Delhi-NCR में भूकंप के झटके, पाकिस्तान में कांपी धरती तो भारत भी हिला
Earthquake: गुरुवार को पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. इसे लेकर दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी हल्के झटके महसूस किए गए.

Earthquake: पाकिस्तान में धरती के हिलने से पूरे भारत में इसका प्रभाव देखने को मिला है. गुरुवार को पाकिस्तान में आए 5.8 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हल्के झटके महसूस किए गए. झटकों से इस्लामाबाद और लाहौर भी हिल गया. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के करोर से 25 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज यानी 11 सितंबर 2024 को दोपहर 12:58 बजे पाकिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए. इसमें कहा गया कि भूकंप का केंद्र पंजाब के अमृतसर से 415 किलोमीटर पश्चिम में था.
भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए. अफगानिस्तान में भी अचानक भूकंप के झटके का असर देखा गया. पिछले दो सप्ताह में यह दूसरी बार है जब दिल्ली और उसके पड़ोस के इलाकों में हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 29 अगस्त को अफगानिस्तान में धरती की सतह से 255 किलोमीटर नीचे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था.
भूकंपीय जोन IV में आता है दिल्ली
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में छत के पंखे, कुर्सियां और अन्य वस्तुएं भूकंप के दौरान हिलती हुई दिखाई दे रही हैं. यह कुछ सेकेंड तक रहा. दिल्ली हिमालय के निकट होने के कारण यह सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में आता है. देश को 4 भूकंपीय क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसमें जोन V भूकंप के लिए सबसे अधिक सक्रिय है. दिल्ली भूकंपीय क्षेत्र जोन IV में आता है.