Begin typing your search...

बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब हफ्ते में दो दिन मिलेगा अवकाश, जानें नियम..

बहुत सी प्राइवेट कंपनी है जो वीक में दो दिन ऑफ देती हैं. अब यह चीज बैंक में भी देखने को मिल सकती है. यह बदलाव सरकारी और प्राइवेट दोनों में हो सकता है. सरकार ने 2015 में आरबीआई और IBA के बीच हुए समझौते में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी का नियम लागू हुआ था.

बैंक कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब हफ्ते में दो दिन मिलेगा अवकाश, जानें नियम..
X
( Image Source:  Freepik )

बैंक के कर्मचारी काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उन्हें बस वीक में 5 दिन ही काम करना पड़े. देश में बहुत सी ऐसी प्राइवेट कंपनी है जो वीक में दो दिन ऑफ देती हैं. वहां पर बस वीक में 5 दिन ही काम करना होता है. अब यह चीज बैंक में भी देखने को मिल सकती है. यह बदलाव सरकारी और प्राइवेट दोनों में हो सकता है. इस दिशा में काम होता दिख रहा है, क्योंकि भारतीय बैंक परिसंघ(IBA)और बैंक के कर्मचारियों की यूनियनों के बीच इस मांग को लेकर सहमति है.

सरकार के फैसले का इंतजार

अब इस फैसले पर सभी को सरकार की मंजूरी का इंतजार है. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो इस साल के आखिरी तक या अगले साल की शुरुआत तक बैंक के कर्मचारियों को हर शनिवार और रविवार छुट्टी मिलेगी. भारतीय बैंक परिसंघ और बैंक कर्मचारियों की यूनियनों के बीच हुए समझौते के चलते सभी बैंक इस नियम के अंदर आएंगे. हालांकि इस नियम को लागू करने से पहले आरबीआई की सहमती भी जरूरी है.

यह फैसला बैंक कर्मचारियों के लिए बेहद खास हो सकता है, क्योंकि अभी उन्हें बस महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी होती थी. बाकी दो शनिवार को बैंक खुलता था. बैंक यूनियनें यह मांग 2015 से कर रहा हैं कि शनिवार को छुट्टी हो और अब शायद यह मांग पूरी हो जाए.

जानें क्या-क्या बदलाव हो सकते है?

अगर इस फैसले को सरकार मंजूरी दे देती है तो बैंकों के कामकाज के समय में भी बदलाव होगा. अभी बैंक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहता है. नए नियम लागू होने पर बैंक सुबह 9:45 पर खुलेगा और शाम 5:30 बजे बंद होगा. इस नियम में कर्मचारी रोजाना 45 मिनट ज्यादा काम करेंगे और हफ्ते में दो दिन छुट्टी मिलेगी. इस फैसले से कर्मचारियों को न सिर्फ राहत मिलेगी बल्की कामकाज में प्रभावशीलता बढ़ेगी. हर कर्मचारी खुशहाली और मनोबल के साथ काम करेगा.

कब से चल रही ये मांग?

सरकार ने 2015 में आरबीआई और IBA के बीच हुए समझौते में हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी का नियम लागू हुआ था. तभी से यूनियने इस बात पर जोर दे रही थी कि शनिवार और रविवार दोनों दिन छुट्टी हो. अब इस बात को सहमति लगभग मिल चुकी है, बस सरकार की मंजूरी की देरी है.

अगला लेख