लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बाबा सिद्दीकी के हत्यारों के तार? पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो संदिग्धों ने दावा किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं. हालांकि फिलहाल पुलिस इस मामले की तलाशी में जुटी हुई है. वहीं इस मामले को लेकर कई नेताओं ने सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं.

महाराष्ट्रः NCP नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या मामले को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. वहीं जांच पड़ताल के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिन दो संदिग्ध की गिरफ्तारी की थी. उनसे पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है. बंदूकधारियों ने पुलिस को बताया कि उनके तार सीधे लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं.
फिलहाल इस पर जांच अधिकारियों की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. साथ ही इस मामले पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से इस हत्या मामले पर जानकारी सामने आई है. इस मामले ने महाराष्ट्र में राज्य चुनावों से पहले सुरक्षा चिंताओं को जन्म दिया है. आपको बता दें कि बंदूकधारियों ने एनसीपी नेता पर 6 गोलियां फायर कर हमला किया था.
इस गैंग से निकला शूटरों का कनेक्शन
इस हत्या मामले पर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन हत्यारों का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बताया जा रहा है. फिलहाल इसकी पुष्टि अधिकारियों की ओर से नहीं की गई है. इस हत्या को तीन लोगों ने अंजाम दिया था. लेकिन पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य एक की तलाशी की जा रही है.
हत्यारों की हुई पहचान
जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उनकी पहचान भी हो चुकी है. मिली जानकारी अनुसार उनसे में से एक व्यक्ति करनैल सिंह जो हरियाणा से है. एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश से बताया जा रहा है. जिसका नाम धर्मराज कश्यप है. पुलिस ने इस मामले में इन दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरा शख्स मौके से फरार हो गया. जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का ऐसा मानना है कि कोई ऐसा व्यक्ति था जो इन लोगों को सिद्दीकी के हर उस स्थान की जानकारी देता था जहां वह जाते थे.
पिछले एक महीने से की जा रही थी तैयारी
वहीं गिरफ्तार हुए दो व्यक्तियों ने पुलिस हिरासत में बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों का कहना है कि वह पिछले एख महीने से घटनास्थल की रेकी कर रहे थे. वहीं दशहरा की रात को ऑटो रिक्शा से आए आरोपी कुछ देर से घटनास्थल पर NCP नेता सिद्दीकी का इंतजाकर कर रहे थे. अब पुलिस इस मामले की जांच दो एंगल से खोजते हुए कर रही है. पहला बिश्नोई गैंग से जुड़ा कोई कनेक्शन और दूसरा झुग्गी पुनर्वास मामले से संबंधित है.
बिश्नोई गैंग से क्यों जोड़े जा रहे कनेक्शन?
पुलिस इस मामले को हर एंगल से खोजने की कोशिश कर रही है. लेकिन बिश्नोई गैंग से इसलिए खोजा जा रहा है क्योंकी पिछले कुछ समय से बॉलिवुड अभिनेता सलमान खान को भी इसी गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी है. दावा किया जा रहा कि उन्हें 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई. हालांकी पुलिस के अनुसार इस धमकी वाले मामले पर एनसीपी नेता की ओर से किसी भी तरह से रिपोर्ट नहीं लिखवाई गई थी.