Begin typing your search...

Bank Holidays December 2024: निपटा लें बैंक के जरूरी काम, आखिरी महीने में 17 दिनों की रहेगी छुट्टी

Bank Holidays December 2024: भारत में बैंक दिसंबर 2024 में 17 छुट्टियां मनाएंगे, जिनमें राज्य-विशिष्ट छुट्टियां, 5 रविवार और 2 शनिवार शामिल हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने जरूरी कामों को इस अनुसार ही शेड्यूल करें.

Bank Holidays December 2024: निपटा लें बैंक के जरूरी काम, आखिरी महीने में 17 दिनों की रहेगी छुट्टी
X
Bank Holidays December 2024
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 27 Nov 2024 10:55 AM IST

Bank Holidays December 2024: साल का आखिरी महीना है और बैंक की छुट्टियों की भी भरमार है. दिसंबर 2024 में भारत भर के बैंक 17 छुट्टियां मनाएंगे, जिसमें स्टेट स्पेसिफिक हॉलिडे और वीकली हॉलिडे शामिल हैं. इसमें दो शनिवार (14 और 28 दिसंबर), पांच रविवार (1, 8, 15, 22 और 29 दिसंबर) भी शामिल है. ऐसे में वे किसी भी रुकावट से बचने के लिए छुट्टियों की लंबी सूची के मुताबिक अपनी बैंकिंग गतिविधियों को शेड्यूल करें.

अपनी स्थानीय बैंक की शाखा से संपर्क करके अपने राज्य के लिए विशेष रूप से बंद होने की पुष्टि करने की सलाह दी जाती है. बैंक महीने के रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहते हैं. RBI की वेबसाइट के मुताबिक, 'सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश रखेंगे.' 31 दिसंबर (मंगलवार) को बैंक अवकाश नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग/नामसूंग के अवसर पर मिजोरम और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

दिसंबर 2024 में बैंक की होने वाली छुट्टियां

  1. 3 दिसंबर 2024 (मंगलवार): सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व को गोवा के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
  2. 12 दिसंबर 2024 (गुरुवार): पा-तोगन नेंगमिनजा संगमा दिवस को मेघालय में छुट्टी रहेगी.
  3. 18 दिसंबर 2024 (बुधवार): गुरु घासीदास जयंती पर चंडीगढ़ में छुट्टी रहेगी.
  4. 18 दिसंबर 2024 (बुधवार): यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर मेघालय में छुट्टी रहेगी.
  5. 19 दिसंबर 2024 (गुरुवार): गोवा मुक्ति दिवस को गोवा में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी.
  6. 24 दिसंबर 2024 (मंगलवार): मिजोरम, मेघालय और नागालैंड में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर छुट्टी रहेगी.
  7. 24 दिसंबर 2024 (मंगलवार): गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर पंजाब और चंडीगढ़ में छुट्टी रहेगी.
  8. 25 दिसंबर 2024 (बुधवार): क्रिसमस पूरे भारत में छुट्टी रहेगी.
  9. 30 दिसंबर 2024 (सोमवार): सिक्किम में तामु लोसर को छुट्टी रहेगी, जबकि मेघालय में यू कियांग नांगबाह दिवस मनाया जाएगा.
  10. 31 दिसंबर 2024 (मंगलवार): मिजोरम में नए साल की पूर्व संध्या पर छुट्टी रहेगी.
अगला लेख