Begin typing your search...

फादर ऑफ द ईयर......बेटे ने पास किया NEET एग्जाम, पापा ने गांव में कराया 'आइटम डांस'; टॉवल में नाची डांसर | Video Viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक लड़की टॉवल पहने गांव में डांस करती नजर आ रही है. यह वीडियो एक पिता की खुशी का है क्योंकि उनके बेटे ने दिन रात की मेहनत के बाद NEET का एग्जाम पास कर लिया है. हालांकि जहां इस तरह पिता का खुश होना लोगों को हैरान कर रहा है. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि पापा अपने समय में बैकबेंचर रहे होंगे।

फादर ऑफ द ईयर......बेटे ने पास किया NEET एग्जाम, पापा ने गांव में कराया आइटम डांस; टॉवल में नाची डांसर | Video Viral
X
( Image Source:  Instagram : comedyculture.in )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 11 Dec 2025 2:51 PM

NEET यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test) को पास करना बच्चों के लिए बहुत बड़ी बात होती है. इस परीक्षा की तैयारी में दिन-रात एक कर देने पड़ते हैं. रातों की नींद गायब हो जाती है, किताबों के ढेर लग जाते हैं, बार-बार रिवीजन करना पड़ता है और दर्जनों मॉक टेस्ट देने पड़ते हैं. इतनी मेहनत के बाद जब बच्चा NEET पास कर लेता है, तो पूरा परिवार गदगद हो जाता है. जाहिर सी बात है कि इतनी बड़ी सफलता का जश्न तो बनता है.

आमतौर पर माता-पिता घर पर छोटी-मोटी पार्टी रखते हैं. रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बुलाते हैं, मिठाई बांटते हैं, फोटो खिंचवाते हैं और अपने बच्चे पर गर्व महसूस करते हैं. लेकिन एक पिता जी ने तो इस जश्न को बिल्कुल अलग लेवल पर पहुंचा दिया. उन्होंने अपने बेटे के NEET पास करने की खुशी में पूरे गांव के लिए 'आइटम डांस' प्रोग्राम आयोजित कर दिया.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन

हां, आपने सही पढ़ा पूरा का पूरा आइटम डांस! खुला मैदान, गांववालों की भीड़, बीच में स्टेज और उस पर एक डांसर का धमाकेदार परफॉर्मेंस. गांव के लोग तालियां बजाते रहे और मोबाइल में वीडियो बनाते रहे. यह पुराना वीडियो इन दिनों फिर से इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है और लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स के फनी रिएक्शन आए है 'अब NEET क्लियर कर लिया है तो इतना तो बनता है भाई! पापा तो लीजेंड हैं.' एक ने कहा, 'पापा ने बाकी बच्चों का ध्यान भटकाने का पूरा इंतजाम कर दिया ताकि अगले साल उनका बेटा टॉप करे.' दूसरे ने कहा, 'भारत सच में नौसिखियों के लिए नहीं है.' एक अन्य ने कहा, 'पापा स्कूल-कॉलेज में जरूर बैकबेंचर रहे होंगे.' वहीं कुछ लोगों ने कहा, 'अंकल को फादर ऑफ द ईयर बना दो' कुछ लोग हंस रहे हैं, कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे बेहतर जश्न और हो ही नहीं सकता.

दूसरी तरफ फेल होने पर भी पार्टी!

हाल ही में कर्नाटक के एक परिवार ने भी सबको हैरान कर दिया. उनके बेटे अभिषेक ने दसवीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में सिर्फ 32% अंक लाया और फेल हो गया. आम तौर पर माता-पिता गुस्सा होते, डांटते या उदास हो जाते हैं, लेकिन इस परिवार ने बिल्कुल उल्टा किया. उन्होंने घर पर बड़ी सी पार्टी रखी. खास बात यह थी कि उन्होंने एक बड़ा सा केक मंगवाया, जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों में '32%' लिखवाया था. अभिषेक ने खुद केक काटा और सारे परिवार वालों ने उसे मुंह मीठा कराया. मम्मी-पापा ने गले लगाकर कहा, 'कोई बात नहीं बेटा, अगली बार और अच्छे नंबर लाना हम तुम्हारे साथ हैं.' पिता ने मीडिया को बताया, 'हम नहीं चाहते थे कि हमारा बच्चा अपने नंबरों की वजह से उदास हो. हम उसे हिम्मत और प्यार देना चाहते थे. इसलिए हमने उसकी मेहनत का और हौसले का जश्न मनाया.'

Viral Video
अगला लेख