Begin typing your search...

क्या नेता प्रतिपक्ष के पद का होगा रोटेशन? BJP ने दावों के साथ राहुल गांधी को लेकर कही ये बात

Bansuri Swaraj Attack On Rahul Gandhi: हरियाणा चुनाव में हार ने कांग्रेस के लिए संकट खड़ा कर दिया है. पार्टी को लेकर राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. बीजेपी विपक्षी गठबंधन को लेकर दावे कर रही है कि INDIA ब्लॉक के नेता विपक्ष के नेता के पद को रोटेशनल बनाने का मन बना रहे हैं.

क्या नेता प्रतिपक्ष के पद का होगा रोटेशन? BJP ने दावों के साथ राहुल गांधी को लेकर कही ये बात
X
Bansuri Swaraj Attack On Rahul Gandhi
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 11 Oct 2024 7:01 PM

Bansuri Swaraj Attack On Rahul Gandhi: हरियाणा में हार ने कांग्रेस को अपने ही गठबंधन में अलग-थलग कर दिया है. इस बीच सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इंडिया गठबंधन को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है, जिसे लेकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. भाजपा ने शुक्रवार यानी 11 अक्टूबर 2024 को दावा किया कि विपक्षी दल भारत में लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद को रोटेशनल बनाने पर विचार कर रहा है.

भाजपा की दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, 'अगर भारत में विपक्ष को लगता है कि राहुल गांधी इस जिम्मेदारी को पूरी लगन से नहीं संभाल पा रहे हैं तो उन्हें यह फैसला लेना होगा. विपक्षी दलों में कई नेता हैं जो विपक्ष के नेता का काम संभालने में सक्षम हैं.' हालांकि, उन्होंने कहा कि यह फैसला लेने की जिम्मेदारी विपक्ष की है क्योंकि यह आंतरिक मामला है.

सहयोगी दलों ने छोड़ रहे कांग्रेस का साथ?

भाजपा का यह दावा ऐसे समय में आया है जब हरियाणा में चुनावी हार के बाद कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के घेरे में आ गई है. हालांकि, विपक्षी दलों ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है. आमतौर पर ऐसा होता है कि विपक्ष में सबसे बड़ी पार्टी के सांसद को ही विपक्ष का नेता नियुक्त किया जा सकता है, जिसके पास कम से कम 10 प्रतिशत सीटें हो. लोकसभा के नतीजों के बाद सदन में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस बनी, जिसके बाद राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता नियुक्त किया गया.

अमित मालवीय ने साधा निशाना

भाजपा के अमित मालवीय ने भी इसे लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा है और हरियाणा चुनावों में पार्टी की हार के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, 'मीडिया के अनुसार, राहुल गांधी हरियाणा समीक्षा बैठक से उठे और नेताओं पर आपस में लड़ने का आरोप लगाते हुए बाहर निकल गए. अगर यह सच है तो यह राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े करता है. विपक्षी दलों को उन्हें विपक्ष के नेता के पद से हटा देना चाहिए.'

अगला लेख