Begin typing your search...

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर विपक्ष उठा रहा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले को लेकर सियासत गरमा गई है. विपक्ष इस मामले पर राज्य सरकार से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. कांग्रेस का कहना है कि सरकार अपने लोगों की सुरक्षा नहीं कर पा रही तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी?

NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पर विपक्ष उठा रहा सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 13 Oct 2024 7:36 AM

NCP नेता बाबा सिद्दीकी पर शनिवार रात को फायरिंग हुई. इस फायरिंग में उनकी मौत हो गई. बताया गया कि कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने उनपर गोली मारकर हमला किया. सूचना मिलने पर उन्हें जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं अब उनकी मौत के बाद नेता से लेकर अभिनेता तक सभी हैरान हैं. NCP नेता बॉलिवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा में रहते थे. वहीं अब बॉलिवुड की दिग्गज हस्तियां अस्पताल में पहुंच रही हैं. वहीं अब इस मामले पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

इसी क्रम में कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने उनकी हत्या पर सवाल खड़े किए हैं. उनका कहना है कि मुंबई जैसे महानगर में ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. वो भी ऐसे व्यक्ति के साथ जो सरकार से साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए कहा कि अगर सरकार अपने ही नेताओं को सुरक्षित नहीं रख पा रही है तो महाराष्ट्र में कौन सा व्यक्ति सुरक्षित है?

न्याय सुनिश्चित किया जाए

हत्या मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि इस मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उनका कहना है कि बांद्रा में हुई हत्या सरकार को पारदर्शी तरीके से जांच के आदेश देने चाहिए. हालांकि इस मामले के बाद खुद सीएम एकनाथ शिंदे भी काफी सतर्क हो चुके हैं. उनका कहना है कि इस मामले से संबंधित आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उनका कहना है कि पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. सुपारी किलिंग के एंगल से भी जांच की जा रही है.

शिवसेना यूबीटी ने उठाए सवल

शिवसेना की राहे अलग-अलग होने पर लगातार दोनों ही पार्टियां अकसर एक दूसरे पर हमलेवार रहती हैं. वहीं एक बार फिर इस मामले पर शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर काफी दुखद है. उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्र का पद उन्होंने संभाला है. इतना ही नहीं वह तीन बार विधायक रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई. उन्होंने कहा कि अब सवाल उठता है कि मुंबई में आज कानून व्यवस्था कहां पर है? उनका कहना है कि अगर सुरक्षा मिलने के बावजूद एक व्यक्ति की हत्या कर दी जाती है तो फिर आम व्यक्ति कितना ही सुरक्षित महसूस करेगा.

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद से काफी हड़कंप मचा हुआ है. बहरहाल पुलिस इस मामले की तलाश में जुटी हुई है. मामला क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम के पास है. टीम को घटनास्थल से चार गोलियां भी बरामद हुईं. जिसके बाद एक अधिकारी ने बताया कि बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस पर सीएम शिंदे का भी बयान सामने आया है. अब तक हमलावरों में दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वस्त किया है कि तीसरे हमलावर को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

अगला लेख