कर्नाटक में चालू करते ही फटा हेयर ड्रायर, पूर्व सैनिक की पत्नी को गंवाने पड़े दोनों हाथ
यह हेयर ड्रायर वाला पार्सल डीटीडीसी कूरियर से आया था. पार्सल पर शशिकला नाम की महिला का नाम और मोबाइल नंबर लिखा था, जो खुद भी एक दिवंगत पूर्व सैनिक की पत्नी हैं. जब कूरियर डिलीवरी के लिए शशिकला से संपर्क किया गया, तो वह शहर से बाहर थीं. उन्होंने बसम्मा से पार्सल लेने और चेक करने को कहा था.

कहा जाता है कि इलेक्ट्रिक उपकरण को संभाल कर इस्तेमाल करना चाहिए, नहीं तो खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के बागलकोट जिले से आया है. यहां एक हेयर ड्रायर में विस्फोट हो गया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
इस हादसे में बसम्मा के दोनों हाथ कट गए और उनकी उंगलियां भी टूट गईं. विस्फोट से घर में खून फैल गया. बसम्मा के दिवंगत पति पापन्ना जो पूर्व सैनिक थे उनकी भी 2017 में जम्मू-कश्मीर में शॉर्ट सर्किट के कारण मौत हो गई थी.
कूरियर से आया था पार्सल
जानकारी के अनुसार, यह हेयर ड्रायर वाला पार्सल डीटीडीसी कूरियर से आया था. पार्सल पर शशिकला नाम की महिला का नाम और मोबाइल नंबर लिखा था, जो खुद भी एक दिवंगत पूर्व सैनिक की पत्नी हैं. जब कूरियर डिलीवरी के लिए शशिकला से संपर्क किया गया, तो वह शहर से बाहर थीं. उन्होंने बसम्मा से पार्सल लेने और चेक करने को कहा था. बसम्मा ने पार्सल लिया और खोला तो इसमें हेयर ड्रायर मिला. पड़ोसी के कहने पर जब उन्होंने इसे चालू किया तो यह जोरदार धमाके के साथ फट गया.
पुलिस कर रही जांच
इस धमाके में गंभीर रूप से घायल बसम्मा को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले की जानकारी इल्कल पुलिस को दी गई और शिकायत दर्ज की गई. बागलकोट के एसपी अमरनाथ रेड्डी ने बताया कि पुलिस यह जांच कर रही है कि पार्सल किसने भेजा, भुगतान किसने किया और हेयर ड्रायर यहां तक कैसे पहुंचा. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हेयर ड्रायर विशाखापत्तनम में बना था और बागलकोट से भेजा गया था. घटना के पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए पुलिस गहराई से जांच कर रही है.
चीन में बना था हेयर ड्रायर
बागलकोट एसपी अमरनाथ रेड्डी ने कहा कि इस घटना को लेकर हमने इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर से भी राय मांगी है. उन्होंने बताया कि डिवाइस का उपयोग करते समय नियमों का पालन नहीं किया गया था और वोल्टेज आवश्यकता से कम थी. हम जांच कर रहे हैं कि क्या कोई गड़बड़ी थी. बता दें, वह चीन में बना केमी हेयर ड्रायर है.