'अल्लाह ने चाहा तो मुसलमान होंगे बहुमत में', ममता के मंत्री फिरहाद हकीम के बयान पर बवाल, क्या बोली BJP?
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम के एक बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है. उन्होंने कहा था कि "अल्लाह ने चाहा तो जल्द ही मुसलमान बहुमत में होंगे." यह बयान उन्होंने शुक्रवार को एक अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आयोजित कार्यक्रम में दिया था.

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम के एक बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है. उन्होंने कहा था कि "अल्लाह ने चाहा तो जल्द ही मुसलमान बहुमत में होंगे." यह बयान उन्होंने शुक्रवार को एक अल्पसंख्यक छात्रों के लिए आयोजित कार्यक्रम में दिया था. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय को इस स्थिति में लाने की आवश्यकता पर जोर दिया, जहां उनकी आवाज़ स्वतः सुनी जाए और उनके विकास तथा न्याय की मांगें पूरी की जाएं। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है.
दरअसल, पश्चिम बंगाल के नगर निगम मामलों और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने यह बात अल्पसंख्यत छात्रों के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में कही है. माइनॉरिटी छात्रों को संबोधित करते हुए हकीम ने कहा पश्चिम बंगाल में हम मुसलमान 33 प्रतिशत और पूरे देश में 17 प्रतिशत हैं. हम संख्या के हिजाब से अल्पसंख्यक हो सकते हैं लेकिन अल्लाह की रहमत से हम सशक्त हो सकते हैं.
फिरहाद हकीम के बयान ने मचाया विवाद
फिरहाद हकीम ने कहा कि हम इतने सशक्त हो सकते हैं कि हमें न्याय के लिए मोमबत्ती जलाने के जरूरत नहीं पड़ेगी. हम ऐसी स्थिति में होंगे. जहां न्याय के लिए हमारी आवाज सुनी जाएगी. हमें माइनॉरिटी कहा जाता है लेकिन हम खुद के बारे में ऐसा नहीं सोचते हैं अगर अल्लाह की रहमत और तालीम हमारे साथ है तो हम दिन हम मेजोरिटी में भी ज्यादा मेजोरिटी में हो जाएंगे.