Begin typing your search...

कुत्ता पॉलिटक्‍स! महाराष्‍ट्र के नेताओं की बदजुबानी का वीडियो वायरल, फडणवीस से ओवैसी तक के विवादित बोल

महाराष्ट्र चुनाव में एक दूसरे पर आरोप लगाने के बाद अब तू तड़ाक से गाली गलौज पर बात आ गई है. ये पहली बार नहीं है कि राजनेताओं ने इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया है. इससे पहले उपमुख्यमंत्री फडणवीस और ओवैसी भी इस तरह का बयान दे चुके हैं.

कुत्ता पॉलिटक्‍स! महाराष्‍ट्र के नेताओं की बदजुबानी का वीडियो वायरल, फडणवीस से ओवैसी तक के विवादित बोल
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 12 Nov 2024 8:36 PM

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मतदान का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच जुबानी जंग में शब्दों की मर्यादा तार-तार हो रही है. नेता एक दूसरे पर छींटाकशी करने में पीछे नहीं हैं. महाराष्ट्र चुनाव में एक दूसरे पर आरोप लगाने के बाद अब तू तड़ाक से गाली गलौज पर बात आ गई है. ये पहली बार नहीं है कि राजनेताओं ने इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग किया है. इससे पहले उपमुख्यमंत्री फडणवीस और ओवैसी भी इस तरह का बयान दे चुके हैं.

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले ने बीजेपी और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला में कहा कि बीजेपी को कुत्ता बनाने का वक्त आया है. अब बीजेपी को इस महाराष्ट्र से हटाने का वक्त आ गया है. झूठ का पुलिंदा लेकर सत्ता में आई इस पार्टी को अब उसकी जगह दिखाने का वक्त आ गया है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले खुद को भगवान समझते हैं. दिल्ली वाले खुद को विश्वगुरु समझते हैं. महाराष्ट्र में फडणवीस खुद को भगवान समझते हैं. हम तो इंसान हैं. अब समय आ गया है कि इनकी सत्ता की गर्मी निकाल दी जाए और इनको इनकी जगह दिखा दी जाए.

देवेंद्र फडणवीस ने ओवैसी को क्या कहा?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ओवैसी को लेकर कहा कि आज कल तो औवेसी भी यहां आने लगा है. मेरे हैदराबादी भाई, तू यहां मत आ. तू उधर ही रह, क्योंकि यहां तेरा कोई काम नहीं है. महाराष्ट्र में आकर कोई औरंगजेब का महिमामंडन कर रहा है. भारत का सच्चा मुसलमान औरंगजेब को अपना हीरो नहीं मानता, औरंगजेब तो आक्रमणकारी था. सुन ले औवेसी... कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की पहचान पर, अब तो तिरंगा लहराएंगे पूरे पाकिस्तान पर.

ओवैसी ने कहा- अब हम लड़ेंगे

देवेंद्र फडणवीस के जवाब में ओवैसी ने कहा कि देवेंद्र फड़नवीस वोट जिहाद के बारे में बात करते हैं, लेकिन आपकी पार्टी अयोध्या में सीटें हार गई. यह किस तरह का जिहाद था? आप वहां कैसे हार गए? उनकी एकमात्र उद्देश्य डर फैलाना है, जैसा कि 75 साल पहले किया गया था. सुन लो देवेंद्र फडनवीस से कहना चाहता हूं कि तुम और तुम्हारे मोदी और अमित शाह के जुमलों से हम डरने वाले नहीं हैं. अब हम लड़ेंगे.

इसके अलावा देश के कई जगहों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इस उपचुनाव में भी कई नेताओं ने विवादित बयान दिया है.

बीजेपी कर रही चीरहरण: सपा नेता राजपाल कश्यप

उत्तर प्रदेश में मीरापुर उपचुनाव में पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग) राजपाल कश्यप ने कहा था कि बीजेपी को चुनाव जीतना है चाहे, बहन-बेटियों की साड़ी खोलनी पड़े. लखीमपुर में चीरहरण करने का काम इन्होंने किया. बीजेपी के लोग बहन बेटियों का दुख दर्द नहीं समझ सकते.

राजपाल कश्यप ने कहा कि ये बिना परिवार वाले लोग परिवार का दुख-दर्द नहीं समझ सकते. चाणक्य ने कहा था, राजा उसको होना चाहिये जिसका घर परिवार हो. नमक तेल का भाव इन्हें मालूम नहीं महंगाई कितनी बढ़ रही है. भगवान श्री राम जान चुके हैं कि इनसे बड़ा कोई भ्रष्टाचारी है ना दुराचारी है.

अगला लेख