'100 दिनों में 12 नए इंडस्ट्रियल सिटी', PM Modi का मास्टरप्लान, रिन्यूएबल एनर्जी का बादशाह बनेगा भारत
पीएम मोदी ने राजधानी गांधीनगर में चौथे ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 140 करोड़ लोगों को भरोसा है कि उनकी आकांक्षाओं को पिछले 10 सालों में जो पंख लगे हैं, वो तीसरे टर्म में नई उड़ान भरेंगे.

PM Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर गए हुए हैं. सोमवार को पीएम मोदी ने राजधानी गांधीनगर में चौथे ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ ही भारत के विकास के लिए प्लान की बात की. आगे हम 10 बिंदू में प्रधानमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें जानेंगे.
1. पीएम मोदी ने कहा, भारत की जनता ने 60 वर्षों बाद लगातार किसी सरकार को तीसरा टर्म दिया है. 140 करोड़ लोगों को भरोसा है कि उनकी आकांक्षाओं को पिछले 10 सालों में जो पंख लगे हैं, वो तीसरे टर्म में नई उड़ान भरेंगे.
2. प्रधानमंत्री ने भारत में हुए विकास पर बात की. उन्होंने कहा, बीते 100 दिनों में भारत में 12 नए इंडस्ट्रियल सिटी बनाई गई. साथ ही 15 से अधिक नई मेड इन इंडिया सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन लॉन्च की गई.
3. उन्होंने कहा, 140 करोड़ भारतीय भारत को तेजी से टॉप-3 इकोनॉमिक में पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं.
4. पीएम मोदी ने कहा कि, भारत में हम सात करोड़ घर बना रहे हैं. सरकार के पिछले दो टर्म में हम इसमें से 400 मिलियन यानी 4 करोड़ घर बना चुके हैं और तीसरे टर्म में हमारी सरकार ने 3 करोड़ नए घर बनाने का काम शुरू भी कर दिया है.
5. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, आज भारतीयों को ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को लगता है कि भारत 21st Century की Best Bet है.
6. प्रधानमंत्री ने कहा कि, हमारे लिए Green Future, Net Zero, ये कोई Fancy Words नहीं हैं. ये भारत की जरूरत है, ये भारत का commitment है, भारत की हर राज्य सरकार का commitment है.
7. पीएम मोदी ने इस दौरान लोगों से मां के नाम पेड़ लगाओं योजना के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि , देश में लोग अपनी मां के नाम पर पेड़ लगा रहे हैं. मैं चाहता हूं आप सभी इस अभियान से जुड़े.
8. उन्होंने कहा, भारत की कोशिश मेड इन इंडिया के तहत विकास करने की है. हम इस मुहिम का लगातार विस्तार करेंगे.
9. पीएम मोदी ने कहा, हम हरित परिवर्तन को जन आंदोलन में बदल रहे हैं. हमारी सरकार सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना इस दिशा में एक बड़ी पहल है.
10. पीएम मोदी ने कहा, आज यह कार्यक्रम में जो हमने एक-दूसरे से सीखा है वो मानवता की भलाई में काम आएगा.