Begin typing your search...

प्लेन क्रैश ने लील ली 270 जानें, लेकिन 'लड्डू गोपाल' को नहीं आई खरोंच | VIDEO देख यूजर्स बोले- सबको बचाया क्यों नहीं

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हादसे के बाद भगवान श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल स्परूप की मूर्ति मिली है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. दरअसल विमान में जयश्री पटेल (27) के पास रखी भगवत गीता के साथ भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति सुरक्षित बच गई है.

प्लेन क्रैश ने लील ली 270 जानें, लेकिन लड्डू गोपाल को नहीं आई खरोंच | VIDEO देख यूजर्स बोले- सबको बचाया क्यों नहीं
X
( Image Source:  statemirrornews )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 14 Jun 2025 3:27 PM IST

Ahmedabad Plane Crash: हाल ही में अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया. फ्लाइट 241 यात्री के साथ लंदन के लिए रवाना हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद एक बिल्डिंग से टकराने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे के वक्त फ्लाइट में सवार सभी यात्री जलकर राख हो गए. इस हादसे में करीब 270 लोगों की जान चली गई. भगवान की कृपा से एक चमत्कार देखने को मिला और सीट नंबर 11A पर बैठा यात्री जिंदा वापस आ गया.

यह किसी चमत्कार से कम नहीं था. हादसा इतना बड़ा था कि प्लेन के क्रैश होने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा गिरा हुआ, जिसे हटाने का काम जारी है. इस मलबे से भगवत गीता मिलने के बाद अब भगवान श्रीकृष्ण के लड्डू गोपाल स्परूप की मूर्ति मिली है, जो कि पूरी तरह सुरक्षित है. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.

लड्डू गोपाल की मूर्ति मिलना चमत्कार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड्डू गोपाल की मूर्ति दिखाई जा रही है. दरअसल विमान में जयश्री पटेल (27) के पास रखी भगवत गीता के साथ भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति सुरक्षित बच गई है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मृतक जयश्री अरवल्ली जिले के मोडासा स्थित खंभीसर गांव की रहने वाली थी. 3 महीने पहले ही उसकी शादी आकाश से हुई थी. अब वह अपनी पति के पास रहने लंदन जा रही थी, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गई.

बिना जली मिली भगवत गीता

बीते दिन भगवत गीता मिलने का वीडियो भी सामने आया था. इतनी भयंकर आग लगने के बाद भी पुस्तक को कुछ नहीं हुआ और सभी पेज सुरक्षित हैं. गीता के कवर का कुछ पार्ट जला है, शुरुआत के कुछ पन्ने पर जलने के निशान हैं, लेकिन अंदर के सभी पेज सुरक्षित हैं. साथ ही पुस्तक पर बनी देवी-देवताओं की तस्वीरें सुरक्षित रहीं.

241 यात्री में से बचकर निकला 1 युवक

विमान में सीट नंबर-11ए पर ब्रिटिश नागरिक विश्वाश कुमार रमेश बैठे थे. वह जिंदा बचकर बाहर निकल गए. ये किसी चमत्कार से कम नहीं था. अभी उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. रमेश ने कहा कि हादसे के समय जोरदार धमाका हुआ, चारों तरफ आग ही आग थी. मैं जिंदा हूं ये किसी करिश्मे से कम नहीं.

India NewsViral Video
अगला लेख