Begin typing your search...

वोटिंग से पहले महाराष्ट्र में Cash For Vote पर संग्राम! विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप, Video Viral

महाविकास अघाड़ी दल द्वारा महायुती संगठन के नेताओं पर पैसे बांटने के आरोप लगाया गया है. वसई विरार में विनोद तावड़े पर पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. विपक्षी पार्टी बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर उन्हें मुंबई के एक होटल के बाहर घेर लिया हालांकि तावड़े इन आरोपों को झूठा बता रहे हैं.

वोटिंग से पहले महाराष्ट्र में Cash For Vote पर संग्राम! विनोद तावड़े पर 5 करोड़ बांटने का आरोप, Video Viral
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Nov 2024 4:06 PM IST

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग में अब कुछ ही समय बचा है. इसी बीच पालघर जिले के विरार में हुई एक घटना ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है. इस घटना में भारतीय जनता पार्टी और बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घटना पालघर के विरार स्थित एक होटल में हुई,

जहां भाजपा और बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. आरोप है कि भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने वोटिंग से पहले पैसे बांटे, जिससे झड़प और बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई. आरोप यह था कि भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव के दौरान मतदाताओं को पैसे बांट रहे थे, ताकि वे अपनी पार्टी के पक्ष में वोट करा सकें. यह आरोप BVA के कार्यकर्ताओं ने लगाया और फिर मामला गरमा गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई. वहीं, इस मामले में चुनाव आयोग ने तावड़े के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

सफाई में क्या बोले विनोद तावड़े?

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि, 'नालासोपारा के विधायकों की बैठक चल रही थी. मतदान के दिन के लिए आदर्श आचार संहिता, वोटिंग मशीनों को कैसे सील किया जाएगा और अगर कोई आपत्ति करनी है तो कैसे किया जाएगा' मैं उन्हें इसके बारे में बताने के लिए वहां गया था.


आगे उन्होंने कहा कि पार्टी (बहुजन विकास अघाड़ी) के कार्यकर्ताओं, अप्पा ठाकुर और क्षितिज ने सोचा कि हम पैसे बांट रहे हैं, चुनाव आयोग और पुलिस को जांच करने दीजिए, मेरे पास सीसीटीवी फुटेज है 40 साल से पार्टी में हूं अप्पा ठाकुर और क्षितिज मुझे जानते हैं, पूरी पार्टी मुझे जानती है. फिर भी मेरा मानना ​​है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.'

क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस ने होटल से एक वीडियो शेयर किया है और भाजपा पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए धनबल का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे.'

आगे उन्होंने लिखा कि 'ये खबर जब जनता को पता चली तो भारी हंगामा हो गया. पैसों के साथ विनोद तावड़े के कई वीडियो सामने आ रहे हैं.महाराष्ट्र में वोटिंग होने वाली है, उससे ठीक पहले BJP के नेता पैसों के दम पर चुनाव को प्रभावित करने में लगे हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े-बड़े नेता तक शामिल हैं। चुनाव आयोग को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.'


BVA कार्यकर्ताओं ने घेरा

कल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाते हुए, बहुजन विकास अघाड़ी नेता हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि 'यहां चुनाव आयुक्त ने पैसे और डायरियों से भरा एक बैग बरामद किया है. नामों की एक सूची है जिसमें उल्लेख किया गया है कि किसको कितना पैसा दिया गया है.' एक बीजेपी नेता ने मुझे बताया कि 5 करोड़ रुपये लाए गए हैं. कलेक्टर ने मुझसे कहा है कि मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी अनुमति नहीं है. मेरे ऊपर बहुत दबाव है.

अगला लेख