रिश्तों का गला घोंट रही रील बनाने की सनक, 50% मामलों में तलाक की वजह बनी मोबाइल की लत
सोशल मीडिया के लिए लोग इन दिनों पागल हो गए हैं. हर कोई चाहता हैं कि वह रील बनाए और फेमस हो जाए. लेकिन ये सोशल मीडिया और मोबाइल फोन की लत के बहुत से घरों में कलेश का कारण बन गया है. जिसकी वजह से तलाक हो रहे हैं. अभी तक अहमदाबाद के फैमिली कोर्ट में 4500 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया का क्रेज लोगों में बहुत ज्यादा देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया और मोबाइल फोन अब लोगों से बात करने का जरिया नहीं, बल्कि घरों में कलेश होने का जरिया बन रहा है. यह घरों में अब कलेश होने का आधार बन कर उभर रहा है. जीवन की वास्तविकता पर दुनियादारी भारी पड़ रही है. गुजरात के अहमदाबाद में इस साल में फैमिली कोर्ट व समाजजन पंचों तक पहुंचे हुए मामलों ने बताएं गए फैक्ट्स की पुष्टि की है. आपको बतां दें इस साल केवल अहमदाबाद के फैमिली कोर्ट में 4500 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं. जिनमें 70 % तलाक के लिए हैं. तलाक होने की 50% मामलों में झगड़े की वजह ज्याा मोबाइल का उपयोग, फोन की लत, सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना और रील्स के लिए वीडियो बनाना है. साथ ही लव मैरिज और घर से अलग रहने की वजह से भी तलाक हो रहे हैं.
फैमिली कोर्ट बार एसोसिएशन अहमदाबाद के हेड हरनीश राव का कहना हैं कि पति-पत्नी के बीच लगाओं जैसा कुछ नहीं बचा है, छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता है.दोनों लोगों के बीच बात को बर्दाश्त करने की सहनशक्ति खत्म हो गई है. इन सभी के चलते लोग शादी को खत्म करने, तलाक की बात तक पहुंच रहे हैं.
यू-ट्यूब चैनल बना तलाक की वजह
हाल का एक केस हैं जिसमें फैमिली कोर्ट ने बताया कि पत्नी का यू-ट्यूब चैनल है, जिसके लिए वह रोजाना वीडियो बनाती थी. वह पूरा दिन अपना बस इस एक काम में निकाल देती थी. उसे वीडियो बनाने की एक बहुत बुरी लत पड़ गई थी. पत्नी को परिवार वालों ने बहुत समझाया की वह वीडियो न बनाएं लेकिन वह नहीं समझी. जिसके बाद मामला अब फैमिली कोर्ट तक चला गया और वहां तलाक के लिए गुहार लगाई है.
चैटिंग करने में बिजी रहती पत्नी, कोर्ट के जरिए मांगा तलाक
इसके बाद एडवोकेट अयाज शेख ने व्यथा के साथ आए एक युवक का किस्सा साझा किया. युवक की पत्नी दो से ज्यादा युवकों के साथ चैटिंग करती थी और दिन भर बात करती रहती थी. पता चलने पर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरु हो गए. रोजाना हो रहे कलेश के बाद पति ने आखिरी में फैमिली कोर्ट की शरण ली-जहां से तलाक मंजूर हो गया.