'मुझे बच्चा चाहिए, मैं तुम्हें प्रेग्नेंट करना चाहता हूं', कांग्रेस विधायक के इस चैट से मचा सियासी बवाल- जानें कौन
यह मामला एक कथित लीक्ड चैट के वायरल होने के बाद राजनीतिक भूचाल बन गया है, जिसमें कांग्रेस से निलंबित विधायक पर एक महिला से अभद्र और निजी बातें करने का आरोप लगा है चैट में लिखा कथित मैसेज- "मुझे बच्चा चाहिए, मैं तुम्हें प्रेग्नेंट करना चाहता हूं"—तेज़ी से सोशल मीडिया पर फैल गया. निलंबित विधायक का नाम राहुल मामकूटाथिल बताया जा रहा है पहले भी ये ऐसे मामले में चर्चा में आ चुके हैं.
केरल के पलक्कड़ से निलंबित कांग्रेस विधायक राहुल मामकूटाथिल की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है. यौन दुराचार से जुड़े आरोपों के बीच अब उनका एक कथित WhatsApp चैट और ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसने विवाद को और गर्म कर दिया है अगस्त में लगे पहले आरोपों के बाद से ही राहुल पार्टी गतिविधियों से बाहर हैं, लेकिन अब नए आरोपों ने राजनीतिक माहौल और भी तनावपूर्ण बना दिया है
राहुल मामकूटाथिल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि जांच जारी है और वे पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं साथ ही उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि वे अपने खिलाफ फैलाए जा रहे ‘फर्जी ऑडियो’ और आरोपों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे.
नए चैट और ऑडियो क्लिप ने बढ़ाया विवाद
राहुल मामकूटाथिल के नाम से सोशल मीडिया पर एक कथित WhatsApp चैट और ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है कथित ऑडियो में एक महिला अपनी प्रेग्नेंसी के पहले महीने की दिक्कतों के बारे में बात करती सुनाई दे रही है, जबकि पुरुष आवाज- जिसे राहुल की आवाज बताया जा रहा है- उसे रूखे अंदाज़ में अस्पताल जाने के लिए कहती है हालांकि ऑडियो की सत्यता को लेकर अभी तक किसी भी अधिकारिक एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है.
'जांच जारी है, मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा'- राहुल मामकूटाथिल
मीडिया से बात करते हुए राहुल मामकूटाथिल ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर वे कानूनी कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं हर संभव तरीके से उस जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहा/रही हूं, और जांच आगे बढ़ रही है… मेरे नाम से एक ऑडियो क्लिप भी जा रही है… मुझे भी इस देश में कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है, और मैं उस अधिकार का इस्तेमाल करूंगा/करूंगी. राहुल ने स्पष्ट कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उन्होंने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया, और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, वे अपनी बात सार्वजनिक रूप से रखेंगे.
पहले भी क्लिप वायरल होने पर मचा था हंगामा
बताया जा रहा है कि यह नया ऑडियो उसी पुराने विवादित क्लिप का विस्तार है, जिसने कुछ महीनों पहले राहुल मामकूटाथिल को पार्टी गतिविधियों से अस्थायी रूप से बाहर कर दिया था. अगस्त में एक मलयालम अभिनेत्री और एक लेखिका ने राहुल पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्होंने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था नई विवादित क्लिप सामने आने के बाद केरल कांग्रेस नेता के मुरलीधरन ने साफ कहा कि राहुल पार्टी के सदस्य नहीं हैं और अब जिम्मेदारी सरकार पर है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई करने का पूरा अधिकार सरकार के पास है… अगर सरकार कार्रवाई करती है, तो कांग्रेस अगले कदम पर जाएगी…" मुरलीधरन के अनुसार राहुल को पार्टी में वापस लेने की प्रक्रिया भी अभी शुरू नहीं हुई है और आगे की कार्रवाई सरकार व पुलिस की जांच पर निर्भर करेगी.
मामला कहाँ पहुंचा?
जांच जारी है, पुलिस और संबंधित एजेंसियां रिपोर्ट पर काम कर रही हैं. राहुल मामकूटाथिल नए आरोपों को नकार रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो-चैट की प्रामाणिकता अब भी सवालों के घेरे में. यह मामला केरल की राजनीति में फिर से हलचल पैदा कर रहा है और आने वाले दिनों में इसका असर राज्य की कांग्रेस इकाई पर भी देखने को मिल सकता है.





