Begin typing your search...

जानलेवा हुआ SIR...बिहार का रण खत्म, अब बंगाल में बवाल! SIR पर राहुल गांधी VS BJP की सीधी टक्कर

बिहार में चुनावी संग्राम थमते ही अब SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर राजनीतिक टकराव की नई जंग बंगाल में फूट पड़ी है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि “SIR के नाम पर देशभर में अराजकता फैलाई जा रही है, तीन हफ्तों में 16 BLO की मौत हो चुकी है.” वहीं बीजेपी ने ममता बनर्जी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि यह वोटर लिस्ट शुद्धिकरण की सामान्य प्रक्रिया है. बंगाल में टीएमसी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच SIR को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है.

जानलेवा हुआ SIR...बिहार का रण खत्म, अब बंगाल में बवाल! SIR पर राहुल गांधी VS BJP की सीधी टक्कर
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Nov 2025 11:49 PM IST

बिहार में चुनावी मैदान और सुप्रीम कोर्ट में हुई लंबी लड़ाई के बाद अब विशेष इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की जंग पश्चिम बंगाल पहुँच चुकी है. यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी तृणमूल कांग्रेस पहले ही चुनाव आयोग की इस पहल का कड़ा विरोध कर रही हैं. वोटर लिस्ट की सफाई के लिए शुरू की गई इस कवायद ने एक बार फिर केंद्र–राज्य की सियासी खाई को गहरा कर दिया है.

कांग्रेस भी SIR पर आक्रामक है. पार्टी के कई नेताओं ने तो बिहार विधानसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के लिए इस प्रक्रिया को जिम्मेदार ठहरा दिया. रविवार को राहुल गांधी ने SIR को लेकर बंगाल से विपक्षी मोर्चे की अगुवाई करते हुए जमकर हमला बोला और इसे 'तंत्र की जबरन थोपी गई तानाशाही' बताया.

राहुल गांधी का बड़ा आरोप: 'यह सुधार नहीं, थोपी गई तानाशाही है'

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर हिंदी में पोस्ट करते हुए लिखा, कि SIR की आड़ में पूरे देश में अराजकता मचा दी गई है – नतीजा? तीन हफ्तों में 16 BLOs अपनी जान गंवा चुके हैं. हार्ट अटैक, तनाव, आत्महत्याएं… SIR कोई सुधार नहीं, बल्कि थोपी गई तानाशाही है.” उन्होंने आगे कहा कि SIR एक सोची-समझी साजिश है – नागरिकों को प्रताड़ित किया जा रहा है और BLOs की मौतों को सामान्य बता दिया गया है. यह असफलता नहीं, सत्ता बचाने की साज़िश है.”

बिहार में विरोध, EC की सफाई- अब बंगाल और पूर्वोत्तर बने नया मोर्चा

बिहार में विपक्ष ने SIR रोकने के लिए सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी, लेकिन चुनाव आयोग ने साफ कहा कि वोटर लिस्ट अपडेट होना एक नियमित प्रक्रिया है, इसमें किसी साजिश की गुंजाइश नहीं. अब यह प्रक्रिया बंगाल और उन पूर्वोत्तर राज्यों में शुरू होने जा रही है जो म्यांमार और बांग्लादेश की सीमा से लगे हैं और जहाँ अवैध प्रवास को लेकर संवेदनशीलता अधिक है.

टीएमसी का हल्ला बोल- अभिषेक बनर्जी की मीटिंग, ममता बनर्जी का जनसंपर्क

तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को SIR पर चर्चा के लिए महासचिव अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में बैठक बुलाई है. ममता बनर्जी मंगलवार को बोंगांव (उत्तर 24 परगना) में मतुआ समुदाय से मिलेंगी और उन्हें SIR के बारे में जागरूक करेंगी ताकि “कोई भी गलत तरीके से बाहर न हो जाए.' बंगाल BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने BLOs से अपील की कि वे चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें. उन्होंने कहा कि “एक भी गैरकानूनी वोटर ड्राफ्ट रोल में नहीं आना चाहिए. कुछ BLOs राज्य की सत्ताधारी पार्टी के प्रति झुकाव दिखा रहे हैं-यह बर्दाश्त नहीं होगा.'

सुवेंदु ने कहा कि न तो किसी नागरिक को और न ही किसी पार्टी कार्यकर्ता को SIR से डरने की जरूरत है. ममता बनर्जी और उनके लोग जो झूठा नैरेटिव फैला रहे हैं, जनता उसे समझ चुकी है. बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने अधिक शांतिपूर्ण रुख अपनाते हुए कहा कि 'SIR को लेकर लोगों में कई तरह के डर हैं. आत्महत्या जैसी घटनाएं सामने आई हैं. ऐसे में चुनाव आयोग और राज्य सरकार को मिलकर लोगों की चिंताएं दूर करनी चाहिए.' बिहार में भारी जीत के बाद BJP को विश्वास है कि आने वाले साल की शुरुआत में होने वाले बंगाल विधानसभा चुनावों में भी यह लहर असर दिखाएगी. SIR को लेकर बनी यह राजनीतिक गर्माहट उस बड़े चुनावी टकराव की भूमिका तैयार कर रही है.

अगला लेख