Begin typing your search...

8 बड़े शहरों में घने कोहरे का अलर्ट, दिल्ली-लखनऊ में कंपकंपी वाली ठंड, 4 राज्यों में छाए काले बादल

9 दिसंबर 2025 को देश में मौसम का मिला-जुला रूप देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत और पूर्वी भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, वहीं दक्षिण-पूर्वी तटीय इलाकों में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बिहार (पटना, पूर्णिया, किशनगंज), झारखंड (रांची, जमशेदपुर) और उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज) समेत 8 बड़े शहरों में सुबह के समय घने कोहरे और भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

8 बड़े शहरों में घने कोहरे का अलर्ट, दिल्ली-लखनऊ में कंपकंपी वाली ठंड, 4 राज्यों में छाए काले बादल
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 9 Dec 2025 8:22 AM IST

देश के कई शहरों में शीतलहर का प्रकोप जारी है, लेकिन कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है. मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार 9 दिसंबर को चार राज्यों में बादल छाए रहेंगे और अगले 48 घंटे के अंदर बारिश हो सकती है. इसके अलावा, उत्तर और पूर्व भारत के आठ शहरों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों से खासकर इस समय सतर्क रहने की अपील की गई है. बारिश वाले इलाकों में मछुआरों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 9 दिसंबर को घने काले बादल छाए रहेंगे और अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना बनी रहेगी. वहीं तमिलनाडु और पुडुचेरी में 11 दिसंबर तक बारिश का खतरा बना हुआ है, इसलिए मछुआरों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. साथ ही, उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा छाने का अनुमान है, जिससे सड़क पर दृश्यता एक किलोमीटर से कम रह सकती है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

तेज शीतलहर का खतरा

बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के आठ शहरों में सुबह के समय तेज शीतलहर का खतरा बताया गया है. इनमें बिहार के पटना, पूर्णिया, किशनगंज; झारखंड के रांची और जमशेदपुर; तथा यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा और प्रयागराज शामिल हैं. ऐसे वक्त में यात्रा करने वाले लोगों को विशेष सतर्क रहने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.

दिल्ली का मौसम?

दिल्ली में 9 दिसंबर की सुबह बहुत ठंडी रहेगी. तापमान में और गिरावट आएगी और शीतलहर का असर बढ़ेगा. दिन में भी ठंडी हवाएं चलेंगी अभी प्रदूषण का स्तर भी ऊंचा बना हुआ है, इसलिए मास्क लगाकर ही बाहर निकलें. रात का तापमान 6-7 डिग्री तक जा सकता है.

उत्तर प्रदेश और बिहार का मौसम

अफगानिस्तान के ऊपर बना नया पश्चिमी विक्षोभ पूरे उत्तर प्रदेश को प्रभावित कर रहा है. इसके कारण अगले 2-3 दिन तक शीतलहर और तेज रहेगी. उसके बाद अगले सप्ताह से पछुआ हवाएं (पश्चिमी हवाएं) और तेज चलेंगी, जिससे रात का तापमान और नीचे चला जाएगा. पूरे यूपी में सुबह-शाम बहुत ठंड पड़ेगी. 9 दिसंबर से बिहार में ठंड और बढ़ जाएगी. गांवों में तो लोग पहले से ही परेशान हैं, अब शहरों में भी सुबह के समय तेज ठिठुरन वाली हवा चलेगी. कोहरा भी घना रहेगा, इसलिए सुबह जल्दी यात्रा करने से बचें.

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड

बिलासपुर और मंडी जिले में 9 दिसंबर को घने कोहरे का येलो अलर्ट है. बाकी हिमाचल में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान माइनस में रहेगा, लेकिन बर्फबारी की कोई संभावना अभी नहीं है. 9 दिसंबर को उत्तराखंड में बहुत ठंडी बर्फीली हवाएं चलेंगी. नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता जैसे हिल स्टेशन में तापमान तेजी से गिरेगा. पर्यटक और स्थानीय लोग पूरी तरह गर्म कपड़े पहनें और बाहर निकलते समय सावधानी बरतें.

मौसम
अगला लेख