Begin typing your search...

अगर आरोप सही तो... Mahindra कंपनी का ये कर्मचारी महिला सांसद को देता है रेप और हत्या धमकी

सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें दावा किया गया है कि महिंद्रा कंपनी का एक कर्मचारी महिला सांसद को जान से मारने और रेप की धमकी दे रहा है. मामला जैसे ही सार्वजनिक हुआ, राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.

अगर आरोप सही तो... Mahindra कंपनी का ये कर्मचारी महिला सांसद को देता है रेप और हत्या धमकी
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Aug 2025 12:18 AM IST

महिंद्रा ग्रुप ने अपनी नासिक शाखा के कर्मचारी द्वारा बीजू जनता दल (BJD) की सांसद सुलता देव के खिलाफ फेसबुक पर किए गए अशोभनीय और धमकी भरे पोस्ट पर गहरी नाराजगी जताई है. कंपनी ने साफ किया है कि किसी भी प्रकार के अनुचित व्यवहार या धमकियों को वह बर्दाश्त नहीं करेगी. कंपनी ने कहा कि आरोप सत्य पाए जाने पर आचार संहिता के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इस घटना ने राजनीतिक और सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. बीजेडी सांसद सुलता देव ने इस मामले को सार्वजनिक करते हुए कानून एजेंसियों से स्वतः संज्ञान लेने की मांग की है. महिंद्रा ग्रुप ने भी मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी है और पारदर्शी जांच का आश्वासन दिया है.

महिंद्रा ग्रुप की प्रतिक्रिया

महिंद्रा ग्रुप ने अपने आधिकारिक एक्स (Twitter) अकाउंट पर बयान जारी किया कि कंपनी ने हमेशा मानव गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और सम्मानपूर्ण वातावरण बनाए रखने में विश्वास किया है. इन सिद्धांतों के उल्लंघन की कोई गुंजाइश नहीं है. कंपनी ने कहा कि वह अपने कर्मचारियों के व्यवहार में उच्च नैतिक मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी उल्लंघन की स्थिति में उचित कार्रवाई करेगी.

सुलता देव ने क्या कहा?

सुलता देव ने अपने एक्स पोस्ट में स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें ओडिया और अंग्रेजी में उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां दिखाई गईं. उन्होंने लिखा कि महिंद्रा कंपनी का कर्मचारी और बीजेपी कार्यकर्ता खुलेआम एक महिला सांसद को बलात्कार और हत्या की धमकी दे रहा है. अगर यही स्थिति है तो कल्पना करें कि ओडिशा की वंचित महिलाओं के साथ क्या होता होगा! सुलता देव ने समाज के सभी वर्गों से सम्मान और मर्यादा बनाए रखने की अपील की और न्याय सुनिश्चित करने के लिए कानून एजेंसियों से कार्रवाई की मांग की.

जांच और कार्रवाई

महिंद्रा ग्रुप ने कहा कि मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी गई है. अगर आरोप सत्य पाए गए तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. कंपनी ने यह भी कहा कि वह इस मामले में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करेगी ताकि सच्चाई सामने आए और उचित कदम उठाए जा सकें.

India News
अगला लेख