Begin typing your search...

'सोनिया जी आपका 'राहुल विमान' 21वीं बार हो जाएगा क्रैश', महाराष्ट्र रैली में अमित शाह का हमला; देखें VIDEO

Amit Shah attacks Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर निशाना साधा.

सोनिया जी आपका राहुल विमान 21वीं बार हो जाएगा क्रैश, महाराष्ट्र रैली में अमित शाह का हमला; देखें VIDEO
X
Amit Shah attacks Rahul Gandhi
( Image Source:  ANI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 13 Nov 2024 8:59 PM

Amit Shah attacks Rahul Gandhi: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार चरम पर है. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि 'राहुल बाबा' नाम का विमान पहले ही 20 बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है और 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी यह विमान दुर्घटनाग्रस्त होने वाला है.

परभणी जिले के जिंतूर में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'सोनिया जी ने राहुल बाबा नाम के विमान को 20 बार लैंड करने की कोशिश की और 20 बार विमान क्रैश हो गया. अब फिर से महाराष्ट्र में 21वीं बार विमान को लैंड करने की कोशिश की जा रही है. सोनिया जी, आपका "राहुल विमान" 21वीं बार क्रैश होने जा रहा है.'

अमित शाह का कांग्रेस पर कटाक्ष

अमित शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को जानबूझकर सालों तक रोके रखा. उन्होंने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर बनवाया और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनवाया जिसे औरंगजेब ने तोड़ दिया था. अब आपको गुजरात आने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि सोमनाथ मंदिर भी सोने से बन रहा है.' केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी का महाराष्ट्र से सफाया हो जाएगा.

'महा विकास अघाड़ी का सफाया' -अमित शाह

अमित शाह ने रैली के दौरान कहा, टमैंने विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, मुंबई, मराठवाड़ा जैसे सभी स्थानों का दौरा किया है. क्या आप महाराष्ट्र विधानसभा का परिणाम जानना चाहते हैं? मेरी बात सुनिए, 23 नवंबर को महाराष्ट्र से महा विकास अघाड़ी का सफाया होने जा रहा है.'

आर्टिकल 370 से कांग्रेस पर वार

अमित शाह ने आर्टिकल 370 को वापस लाने के वादे को लेकर भी कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा की पार्टी कांग्रेस और उनके साथियों ने कश्मीर में आर्टिकल 370 को वापस लाने का प्रस्ताव पारित किया है. राहुल बाबा, ध्यान से सुन लीजिए, आप ही नहीं, आपकी चौथी पीढ़ी भी आ जाए तो आर्टिकल 370 वापस नहीं ला सकती है.'

बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होंगे. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

अगला लेख