कंबल और जैकेट निकाल लीजिए, दिल्ली की रातें होंगी सर्द, उत्तराखंड में शुरू हुई बर्फबारी
उत्तर प्रदेश में भी अब मॉनसून धीरे-धीरे विदा लेने की ओर है और ठंड दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है. बीते कुछ दिनों की भारी बारिश के बाद प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह और रात के समय हल्की सिहरन महसूस होने लगी है.

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अब धीरे-धीरे ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम का मिज़ाज बदलने लगा है और अब वो समय आ गया है जब लोगों को रात में कंबल, स्वेटर और जैकेट निकालने की ज़रूरत पड़ने लगेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज से ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो जाएंगी. मौसम विभाग का कहना है कि अब पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली-एनसीआर के तापमान को नीचे ला देंगी.
रात के समय तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जाने की संभावना है. इसका मतलब है कि अब रात में एसी या कूलर चलाना मुश्किल होगा और हल्की रजाई या कंबल की ज़रूरत महसूस होने लगेगी. शाम के वक्त ही ठंडक का एहसास होने लगेगा, खासतौर पर खुले इलाकों में. हालांकि दिन में फिलहाल मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी. दिन का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
यूपी में ठंड ने दी दस्तक, मॉनसून विदा लेने की तैयारी
उत्तर प्रदेश में भी अब मॉनसून धीरे-धीरे विदा लेने की ओर है और ठंड दरवाजे पर दस्तक दे चुकी है. बीते कुछ दिनों की भारी बारिश के बाद प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सुबह और रात के समय हल्की सिहरन महसूस होने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंडक और बढ़ेगी. हालांकि दिन का अधिकतम तापमान अगले पांच दिनों तक लगभग स्थिर रहेगा. वहीं गुरुवार (9 अक्टूबर) को वाराणसी, कानपुर, आगरा, अयोध्या, झांसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, रायबरेली, अमेठी, कुशीनगर, रामपुर और बरेली में मौसम साफ रहने की संभावना है. इन जगहों पर धूप तो निकलेगी, लेकिन उसकी तपिश अब पहले जैसी गर्मी नहीं देगी.
बिहार में भी मौसम बदलने लगा
बिहार में भी मौसम का रुख अब बदलने लगा है. मॉनसून लगभग विदा ले चुका है और बारिश की गतिविधियां बहुत कम हो गई हैं. हालांकि बुधवार को पटना के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी. फिलहाल तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि 10 अक्टूबर से तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. सुबह के समय लोगों को हल्की सिहरन महसूस हो रही है, जो आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है. आईएमडी ने संकेत दिए हैं कि आज बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. दिलचस्प बात यह है कि इस साल अक्टूबर में 21 नदियां उफान पर हैं, जो पिछले डेढ़ दशक में पहली बार देखने को मिल रहा है.
उत्तराखंड में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
उत्तराखंड में तो सर्दी ने पहले ही कदम रख दिए हैं. यहां पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी भागों तक लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. अक्टूबर के पहले हफ्ते में हुई भारी बारिश की वजह से ऊंचे इलाकों में अच्छी बर्फबारी दर्ज की गई है. हालांकि इस बारिश से किसानों को नुकसान भी हुआ है, धान और दलहनी फसलों को काफ़ी हानि पहुंची है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार 33.9 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 172% अधिक है. इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना बताया जा रहा है.