Begin typing your search...

मरा समझकर घरवाले कर रहे थे शोक सभा, तभी जिंदा पहुंचा शख्स; जानें पुलिस क्यों करने लगी पूछताछ

गुजरात के मेहसाणा जिले में एक परिवार ने अपने परिजन के लापता होने की पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस को अज्ञात शव मिला. जिसकी जानकारी परिजनों को दी गई. परिजनों ने पहचान की और शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लेकिन जिस दिन मृतक की शोकसभा थी. उस समय वह खुद अपनी शोकसभा में जीवीत पहुंच गया. परिवार यह देखकर काफी खुश हुआ. लेकिन अब व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मरा समझकर घरवाले कर रहे थे शोक सभा, तभी जिंदा पहुंचा शख्स; जानें पुलिस क्यों करने लगी पूछताछ
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 16 Nov 2024 7:53 PM

गुजरात के मेहसाणा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे सुनकर आप हैरान हो जाने वाले हैं. दरअसल गुजरात के एक परिवार ने अपना बेटा समझकर किसी अज्ञात व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया. इसका खुलासा तब हुआ जब बेटा खुद ही अपनी शोकसभा में परिवार के सामने जिंदा जा पहुंचा. सुनने में ये किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार मेहसाणा जिले के बीजापुर में रहने वाला यह परिवार नौकरी के सिलसिले में अहमदाबाद में शिफ्ट हुआ था. लेकिन कुछ ही समय के बाद परिवार का एक सदस्य अचानक गायब हो गया.

अचानक गायब हुआ शख्स

परिजनों ने 43 साल के बृजेश सुधार के गायब होने की जानकारी पुलिस को दी. इतना ही नहीं काफी बृजेश को ढूंढने की काफी मशक्कत भी की गई. लेकिन इस संबंध में कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस को शिकायत मिली. पुलिस ने परिजनों की शिकायत की आधार पर लावारिस शव को ढूंढा. परिवार को पहचान के लिए भी बुलाया गया. बताया गया कि थाने में परिवार के कुछ सदस्य शव की पहचान करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लावारिस शव को बृजेश सुधार का शव समझ लिया. इतना ही नहीं बृजेश को मरा हुआ जानकर अंतिम संस्कार कर दिया. इसके बाद मृतक बृजेश के लिए बीजापुर में शोक सभा आयोजित की गई.

जिंदा पहुंचा शख्स हैरान हुए लोग

जिस शख्स को बृजेश सुधार समझकर परिवार ने शोकसभा आयोजित की थी. लेकिन बृजेश सुधार खुद ही शोक सभा में पहुंच गए. हालांकि परिवार यह देख काफी खुश हुआ. वहीं भले ही परिवार बृजेश के वापस आने पर खुश था. लेकिन अब सवाल उठना शुरू हुए कि आखिर परिवार ने जिसका अंतिम संस्कार कर दिया वो कौन है? और आखिर इतने समय तक बृजेश सुधार कहां था?

कहां गायब हुआ था बृजेश

मिली जानकारी के अनुसार बृजेश सुधार परिवार से इतने दिनों तक दूर घर से गायब हो गया था. बताया गया कि बृजेश शेयर मार्केट में काम करता था. इस काम में उन्हें काफी घाटा पड़ा. जिसके कारण वह काफी तनाव में थे और परिवार से दूरी तय कर ली. जिसके कारण वह अचानक गायब हुए. वहीं परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. इसलिए पुलिस एक बार फिर जांच में जुट गई है.

पुलिस को दी गई सूचना

वहीं जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया. उसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि उन्हें पुल के नीचे से लावारिस शव बरामद हुआ था. जिसकी पहचान के लिए परिवार को बुलाया गया था. वहीं पुलिस ने अब इस मामले में बृजेश सुधार को हिरसत में ले लिया है. साथ ही आगे की पूछताछ की जाएगी.

India News
अगला लेख