंगिंग लगाई दिखाई दी. इसे लेकर उनकी दादी ने भी आर्य की खूब तारीफ की.
वीडियो की खूब हो रही तारीफ
इस वीडियो को अब तक 2.9 मिलियन व्यूज और कई लाक्स मिल चुके हैं. साथ ही कई लोगों ने कमेंट करके प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि इंटरनेट पर आज की सबसे बेहतरीन चीज है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक यह सपना जिसे मैं कभी पूरा नहीं कर सकता, मैं उम्मीद करता हूं कि वह जहां भी होंगी खुश होंगी. वहीं तीसरे यूजर ने उन्हें बधाई दी. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को क्यूटेस्ट वीडियो कहा है. कुछ ने नानी की तारीफ की कि कमरे में घुसने से पहले उन्होंने चप्पल को बाहर उतार दिया था. इसकी तारीफ भी हुई,तो कुछ ने उनके स्वस्थ्य रहने की कामना की. हालांकि इस वीडियो को देख कुछ लोग भावुक भी हुए और अपनी नानी के साथ बिताए हुए पलों को याद करने लगे.