Begin typing your search...

पहले से कितनी अलग है आयुष्मान भारत योजना? डिटेल में पढ़ें सब कुछ

Ayushman Bharat Health Scheme: भारत में रहने वाले 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को ये फिक्र करने की जरूरत नहीं है कि बीमार पड़े तो इलाज कैसे होगा? अगर आपके पास जमा पूंजी नहीं भी है तो भी आपको अच्छे अस्पताल में इजाल मिलेगा और भी एकदम मुफ्त में तो आइए जानते हैं विस्तार से सब कुछ.

पहले से कितनी अलग है आयुष्मान भारत योजना? डिटेल में पढ़ें सब कुछ
X
Ayushman Bharat Health Scheme
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 12 Sept 2024 12:20 PM IST

Ayushman Bharat Health Scheme: मोदी सरकार की ओर से बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया गया है. देश में अब तक 70 साल से अधिक आयु वाले दादा- दादी को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में इस योजना का लाफ ले सकेंगे. आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम में अब 70 प्लस आयु ग्रुप की भी एंट्री हो गई है. इसे बुजुर्गों के लिए मोदी सरकार का बड़ा तोहफा माना जा रहा है.

आयुष्मान योजना पर क्या बोले अश्विनी वैष्णव?

कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिबद्धता जताई थी कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कवरेज दिया जाएगा. ऐसे कई परिवार हैं जो पहले से ही कवर हैं और उनमें वरिष्ठ नागरिक हैं. ऐसे परिवारों में अतिरिक्त कवरेज, टॉप-अप कवरेज 5 लाख रुपये होगा'.



पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही ये बात

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'हम प्रत्येक भारतीय के लिए सुलभ, किफायती और उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस संदर्भ में, कैबिनेट ने आज 70 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत PM-JAY के दायरे को और विस्तारित करने का निर्णय लिया है. यह योजना 6 करोड़ नागरिकों को सम्मान, देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करेगी!'



आयुष्मान योजना में कितना हुआ बदलाव?

आयुष्मान भारत पीएम जन आयोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत, 70 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. इसके अंतर्गत, सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा. इसके साथ ही, उन्हें प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का मुफ्त हेल्थ इंश्योरेंस कवर भी दिया जाएगा.

यदि परिवार पहले से आयुष्मान भारत योजना के दायरे में है और उसमें कोई 70 साल से अधिक उम्र का सदस्य है, तो उसे 5 लाख रुपये सालाना का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा. यदि कोई परिवार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नहीं आता, लेकिन उसमें 70 साल या उससे अधिक उम्र का बुजुर्ग है, तो भी वह इस योजना का लाभ उठा सकेगा और हर साल 5 लाख रुपये का कवर प्राप्त करेगा.

यदि एक 70 साल से अधिक उम्र का कपल इस योजना के दायरे में आता है, तो उन्हें 5 लाख रुपये का बीमा कवर साझा रूप से मिलेगा. मिडिल क्लास और अपर क्लास दोनों ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. आयुष्मान भारत हेल्थ स्कीम का लाभ 70 साल की उम्र के किसी भी बुजुर्ग को उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना मिल सकेगा.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि पात्र वरिष्ठ नागरिकों को एक नया विशेष कार्ड जारी किया जाएगा, जिसका उपयोग करके वे मुफ्त इलाज प्राप्त कर सकेंगे. इसके अलावा, जिन वरिष्ठ नागरिकों के पास पहले से निजी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी या कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESI) है, वे भी AB PM-JAY के तहत लाभ प्राप्त करने के योग्य होंगे.

किन अस्पतालों में होगा उपचार?

इसके अतिरिक्त, जो लोग पहले से केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम (CGHS), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS), या आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) जैसी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, उनके पास मौजूदा योजना को बनाए रखने या AB PM-JAY का विकल्प चुनने का विकल्प होगा.

क्या है आयुष्मान योजना

साल 2017 में केंद्र सरकार ने नेशनल हेल्थ पॉलिसी के तहत आयुष्मान भारत स्कीम लॉन्च की थी. इस योजना के तहत देश के कई हिस्सों में चुनिंदा सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में उपचार करवाया जा सकता है. इस स्कीम के तहत अस्पताल में भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च के रिफंड के नियम है. वहीं इस योजना की बात करें तो अब तक इसमें 5 करोड़ से ज्यादा लोग लाभ ले चुके हैं इसमें खास बात यह है कि मेडिकल टेस्ट, ऑपरेशन, दवाइयां और यहां तक कि ट्रांसपोर्ट पर होने वाला खर्च भी इस योजना में शामिल है.

अगला लेख