Begin typing your search...

दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, राजस्थान-मध्य प्रदेश में कम कोहरे से यातायात प्रभावित

उत्तर भारत में दिसंबर 2025 की शुरुआत कड़ाके की सर्दी के साथ हो रही है, जहां दिल्ली-एनसीआर में तापमान 7°C तक गिरने और ठंडी हवाओं का प्रकोप बढ़ने की चेतावनी है. उत्तर प्रदेश में साफ मौसम के बीच सुबह-रात कोहरा छाएगा, जबकि बिहार में पश्चिमी विक्षोभ से शीतलहर और कोल्ड वेव की स्थिति बनेगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में भी घना कोहरा, पाला और रातों में तेज ठंड से यातायात प्रभावित होगा, जिससे लोगों को गरम कपड़ों और सावधानी की जरूरत पड़ेगी.

दिल्ली में दिसंबर के पहले हफ्ते से पड़ेगी कड़ाके की ठंड, राजस्थान-मध्य प्रदेश में कम कोहरे से यातायात प्रभावित
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 29 Nov 2025 7:13 AM

दिल्ली एनसीआर में तापमान अब 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरने वाला है और दिसंबर की शुरुआत में कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है. नवंबर का महीना दिन में ज्यादा ठंडा नहीं रहा, लेकिन रात की ठंड ने सर्दी का एहसास करा दिया था. अब दिसंबर के पहले सप्ताह से तापमान में तेजी से गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी, जिससे कंबल, स्वेटर और जैकेट की जरूरत पड़ेगी.

नवंबर में दिल्ली एनसीआर में दिन के तापमान में उतनी गिरावट नहीं आई, लेकिन रात को कड़ाके की ठंड महसूस हुई. ठंडी हवाओं की वजह से नवंबर के शुरुआती हफ्ते से ही लोग गरम कपड़े पहनने लगे थे. मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर का महीना ठंड के लिहाज से कड़ा होगा, खासकर दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड काफी बढ़ने वाली है. तापमान धीरे-धीरे कम होगा और सर्दी का असर बढ़ेगा.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में दिसंबर की शुरुआत एक दिन बाद हो रही है, लेकिन अभी तक यहां कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. दिन में धूप मिल रही है और रात को हल्की ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सुबह और रात के समय कोहरा बन सकता है. अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क और साफ रहने की उम्मीद है.

बिहार में मौसम का बदलाव

बिहार में सर्द पछुआ हवाओं के कारण तापमान लगातार कम हो रहा है. अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से तेज ठंड और शीतलहर की संभावना बढ़ गई है. आने वाले दिनों में ठिठुरन और बढ़ सकती है, और कोल्ड डे या कोल्ड वेव जैसी स्थिति बन सकती है.

अन्य राज्यों में स्थिति

राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी दिसंबर के शुरूआती दिनों से शीतलहर पड़ने की संभावना है, जिससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है. उत्तराखंड में दिन के समय धूप से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन रात में कड़ाके की ठंड जरूरी बनी हुई है. उधम सिंह नगर की रातें भी बहुत ठंडी हो गई हैं. इन सभी राज्यों में इस बार सर्दी सामान्य से अधिक तेज और कड़क होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे लोगों को सावधानी और तैयारी की जरूरत है. इस बार दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में दिसंबर का पहला हफ्ता काफी ठंडा रहने वाला है, जो सर्दी को और तीव्र करेगा.

मौसम
अगला लेख