अपनी ही बातों से पलटे चंद्रबाबू नायडू! रोक के बाद ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील, आखिर चाहते क्या हैं सीएम?
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जनसंख्या प्रबंधन पर चिंता जाहीर की. इस संबंध में उन्होंने जनता को एक सलाह दी. जिसकी खूब चर्चा हो रही है. उन्होंने अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी है. वहीं सरकार ऐसा करने वाले लोगों को अधिक इंसेटिव भी देने की योजना तैयार कर रही है.

आंध्र प्रदेशः CM चंद्रबाबू नायडू ने राज्य में लोगों की बढ़ती हुई उम्र को लेकर चिंता जताई है. इस संबंध में जनता को सीएम नायडू ने अधिक बच्चा पैदा करने की सलाह दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक नायडू ने कहा कि राज्य सरकार जनसंख्या प्रबंधन" प्रयासों के तहत बड़े परिवारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नए कानून पर विचार कर रही है.
जनता को सलाह देने के दौरान उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इसे पहले हमने राज्य में अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोगों को निकाय चुनाव नहीं लड़ने पर रोक लगाई थी. अब इस नए फैसले के तहत सरकार इस पुराने कानून को खत्म कर रही है. अब इसे रिवर्स यानी लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी जा रही है,
सरकार देगी कई सुविधाएं
वहीं जो भी राज्य सरकार की इस सलाह को स्वीकार कर लेता है. उसे राज्य सरकार की ओर से कई सुविधाएं देने पर भी विचार जारी है. सीएम ने कहा कि वैसे तो हमारे पास 2047 तक डेमोग्राफिक एडवांटेज है. लेकिन इस बीच दक्षिणी राज्यों में खास तौर पर आंध्र प्रदेश में बढ़ती उम्र वाले लोगों को लेकर चिंता जाहिर की है. इस चिंता पर जोर देते हुए जापान, चीन और यूरोपीय देश का भी जिक्र चंद्रबाबू नायडू ने किया. उन्होंने कहा कि भारत में ऐसी समस्या इसलिए हो रही है क्योंकी युवा दूसरे देशों में जाना पसंद कर रहे हैं.
बुजुर्गों की आबादी हो जाएगी अधिक
इस विषय चिंता जाहिर करते हुए सीएम नायडू ने कहा कि इस समय फर्टिलिटी रेट 1.6 प्रतिशत पर है. यह राष्ट्रिय दर से काफी कम है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा ही हाल रहा तो साल 2047 तक बुजुर्गों की आबादी काफी ज्यादा होने पर सीएम नायडू ने चिंता जताई है. उन्होंने कहाकि आंध्र प्रदेश ही नहीं, देश के कई गांवों में अब सिर्फ बुजुर्ग ही बचे हैं.