खड़ी मालगाड़ी से टकराई बागमती एक्सप्रेस: दो बोगियों में लगी आग, 19 यात्री घायल
हादसा करीब रात 8:30 बजे हुआ है। चिकित्सा राहत वैन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक यात्री ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हमलोग बचाव के लिए यहां आए हैं। रेलवे के अधिकारी यहां मौजूद हैं।

मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन (12578) कावरपेट्टई रेलवे स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। दोनों ट्रेन की टक्कर के बाद ट्रेन की दो बोगियों में आग लग गई। हादसे में करीब 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। तिरुवल्लुर पुलिस ने बताया कि रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक, हादसा करीब रात 8:30 बजे हुआ है। चिकित्सा राहत वैन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक यात्री ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हमलोग बचाव के लिए यहां आए हैं। रेलवे के अधिकारी यहां मौजूद हैं।
इस घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। दरभंगा के लिए हेल्पलाइन नंबर-06272-8210335395, समस्तीपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर -06274-8102918840, दानापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर-9031069105 और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 7525039558 है।
इस हादसे के बाद दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क बनाया गया है और ट्रेन यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए अनाउंसमेंट की जा रही हैं। दरभंगा स्टेशन के अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया, "हमने यात्रियों के रिश्तेदारों के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। हम सभी आवश्यक जानकारी देंगे।"
तिरुवल्लुर के जिला कलेक्टर डॉ. टी. प्रभुशंकर ने कहा, "रात करीब 8:30 बजे कवरापेट्टई नामक स्थान पर बागमती एक्सप्रेस के साथ एक ट्रेन दुर्घटना हुई, यह एक मालगाड़ी से टकरा गई। लगभग छह डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन में लगभग 1360 यात्री सवार थे। सीएम ने हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी यात्रियों को बचाया जाए। इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं और उनमें से 4 को गंभीर चोटें आई है। उन्हें तुरंत अस्पताल रेफर कर दिया गया। अब तक वे सभी ठीक हैं और हमें विश्वास है कि फिलहाल कोई हताहत नहीं होगा। चेन्नई जाने वाले लोगों के लिए हमने परिवहन की व्यवस्था की है।"