Begin typing your search...

देशभर में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई राज्यों में अलर्ट जारी; दिल्ली-एनसीआर में हल्की राहत

दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश देखने को मिली है. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.

देशभर में मूसलधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई राज्यों में अलर्ट जारी; दिल्ली-एनसीआर में हल्की राहत
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 5 Aug 2025 6:32 AM

इन दिनों पूरे देश में मॉनसून की बारिश ज़ोरों पर है. लगातार हो रही तेज बारिश के चलते कई राज्यों में हालात काफी बिगड़ गए हैं. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक भारी बारिश की वजह से बाढ़, जलभराव और भूस्खलन जैसी परेशानियां सामने आ रही हैं. रक्षाबंधन जैसे खास त्यौहार के मौके पर भी मौसम की ये मार लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. प्रयागराज की सड़कों, घरों और घाटों पर पानी भर गया है. गंगा और यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण शहर के कई इलाके पानी में डूब गए हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पहाड़ दरक रहे हैं, कई सड़कें टूट गई हैं और जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से कट गया है.

दक्षिण भारत में भी आफ़त की बारिश

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश का दौर जारी है. केरल और कर्नाटक के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, यानी बहुत भारी बारिश की आशंका है. 5 और 6 अगस्त को इन राज्यों में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रीय विस्तार और भी बढ़ेगा. केरल के कुछ इलाकों में बेहद भारी बारिश (extremely heavy rainfall) की चेतावनी दी गई है. यह मौसमी गतिविधियां धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर बढ़ेंगी और 7-8 अगस्त तक दक्षिण आंध्र प्रदेश तक पहुंच सकती हैं. 9 अगस्त के बाद से पूरे दक्षिण भारत में मौसम में धीरे-धीरे सुधार आने लगेगा. बारिश की रफ्तार कम होगी और मौसम थोड़ा साफ होने लगेगा, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

दिल्ली-एनसीआर में हल्की राहत

दिल्ली और एनसीआर के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश देखने को मिली है. हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. 5 अगस्त की शाम और रात में भी हल्की मौसम गतिविधि (बदली और बूंदाबांदी) देखने को मिल सकती है. दिल्ली के पश्चिमी हिस्सों, जैसे पालम और गुरुग्राम, में तेज बारिश या आंधी की संभावना ज़्यादा है. 8 से 10 अगस्त के बीच मौसम फिर से सक्रिय हो सकता है और तेज बारिश की वापसी हो सकती है, जो अगले सप्ताह तक जारी रह सकती है. अच्छी बात यह है कि बारिश की वजह से दिल्ली का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.

अगले 24 घंटे किन राज्यों में का हाल?

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 24 घंटों में इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका है- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय. इसके अलावा, इन राज्यों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है- दिल्ली, बिहार, पूर्वोत्तर भारत और तमिलनाडु, लक्षद्वीप.

मौसम
अगला लेख