दूल्हे ने चोली के पीछे गाने पर लगाया ठुमका तो ससुर जी ने कर दिया खेला, पोस्ट Viral
एक शादी समारोह में दुल्हन के पिता सिर्फ इल बात पर शादी कैंसल कर दी क्योंकी दूल्हे ने चोली के पीछे क्या है गाने पर डांस कर लिया था. मामला सोशल मीडिया पर सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. लोग जमकर पोस्ट पर अपने रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं.

फर्ज कीजिए आपकी शादी हो और आप शादी में नाच रहे हैं. लेकिन आप जिस गाने पर नाच रहे हैं उसपर किसी को आपत्ति हो तो कैसा होगा? ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक दूल्हे की शादी इसलिए टूट गई क्योंकी उसने अपने दोस्तों के कहने पर एक गाना चोली के पीछे क्या है पर डांस कर दिया. लेकिन दूल्हे का ये डांस दुल्हन के पिता को पसंद नहीं आया और शादी तोड़ दी.
सुनकर हैरानी होगी लेकिन ऐसा सच में हुआ है. दरअसल दूल्हे के दोस्तों ने दूल्हे को डांस करने के लिए कहा. जब अपने दोस्तों को मस्ती में देखा तो दूल्हा भी उनके रंग में रंग गया और नांचने लगा. लेकिन उसे ऐसा करना भारी पड़ा. इसिलए क्योंकी दुल्हन के पिता को उसका ये डांस पसंद नहीं आया उन्हें ये काफी अपमानजनक लगा. इस कारण उन्होंने शादी तोड़ने का एलान कर दिया.
लाख की समझाने की कोशिश न माने पिता
जिस समय दुल्हन के पिता ने शादी तोड़ने का एलान किया उस समय दुल्हे के परिजनों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने एक नहीं मानी. यहां तक उनकी खुद की बेटी भी रोती रही लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ और शादी टूट गई. मामला सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसके बाद इसकी खूब चर्चा हो रही है.
लोगों ने लिए खूब मजे
सोशल मीडिया पर एक अकाउंट से जरिए इस बात की जानकारी सभी को दी गई. जब पता चला तो लोगों ने खूब मजे लिए. देखा गया कि एक न्यूजपेपर कटिंग थी जिसमें लिखा था कि मनोरंजन सभी को अच्छा लगता है. अब तक पोस्ट को लाखों में व्यूज और लाइक्स भी मिल चुके हैं.यहां तक की लोग कमेंट कर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
इस मामले को सुनने के बाद किसी ने दुल्हे को कहा कि दोस्तों के चक्कर में दूल्हा बर्बाद हो गया. हालांकि एक यूजर ने दूल्हे को ग्रूम ऑफ द ईयर करार कर दिया. भले ही पोस्ट पर लोग मजे ले रहे हैं. लेकिन शादी करने के बाद से दोनों परिवारों को बड़ा झटका लगा है. दूल्हा कई बार कहता रह गया कि ये सिर्फ मजाक था. लेकिन दुल्हन के पिता नहीं माने.