Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और कोहरा, 4 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट; कश्मीर में जमी डल झील

देश के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है, जबकि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने गहरे अवदाब से दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. IMD के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अगले कई दिनों तक ठंड और कोहरा बना रहेगा. वहीं तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में तेज बारिश और बाढ़ का खतरा है. यात्रियों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और कोहरा, 4 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट; कश्मीर में जमी डल झील
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 10 Jan 2026 8:21 AM IST

उत्तर भारत के कई इलाकों में इन दिनों ठंड का असर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा. शीतलहर की मार और घने कोहरे ने लोगों का जीवन पूरी तरह ठप कर दिया है. वहीं, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना एक गहरा अवदाब मौसम को और नया मोड़ दे रहा है. इसका असर दक्षिण भारत पर पड़ने वाला है, जहां अगले कुछ दिनों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना बन गई है. दूसरी तरफ, उत्तर और मध्य भारत में कड़ाके की सर्दी, शीतलहर और घना कोहरा बना रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो अगले 5-7 दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाया रहेगा.

इसी तरह, मध्य भारत, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक कोहरे की चादर बिछी रहेगी. राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश के चुनिंदा इलाकों में अगले 2-3 दिनों में 'शीतलहर की स्थिति बनेगी, यानी दिन भर ठंड का ही डंका बजेगा. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, ओडिशा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 10-11 जनवरी को शीतलहर चलेगी. वहीं, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार में 10 जनवरी को, जबकि राजस्थान में 11-14 जनवरी तक यह ठंडी हवा लोगों को सताती रहेगी. इन सबके बीच यात्रा करने वालों को सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि कोहरा और ठंड सड़क हादसों को बढ़ा सकते हैं.

4 राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने गहरे अवदाब के कारण 9 और 10 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। 11 जनवरी को भी कुछ जगहों पर यह सिलसिला जारी रह सकता है। बारिश इतनी तेज हो सकती है कि बाढ़ जैसी स्थिति बन जाए, इसलिए किसान भाइयों और ग्रामीणों को फसल की सुरक्षा के उपाय करने चाहिए. मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और आसपास के समुद्री इलाकों में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है, क्योंकि ऊंची लहरें और तूफानी हवाएं खतरा पैदा कर सकती हैं.

दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा?

दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में आने वाले दिनों में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. IMD के पूर्वानुमान बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्सों में ठंड कमजोर पड़ने के कोई आसार नहीं हैं. शुक्रवार को दिल्ली में इस सर्दी की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड निचले स्तर पर लुढ़क गया. शहर के कई कोनों में हल्की बारिश भी हुई, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गईं. आज भी ठंड और कोहरे का असर रहेगा, इसलिए गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलें.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश के निवासियों को अगले दो दिनों में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। IMD के अनुसार, धूप खिलने से कोहरे की चादर पतली होगी और ठंड में कुछ कमी आएगी. हालांकि, कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है, जो मौसम को और ठंडा बना देगी. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह राहत मिलेगी, लेकिन लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह-शाम हल्की धुंध छाई रहेगी लोगों को सतर्क रहना होगा, खासकर वाहन चालकों को.

बिहार में शीतलहर और कोहरे का आतंक जारी

बिहार में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और घने कोहरे का कहर ढहता रहेगा. मौसम विभाग ने 10 और 11 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर यानी पूरे दिन ठंड की स्थिति रहने का अनुमान लगाया है. दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला जाएगा, जिससे बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. ग्रामीण इलाकों में तो ठंड ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है.

कश्मीर घाटी में भीषण ठंड, डल झील जम गई

कश्मीर में ठंड ने अब तहलका मचा दिया है. तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे गिर गया, जिससे श्रीनगर में इस सर्दी की सबसे ठंडी रात दर्ज हुई। शुक्रवार को स्थानीय डल झील के कुछ हिस्से पूरी तरह जम गए, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. घाटी इस समय 'चिल्ला-ए-कलां' के सबसे सख्त दौर से गुजर रही है, जो 21 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 29 जनवरी 2026 तक चलेगा. हिमपात की संभावना सबसे ज्यादा रहती है. IMD ने बताया कि 21 जनवरी तक मौसम ज्यादातर शुष्क रहेगा, लेकिन आसमान में बादल घिरे रहेंगे. 10 जनवरी तक रातें और ठंडी होंगी, उसके बाद तापमान में 1-2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. शहरी कश्मीरियों को घरों में रहने और गर्माहट बनाए रखने की सलाह दी जा रही है.

मौसम
अगला लेख