Begin typing your search...

क्या BMC की कुर्सी पर महिला का होगा दबदबा? 22 जनवरी की लॉटरी से तय होगा मुंबई का अगला मेयर, फडणवीस तो गए दावोस

मुंबई महानगरपालिका (BMC) की सत्ता को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। 22 जनवरी को होने वाली लॉटरी यह तय करेगी कि मुंबई का अगला मेयर ओपन, SC/ST, OBC या महिला वर्ग से होगा। श्रेणी तय होते ही मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और 29 से 31 जनवरी के बीच मतदान संभव है। इसी बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने दावोस रवाना हो गए हैं, जिससे राजनीतिक हलचल और बढ़ गई है।

क्या BMC की कुर्सी पर महिला का होगा दबदबा? 22 जनवरी की लॉटरी से तय होगा मुंबई का अगला मेयर, फडणवीस तो गए दावोस
X
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Jan 2026 7:42 AM IST

मुंबई महानगरपालिका (BMC) की सत्ता को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में हिस्सा लेने के लिए दावोस रवाना होने और मेयर पद की श्रेणी तय करने के लिए लॉटरी की तारीख नजदीक आने के साथ ही बीएमसी में पावर शेयरिंग को लेकर चर्चाएं पूरे महीने चलने के आसार हैं. राजनीतिक दलों की नजर अब 22 जनवरी पर टिकी है, जब मेयर पद की लॉटरी होने की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक, लॉटरी के जरिए यह तय किया जाएगा कि मुंबई का मेयर पद ओपन कैटेगरी, SC/ST, OBC या महिला वर्ग में से किसे मिलेगा. श्रेणी तय होते ही उसी दिन या अगले दिन आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद मेयर चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू होगी.

22 जनवरी को मेयर पद की लॉटरी, फिर होगा चुनाव

सूत्रों ने बताया कि मेयर पद के लिए 22 जनवरी को लॉटरी कराई जाएगी. इसके बाद अधिसूचना जारी की जाएगी, लेकिन चुनाव से पहले सात दिन का नोटिस देना अनिवार्य होगा. सूत्रों के अनुसार, “अगर अधिसूचना 22 जनवरी को जारी होती है, तो मेयर चुनाव 29 या 30 जनवरी को होगा. वहीं अगर अधिसूचना 23 जनवरी को आती है, तो चुनाव 30 या 31 जनवरी को कराए जाएंगे.”

दावोस रवाना हुए मुख्यमंत्री फडणवीस

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में शामिल होने के लिए दावोस रवाना हो गए. वे 24 जनवरी को मुंबई लौटेंगे. WEF का 56वां वार्षिक सम्मेलन 19 से 23 जनवरी तक चलेगा, जिसमें दुनिया भर के 130 से अधिक देशों के करीब 3,000 नेता हिस्सा ले रहे हैं. दावोस पहुंचने पर फडणवीस ने वहां मौजूद मराठी समुदाय से भी मुलाकात की.

मेयर कौन बनेगा? फडणवीस का सियासी तंज

इससे पहले मुख्यमंत्री फडणवीस ने साफ कहा था कि वह, एकनाथ शिंदे और अन्य वरिष्ठ नेता मिलकर मेयर का फैसला करेंगे. यह बयान उन्होंने शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता संजय राउत की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया. संजय राउत ने कहा था कि “भगवान की कृपा से शिवसेना का मेयर बन सकता है.” इस पर तंज कसते हुए फडणवीस ने कहा कि 'मुझे नहीं पता कि राउत साहब ऊपर वाले भगवान की बात कर रहे हैं या मेरी, क्योंकि मुझे भी लोग ‘देवाभाऊ’ कहते हैं.”

WEF 2026 से महाराष्ट्र को मिलेगा आर्थिक फायदा: फडणवीस

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि WEF 2026 महाराष्ट्र को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल महाराष्ट्र सरकार ने 16 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौते किए थे और इस साल सरकार इससे भी ज्यादा निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

विदेशी निवेश और रोजगार पर फोकस

दावोस दौरे में मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री उदय सामंत और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, WEF के दौरान विदेशी निवेश (FDI) रोजगार सृजन वाले औद्योगिक प्रोजेक्ट, वैश्विक उद्योग समूहों और निवेशकों से संवाद पर विशेष जोर दिया जाएगा.

ज्यूरिख में प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया

दावोस जाने से पहले मुख्यमंत्री फडणवीस ने ज्यूरिख में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार ने मुंबई का कायाकल्प किया है और शहर को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में लगातार काम हो रहा है.

India
अगला लेख