Begin typing your search...

जान से ज्यादा काम जरूरी! कार एक्सीडेंट होने की वजह से ऑफिस पहुंचने में हुई देरी, बॉस ने कहा मरने पर ही मिलेगी छुट्टी

ऑफिस जाते वक्त रास्ते में एक शख्स की कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसकी वजह से ऑफिस पहुंचने में वह लेट हो गया. जब मैनेजर को देर से आने का कारण बताया तो उसने कर्मचारी को डांट दिया. बॉस ने कहा कि परिवार में किसी की मौत के अलावा कोई भी चीज जो आपको ऑफिस आने से रोकती है, वह किसी भी कंपनी में माफ नहीं की जाएगी.

जान से ज्यादा काम जरूरी! कार एक्सीडेंट होने की वजह से ऑफिस पहुंचने में हुई देरी, बॉस ने कहा मरने पर ही मिलेगी छुट्टी
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Oct 2024 11:42 AM IST

Viral News: सोशल मीडिया पर आए लोग अपने ऑफिस कलचर के बारे में बात करते हैं. इस बीच एक कर्मचारी ने एक ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिससे काफी हंगामा हो रहा है. हर कोई कह रहा है, भगवान ऐसा बॉस किसी को न दे.

ऑफिस जाते वक्त रास्ते में एक शख्स की कार का एक्सीडेंट हो गया. जिसकी वजह से ऑफिस पहुंचने में वह लेट हो गया. जब मैनेजर को देर से आने का कारण बताया तो उसने कर्मचारी को डांट दिया. साथ ही कहा मरने पर ही छुट्टी मिलेगी.

मैनेजर ने लगाई डांट

वायरल पोस्ट में बताया गया कि शख्स देर से ऑफिस पहुंचा तो उसके बॉस ने उसे बहुत डांटा. एक्स पर यूजर @kirawontmiss ने स्क्रीनशॉट शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा है, अगर आपका मैनेजर यह कहे तो आप क्या जवाब देंगे? पोस्ट में कर्मचारी ने एक्सीडेंट के कारण ऑफिस पहुंचने की बात बॉस को बताई. शख्स ने मैनेजर को एक्सीडेंट की फोटो भेजी. जिसके रिप्लाई में बॉस ने कहा कि मुझे अपडेट रखें कि आप किस समय ऑफिस पहुंचेंगे.

बॉस के लिए काम जरूरी

वायरल स्क्रीनशॉर्ट में देखा जा सकता है कि @kirawontmiss के मैनेजन ने मैसेज में कहा कि यह समझ में आता है कि आप देर से क्यों आएंगे. लेकिन परिवार में किसी की मौत के अलावा कोई भी चीज जो आपको ऑफिस आने से रोकती है, वह किसी भी कंपनी में माफ नहीं की जाएगी. यानी सिर्फ किसी की मौत पर ही ऑफिस से छुट्टी मिलेगी.

वायरल हो रहा पोस्ट

सोशल मीडिया पर @kirawontmiss नाम के एक यूजर का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. इसे एक्स प्लेटफॉर्म पर 16 मिलियन बार देखा गया और इंटरनेट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'इस तरह के मैनेजर मुझे डराते हैं, क्या आपकी जिंदगी इतनी दयनीय है?' दूसरे ने लिखा कि 'मैं अगली सुबह जल्दी ही उनके घर पहुंच जाऊंगा और उनकी कार के चारों टायर काट दूंगा और जब वे टैक्सी लेकर आएंगे तो उनसे पूछूंगा कि वे देर से क्यों आए.' तीसरे यूजर ने लिखा मैं यह नौकरी छोड़ दूंगा. वहीं चौथे ने लिखा कि 'आपके नुकसान के लिए मुझे खेद है...और अंदर लिखूंगा कि...मैंने नौकरी छोड़ दी है.'

अगला लेख