Begin typing your search...

गौरीशंकर अग्रहरि ही नहीं, ये बीजेपी नेता भी निकला 'धाकड़'! महिला के साथ अश्‍लील वीडियो वायरल हुआ तो लगाने लगा फांसी

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर और मध्य प्रदेश से भाजपा नेताओं के अश्लील वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया है. सिद्धार्थनगर भाजपा उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि को नाबालिग संग वीडियो सामने आने के बाद पार्टी से निकाल दिया गया, जबकि भोपाल में युवा मोर्चा नेता जीत निशोदे वीडियो वायरल होने के बाद फांसी लगाने पर मजबूर हो गया. सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और भाजपा की छवि पर सवाल उठ रहे हैं. दोनों ही नेताओं को पार्टी से तत्काल बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

गौरीशंकर अग्रहरि ही नहीं, ये बीजेपी नेता भी निकला धाकड़! महिला के साथ अश्‍लील वीडियो वायरल हुआ तो लगाने लगा फांसी
X
( Image Source:  X )

Gauriishanakar Agrahri Jeet Nishode Viral Video: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से शर्मनाक मामला सामने आया है, जो इस समय सुर्खियों में छाया हुआ है. बीजेपी उपाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रहरि का नाबालिग के साथ से*स करते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया. उससे पहले, मध्य प्रदेश में एक और बीजेपी नेता का अश्लील वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद वह फांसी लगाने लगा.

इलियास नाम के यूजर ने X पर किए एक पोस्ट में दावा किया- MP और UP में भाजपा नेताओं के अश्लील वीडियो वायरल हुए. भोपाल में जीत निशोदे का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उन्होंने फांसी लगाने की कोशिश की. मामला सामने आने के बाद पार्टी ने बाहर कर दिया. वहीं, सिद्धार्थनगर में गौरीशंकर अग्रहरि को नाबालिग संग गंदी हरकत के बाद तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया गया. दोनों ही देश की सबसे बड़ी पार्टी के नेता थे, अब पार्टी से बाहर हैं.

कौन है जीत निशोदे?

जीत निशोदे भाजपा युवा मोर्चा का मंडल महामंत्री था. उसका एक महिला के साथ अश्लील वीडियो सामने आने के बाद पार्टी ने उन्हें सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया. कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला.

बीजेपी ने निशोदे को पार्टी से निकाला

हालांकि, बीजेपी ने वीडियो सामने आने के बाद जीत निशोदे को पार्टी से निकाल दिया. अरेरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक पुरोहित के नाम से जारी एक लेटर में कहा गया- हाल ही में मुझे आपके आपत्तिजनक कार्यों के संबंध में पता चला है, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. अत: आपको भाजपा की प्राथमिक सदस्यता और पार्टी के सभी दायित्व से मुक्त किया जाता है.

लड़की की उम्र कितनी है?

एक पोस्ट में दावा किया गया है कि गौरीशंकर अग्रहरि के साथ दिखने वाली लड़की की उम्र 19 या 20 साल रही होगी. वहीं, नेता जी की उम्र 50 साल के करीब है.

'पूरी बॉडी किसी और की है, चेहरा मेरा सेट किया गया है'

एक अन्य पोस्ट में कहा गया है- वाह नेता जी, अश्लील वीडियो पर कह रहे हैं कि पूरी बॉडी किसी और की है, चेहरा मेरा सेट किया गया है. यह सब चलता रहता है.

यूजर्स में गुस्से का माहौल, बोले- ऐसे लोगों का नसबंदी कर देना चाहिए

वीडियो सामने आने के बाद X यूजर्स में गुस्से का माहौल है. एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोगों का नसबंदी कर देना चाहिए. ये उम्र का लिहाज भी नहीं करते. दूसरे यूजर ने लिखा- बेहतरीन नेताजी! AI और Deep Fake की पूरी जानकारी रखते हैं, लेकिन 'नेतृत्व की नैतिकता' शब्द ही नहीं सुना. वाह! क्या शानदार एक्साइटिंग बहाना है! 'बॉडी किसी और की, चेहरा मेरा'... ये कॉन्सेप्ट सुनकर लगता है आप बॉलीवुड की पटकथा लिखने चले जाओ, पर सच तो यह है कि – जनता को मूर्ख बनाने का यह 'अद्भुत' तरीका और 'ये सब चलता है' वाला घटिया रवैया... देश की राजनीति को कलंकित करने वाला है.

'वीडियो फ़ेक है तो तुरंत FIR दर्ज कराएं'

यूजर ने कहा कि अगर सचमुच वीडियो फ़ेक है तो तुरंत FIR दर्ज कराएं. साइबर सेल में शिकायत करें! जांच की मांग करें! नहीं तो... जनता अगली बार वोट देकर भी 'चेहरा सेट' कर देगी! आपका चेहरा हटाकर 'अच्छे चरित्र' वाले नेता का चेहरा लगा देगी! जनता मांग करती है: इस्तीफ़ा! पूर्ण जांच! कानूनी कार्रवाई.

डिस्क्लेमर: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और यूजर्स के दावों पर आधारित है. इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की गई है. स्टेट मिरर इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.

India NewsUP NEWSMP news
अगला लेख