Begin typing your search...

दिल्ली-NCR में AQI हुआ कम, यूपी में छाए रहेंगे बादल; कश्मीर और हिमाचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मैदानी इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है और सड़क, रेल तथा हवाई यात्रा पर बुरा असर पड़ रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे राज्यों में सुबह-शाम कोहरा इतना घना है कि दृश्यता कई जगहों पर 50 मीटर से भी कम रह जाती है.

दिल्ली-NCR में AQI हुआ कम, यूपी में छाए रहेंगे बादल; कश्मीर और हिमाचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 22 Dec 2025 7:29 AM

उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों शीत लहर का कहर बरप रहा है. ठंडी हवाएं और घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. इसी बीच, मौसम विभाग ने दो राज्यों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है. साथ ही, करीब 20 शहरों में घना कोहरा छाने से दृश्यता बहुत कम हो जाएगी, जिससे सड़क, रेल और हवाई यात्रा पर असर पड़ सकता है. लोगों को इस दौरान बहुत सावधान रहने की सलाह दी गई है. खासकर पहाड़ी राज्यों में मुश्किलें ज्यादा बढ़ेंगी, क्योंकि कई जगहों पर बर्फबारी होने की संभावना है.

दिल्ली में 23 दिसंबर को सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो जाएगी. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान लगभग 21 से 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. हवा की गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. कोहरे के कारण सुबह-सुबह गाड़ी चलाते समय या बाहर निकलते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

कश्मीर और हिमाचल के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

अगले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर-लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों और उत्तर-पूर्वी हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. साथ ही हिमपात (बर्फीला तूफान) की भी संभावना है. इससे सड़कें बंद हो सकती हैं और यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है। पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सावधान रहना चाहिए. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छा सकता है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में 22 दिसंबर तक, जबकि बिहार, झारखंड और आंतरिक ओडिशा में 24 दिसंबर तक कुछ जगहों पर घना कोहरा रहने की संभावना है. उत्तराखंड और झारखंड में 22 दिसंबर को, तथा पंजाब, हरियाणा, बिहार और उत्तर प्रदेश में 22-23 दिसंबर को ठंड बढ़ने की चेतावनी है.

उत्तर प्रदेश और बिहार का हाल

उत्तर प्रदेश में मौसम खराब रहने का अलर्ट है. कई जिलों जैसे बरेली, बहराइच, कानपुर, श्रावस्ती, अयोध्या और पश्चिमी यूपी के आगरा, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़ आदि में घना कोहरा छा सकता है. विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम हो सकती है. सड़क पर गाड़ी चलाते समय लाइट जलाकर रखें और धीमी गति से चलें। ठंड भी काफी बढ़ जाएगी. बिहार के पटना, गया, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, जहानाबाद, सीवान, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, शेखपुरा, नालंदा जैसे जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी है. मिथिलांचल और सीमांचल क्षेत्रों में सुबह के समय अंधेरा सा छा सकता है. लोगों को बाहर निकलते समय सावधानी बरतनी चाहिए, खासकर वाहन चलाने वालों को.

उत्तराखंड और पंजाब

उत्तराखंड के पंतनगर, खटीमा, हरिद्वार और काशीपुर जैसे इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे जा सकती है लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकलने की उम्मीद है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी बनी हुई है. पंजाब के अमृतसर, हलवारा और गुरदासपुर में घना कोहरा छा सकता है. दृश्यता 50 मीटर से कम हो सकती है. ठंडी हवाएं चलेंगी, इसलिए गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलें और सावधानी से यात्रा करें.

हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश

हरियाणा के हिसार और सिरसा जैसे कुछ जिलों में घना कोहरा रहने की चेतावनी है. विजिबिलिटी 50 मीटर से नीचे रह सकती है. सुबह और रात में बाहर निकलते समय विशेष सतर्कता बरतें. राजस्थान में उत्तरी हवाओं के कारण 22 दिसंबर से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 23-24 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है. श्रीगंगानगर, सीकर, उदयपुर, जोधपुर और चुरू जैसे शहरों में अलर्ट है. ठंड बढ़ने से लोगों को गर्म कपड़े और सावधानी की जरूरत है. मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जैसे रीवा, सतना, खजुराहो और पश्चिमी हिस्सों जैसे दतिया, ग्वालियर में घना कोहरा छा सकता है. दृश्यता 50 मीटर से कम रह सकती है. ठंड भी बढ़ रही है, इसलिए बाहर निकलते समय सतर्क रहें.

मौसम
अगला लेख