ATM Card पर बिना पॉलिसी नंबर के मिलता है फ्री इंश्योरेंस, जानिए कैसे करें दावा?
Debit card free life insurance: कोटक महिंद्रा बैंक, डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (DBS) इंडिया, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई बैंक जैसे कई बैंक डेबिट कार्ड पर फ्री इंश्योरेंस ऑफर करती है. हालांकि, इसके लिए कार्ड होल्डर के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना जरूरी है.

Debit card free life insurance: जानकारी के अभाव में अक्सर आपसे फ्री की स्किम भी छूट जाती है. इसी तरह बहुत कम बैंक अकाउंट होल्डर को पता है कि भारत में कई बैंक हैं जो अपने डेबिट कार्ड (ATM Card) होल्डर को कॉम्प्लीमेंट्री लाइफ इंश्योरेंस कवर देते हैं. हालांकि, इसके साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं और जब तक डेबिट कार्ड धारक उन्हें पूरा नहीं करता, तब तक लाइफ इंश्योरेंस कवर काम नहीं करेगा.
बैकों की ओर से शर्तों में से एक यह है कि डेबिट कार्ड होल्डर ने एक निश्चित समय सीमा के दौरान कम से कम एक खास प्रकार का लेनदेन किया हो. खुद को इस बीमा कवर के लिए योग्य बनाने के लिए यह जानना बहुत ज़रूरी है. डेबिट कार्ड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री लाइफ इंश्योरेंस कवर देने का चलन आम है क्योंकि इसे ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट के तौर में पेश किया जाता है.
इन बैंकों में मिलती है सुविधा
कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस पॉलिसी देने वाले बैंकों में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), कोटक महिंद्रा बैंक, डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) इंडिया आदि जैसे कई प्रमुख बैंक शामि हैं, जो डेबिट कार्ड फ्री इंश्योरेंस देते हैं.
इकोनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष पुनीत कपूर कहते हैं, 'डेबिट कार्ड के उपयोग को कवर करने वाली बीमा पॉलिसियां आमतौर पर समूह बीमा पॉलिसी की प्रकृति की होती हैं और व्यक्तिगत दुर्घटना, खरीद सुरक्षा, हवाई दुर्घटना, कार्ड धोखाधड़ी आदि के लिए कवरेज प्रदान करती हैं. चूंकि ये समूह पॉलिसियां हैं, इसलिए कार्डधारक स्तर पर स्वतंत्र पॉलिसी नंबर उपलब्ध नहीं हैं.'
पॉलिसी नंबर के बिना दावा करना आसान नहीं
अगला सवाल यह उठता है कि डेबिट कार्ड होल्डर के नामांकित व्यक्ति कार्डधारक की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बीमा दावा कैसे दायर कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि पारंपरिक टर्म लाइफ इंश्योरेंस या अन्य के विपरीत बैंक की ओर से पॉलिसी नंबर जारी नहीं किया जाता है.
इंश्योरेंस के लिए महत्वपूर्ण शर्त
सबसे आम महत्वपूर्ण शर्तों में से एक यह है कि किसी विशेष प्रकार का लेन-देन कुछ दिनों के भीतर किया जाना चाहिए. उदाहरण के लिए, कोटक महिंद्रा के गोल्ड और प्लेटिनम डेबिट कार्ड धारकों को पिछले 60 दिनों में कम से कम 6 पॉइंट-ऑफ-सेल (POS) या 500 रुपये के ई-कॉमर्स लेन-देन करने होंगे. DBS बैंक इनफिनिटी डेबिट कार्ड धारकों के लिए पिछले 90 दिनों में कम से कम एक POS या ई-कॉमर्स लेन-देन करना ज़रूरी है. वहीं HDFC बैंक के डेबिट कार्ड ग्राहकों के लिए यह पिछले 30 दिनों में कम से कम एक POS या पेमेंट गेटवे लेन-देन है.
डेबिट कार्ड पर बीमा दावा कैसे करें?
बैंक की शर्तों और नियमों के माबिक, पॉलिसीधारक के नामित व्यक्ति या दावेदार को कुछ डॉक्यूमेंट के साथ एक निश्चित समय अवधि के भीतर बैंक से संपर्क करना चाहिए. दावा घटना के 60 दिनों के भीतर दायर किया जाना चाहिए, हालांकि अलग-अलग बैंकों की शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं. कुछ बैंकों में इन डॉक्यूमेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमा करने की सुविधा भी है.