Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर समेत 10 राज्यों में भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना, अगले 72 घंटे तक IMD का अलर्ट जारी

देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले 48 से 72 घंटों में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और राजस्थान में भारी बारिश, बर्फबारी, तेज हवाएं और ओले गिरने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर समेत 10 राज्यों में भारी बारिश-बर्फबारी की संभावना, अगले 72 घंटे तक IMD का अलर्ट जारी
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Jan 2026 8:02 AM IST

देशभर में मौसम अब एक बार फिर से तेजी से बदल रहा है. पहाड़ों की चोटियों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है, तो मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ अच्छी खासी बारिश हो रही है. लोग ठंड से राहत महसूस कर रहे हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने लगा था, लेकिन अब मौसम ने फिर से सर्दी का असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले 48 से 72 घंटों में यानी आने वाले 2-3 दिनों में 10 राज्यों में भारी बारिश, तेज बर्फबारी, तेज हवाएं और कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना है.

ये राज्य हैं - उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और राजस्थान।इस बदलाव की वजह एक नया पश्चिमी विक्षोभ है, जो जनवरी के अंत में सक्रिय हो रहा है। यह विक्षोभ 31 जनवरी से 2 फरवरी तक खास तौर पर पश्चिमी हिमालयी इलाकों (जैसे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) को प्रभावित करेगा. इन इलाकों में 1 फरवरी को गरज-चमक के साथ अच्छी बर्फबारी हो सकती है. मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ जगहों पर बिजली भी कड़कने की आशंका है.

दिल्ली में कैसा रहेगा?

राजधानी दिल्ली में मौसम अब ठंडा और नम हो गया है. कल रात और आज सुबह बारिश होने से ठंड में इजाफा हुआ है. आज पूरे दिन बादल छाए रहेंगे, हल्की धुंध या कोहरा भी दिख सकता है, खासकर सुबह और शाम के समय. अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो सामान्य से थोड़ा कम है. हवाएं 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. रात में तापमान और नीचे जाएगा, जिससे ठंड ज्यादा महसूस होगी. आने वाले दिनों में 31 जनवरी से फिर बारिश की संभावना है, लेकिन आज मौसम ज्यादातर सूखा लेकिन ठंडा रहेगा.

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों में कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे ठंड वापस लौट आई है. आज और अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं. कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। दिन का तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा, जबकि रात का पारा 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है. जनवरी के आखिरी हफ्ते में मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, लेकिन सर्दी अब और तेज हो गई है.

उत्तराखंड में मौसम की स्थिति

उत्तराखंड में पिछले दिनों अच्छी बर्फबारी हुई है, खासकर ऊंचे इलाकों में. मैदानी क्षेत्रों में बारिश से ठंड लौट आई है। आज और कल (29-30 जनवरी) मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा, यानी ज्यादा बारिश या बर्फबारी नहीं होगी. लेकिन शनिवार (1 फरवरी) से फिर मौसम बदलेगा और पश्चिमी विक्षोभ के कारण पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानों में बारिश हो सकती है. जनवरी में लंबे समय तक बारिश न होने से तापमान बढ़ गया था और दिन में हल्की गर्मी लग रही थी, लेकिन अब ठंड से राहत मिल रही है.

राजस्थान का मौसम

राजस्थान में भी पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है. कुछ इलाकों में ओले भी गिरे और घना कोहरा छाया रहा. अभी ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा, तेज उत्तरी हवाएं चलेंगी जिससे तापमान और गिरेगा. लेकिन 31 जनवरी और 1 फरवरी को उत्तरी और पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश की संभावना है.

कश्मीर घाटी में आज का हाल

कश्मीर में भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे दूसरे दिन भी बंद है. अधिकारी इसे खोलने की कोशिश कर रहे हैं. रात का तापमान कई जगहों पर जमाव बिंदु से नीचे चला गया है. सिर्फ श्रीनगर (0.1 डिग्री) और बारामूला (0.4 डिग्री) में तापमान शून्य से ऊपर रहा. आज कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी या बारिश हो सकती है. 31 जनवरी तक मौसम बादलों से भरा रहेगा लेकिन ज्यादातर शुष्क रहेगा.

मौसम
अगला लेख