Begin typing your search...

बसों में सफर करने का नहीं लगेगा किराया? किसानों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का फैसला; शराब-गुटके पर कही ये बात

हिमाचल प्रदेश की सरकार ने किसानों के लिए बड़ा एलान करते हुए बसों में दूध और सब्जियां लेकर जाने के लिए किराया माफ करने का फैसला किया है. इसी के साथ सरकार ने बसों से तंबाकू, शराब और गुटका के विज्ञापन को हटाने के भी निर्देश जारी किए हैं.

बसों में सफर करने का नहीं लगेगा किराया? किसानों के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार का फैसला; शराब-गुटके पर कही ये बात
X
( Image Source:  Freepik/ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 27 Nov 2024 9:37 AM IST

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बसों में लगने वाले गुटखा और शराब तंबाकू की ऐड को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इसी कड़ी में राज्य के उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री मुकेश अग्नीहोत्री ने मंगलवार को एलान करते हुए ऐसे विज्ञापनों को हटाने का निर्णय लिया है. इस निर्णय को हालही में हुई हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRTC) की बैठक में लिया गया है.

बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी लगभग 1,000 पुरानी बसों को बदलकर अपने बेड़े को आधुनिक बनाने की योजना बना रहा है.

सरकार बना रही नई योजना

उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना के तहत अपनी पुरानी हजारों बसों को बदलकर नई बसे लाने की तैयारी कर रही है. इनमें 327 इलेक्ट्रिक बसें, 250 छोटी बसें और 100 मिनी टेम्पो बस शामिलल होने वाली हैं. इस दौरान डिप्टी सीएम ने 24 वोल्वो बसों के टेंडर की बात रही और कहा कि बसों के टेंडर एक ही बोली लगाने वाले के कारण खारिज कर दिए गए हैं और नए विज्ञापन जारी किए जाएंगे.

क्यों लिया सरकार ने ऐसा फैसला

बसों से ऐसे विज्ञापन को हटाने के फैसले पर डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने कहा कि इस निर्णय को नशीली दवाओं की लत को रोकने और एक स्वस्थ समाज को बढ़ावा देने को लेकर सरकार ने ऐसा कदम उठाया है. यह सरकार के एक बड़े प्रयास का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि बदलावों का उद्देश्य पब्लिक कल्याण को प्राथमिकता देना, सेवाओं में सुधार करना और राज्य के परिवहन बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है.

किसानों को बड़ी राहत

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस कदम के जरिए सरकार ग्रामीणों की अर्थव्यवस्था को समर्थन देने और कृषि क्षेत्र को ऊपर उठाने के लिए लिया गया है. अग्निहोत्री ने कहा, "एचआरटीसी जन कल्याण के लिए समर्पित है. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी उपज को बाजारों में लाने में मद करने के लिए इस छूट को शुरू किया है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

बसों में मुफ्त कर पाएंगे सफर किसान

उपमुख्यमंत्री अग्नीहोत्री ने किसानों को बड़ी राहत दी और प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि HRTC ने बड़ा फैसला लिया है कि यदि कोई बसों में सामान के साथ नहीं जा रहा है, तो उससे बस का किराया लिया जाएगा. लेकिन यदि कोई सामान जैसे दूध और सब्जियां लेकर ढोकर बस में सवार कर रहा है तो किराये में उसको छूट दी जाएगी.

India News
अगला लेख