टिकट हो गया कंफर्म लेकिन बदलना चाहते हैं नाम और तारीख? जान लीजिए रेलवे का ये नियम
ट्रेन में रोजाना हजारों से भी अधिक संख्या में लोग सफर करते हैं. इस दौरान कई बार नाम, तारीख में बदलाव करना पड़ने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में रेलवे यात्रियों के लिए नया नियम लेकर के आई है. जिसके तहत आप सफर से पहले नाम और तारीख में बदलाव कर सकते हैं. कैसे? आइए जानते हैं.

एक शहर से दूसरे शहर सफर करना हो ट्रेन का सफर सुगम और सुहाना लगता है. लेकिन कई बार सफर करने के दौरान यात्रा में चेंज करना पड़ जाता है. इसमें समय में बदलाव और भी कई चीजों को बदलने की जरूरत पढ़ती है. किसी भी कंफर्म टिकट पर बदलाव करने के लिए इंडियन रेलवे के कुछ रूल्स होते हैं. फिर चाहे आप टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं या फिर स्टेशन पर जाकर उसे बुक करें.
अगर आप अपनी टिकट में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जिसकी जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस जानकारी के साथ आप आसानी से अपनी टिकट में बदलाव कर पाएंगे.
कंफर्म टिकट में कैसे नाम करवाएं चेंज
इंडियन रेलवे यात्रियों को कंफर्म टिकट में नाम बदलने की इजाजत देता है. या फिर आप अपनी टिकट किसी दूसरे व्यक्ति को दे सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा. हालांकि ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए सुविधाएं अलग हैं. इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स का होना जरूरी है. ऑनलाइन बुक टिकट में नाम बदलने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट या फिर ऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद आपको My ट्रांसैक्शन या फिर My बुकिंग्स वाले सेक्शन को सिलेक्ट करना होगा.
आप जिस टिकट पर नाम बदलना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कीजिए. यात्री का नाम बदलें या फिर आप इस टिकट को दूसरे यात्री को ट्रांसफर करने का भी ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं. दूसरे यात्री का नाम और उम्र की जानकारी दीजिए. जरूरी फीस का भुगतान कीजिए. चेंजेस को कंफर्म करके नए ई-टिकट को डाउनलोड कर लीजिए.
ऑफलाइन टिकट में कैसे होगा बदलाव?
ऑफलाइन टिकट में बदलाव करना सरल है. इसके लिए आपको अपने पास के रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर जाना होगा. वहां से नेम चेंज करने का फॉर्म लीजिए और उसमें पूछी गई जरूरी जानकारी जैसे नाम, उम्र, एड्रेस की जानकारी भरनी होगी. आईडी प्रूफ दिखाएं और नए यात्री की पहचान आईडी भी दिखानी होगी. जरूरी शुल्क का भुग्तान कीजिए और इस तरह नए टिकट को काउंटर से ले सकते हैं. ध्यान रहे आप नाम में बदलाव केवल एक बार ही कर सकते हैं साथ ही यात्रा की शुरुआत होने के 24 घंटे पहले ही किसी भी टिकट पर ये बदलाव हो सकता है.
तारीख में कैसे करें बदलाव?
कई बार ऐसा होता है यात्रियों को सफर करने की तारीख में बदलाव करने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में आप भी ऐसा बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए भी कुछ शर्तों का पालन करना होगा. यह सुविधा भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड्स में उपलब्ध होगी लेकिन दोनों की प्रोसेस थोड़ा अलग है. अगर आपने ऑफलाइन की गई बुक टिकट में बदलाव करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन ऑफिस यात्रा के 48 घंटे पहले पहुंचना होगा. ऑफिस में आप अपनी ओरिजनल टिकट दीजिए नई तारीख को पुरानी के साथ बदलाव कीजिए. इसके बाद टिकट की उपलब्धता को आपको सिलेक्ट करना होगा.
ऑनलाइन ऐस कर पाएंगे चेंज
ऑनलाइन टिकट चेंज के लिए आपको ऐप या फिर IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा. My ट्रांसैक्शन या फिर My बुकिंग्स वाले सेक्शन पर जाएं. जिस टिकट में बदलाव करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कीजिए और नई तारीख को सिलेक्ट कीजिए. इसके बाद नई तारीख देखिए कि जहां आप यात्रा करना चाहते हैं तो उस दौरान कौन सी ट्रेन उपलब्ध है. सीट उपलब्ध होने पर जरूरी फीस भरें. साथ ही अब नई टिकट को ऑनलाइन डाउनलोड कर लीजिए.