Aaj ki Taaza Khabar: ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी, पढ़ें 8 जुलाई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. मंगलवार 8 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 9 July 2025 12:13 AM
ब्राजील के सर्वोच्च सम्मान से नवाजे गए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राज़ील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’ से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने खुद उन्हें प्रदान किया. यह पुरस्कार ब्राज़ील की ओर से उन विदेशी गणमान्य व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने देश के साथ संबंधों को मज़बूत करने में अहम भूमिका निभाई हो.
- 8 July 2025 8:52 PM
1 अगस्त 2025 से देने होंगे टैरिफ- ट्रंप का सख्त एलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर पोस्ट करते हुए स्पष्ट किया है कि 1 अगस्त 2025 से सभी देशों को टैरिफ का भुगतान करना अनिवार्य होगा. ट्रंप ने कहा, 'जैसा कि कल विभिन्न देशों को भेजे गए पत्रों में बताया गया है और आज, कल तथा आने वाले कुछ दिनों में और पत्र भेजे जाएंगे. 1 अगस्त 2025 से टैरिफ देना शुरू करना होगा. इस तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है और न ही कोई बदलाव होगा. यानी 1 अगस्त से सारा पैसा देय और भुगतान योग्य होगा. कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा. इस विषय पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!
- 8 July 2025 8:49 PM
पुलवामा हमले के लिए Amazon से खरीदा गया विस्फोटक
आतंकी फंडिंग और मनी ट्रेल को लेकर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की हालिया रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में इस्तेमाल किया गया विस्फोटक अमेजन से ऑनलाइन खरीदा गया था. इतना ही नहीं, गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी को अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म PayPal के जरिए फंडिंग की गई थी. इन घटनाओं से साफ है कि आतंकी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए फंडिंग और संसाधन जुटाने में लगे हैं.
- 8 July 2025 8:46 PM
यमन में हत्या के मामले में दोषी ठहराई गई निमिषा प्रिया
सूत्रों ने बताया, 'निमिषा प्रिया को जून 2018 में यमन में हत्या के जुर्म में दोषी ठहराया गया था और स्थानीय अदालत ने उन्हें मौत की सज़ा सुनाई थी. हम तब से इस मामले पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं। स्थानीय अधिकारियों और उनके परिवार से लगातार संपर्क में हैं और हरसंभव सहायता प्रदान की है. हम अब भी इस मामले की गंभीरता से निगरानी कर रहे हैं.
- 8 July 2025 8:16 PM
जन औषधि केंद्रों को बंद करने के आदेश पर कर्नाटक हाईकोर्ट की रोक
कर्नाटक हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों में संचालित जन औषधि केंद्रों को बंद करने के सरकारी आदेश पर अस्थायी रोक लगा दी है. यह फैसला न्यायमूर्ति एम आई अरुण ने उन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया जो इन केंद्रों के मालिकों द्वारा दायर की गई थीं.
- 8 July 2025 7:21 PM
1 नवंबर से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, आदेश जारी
दिल्ली सरकार द्वारा 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध हटाने के कुछ ही दिनों बाद अब एक नया आदेश जारी किया गया है. इसके तहत 1 नवंबर 2025 से ऐसे वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा. यह आदेश सिर्फ दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एनसीआर के पांच जिलों में भी उसी दिन से यह ईंधन प्रतिबंध लागू किया जाएगा।
इस कदम का मकसद वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाना और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करना है। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जिन वाहनों पर उम्र की सीमा पार हो चुकी है, उन्हें किसी भी पेट्रोल पंप से फ्यूल नहीं मिलेगा.
- 8 July 2025 7:14 PM
PM मोदी और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला की गर्मजोशी से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा की मुलाकात ब्रासीलिया स्थित अल्वोरादा पैलेस में हुई, जहां दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर आपसी संबंधों की गर्मजोशी को दर्शाया. यह मुलाकात भारत और ब्राज़ील के द्विपक्षीय संबंधों को एक नई दिशा देने की संभावना के रूप में देखी जा रही है.
- 8 July 2025 6:56 PM
चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में अलीपुर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. यह फैसला पीड़िता के बयान, मेडिकल रिपोर्ट और शुरुआती जांच के आधार पर लिया गया है, जिससे मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता साफ झलकती है.
- 8 July 2025 6:38 PM
X और भारत सरकार के बीच मचा बवाल
भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि 3 जुलाई को सरकार ने 2,000 से अधिक अकाउंट्स , जिनमें अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी Reuters भी शामिल थी. को ब्लॉक करने का आदेश दिया था. सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि "कोई नया ब्लॉकिंग आदेश जारी नहीं किया गया" और सरकार की किसी भी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ चैनल को ब्लॉक करने की "कोई मंशा नहीं" है.
- 8 July 2025 6:18 PM
गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा, आरोपी उमेश यादव ने जुर्म कबूला
बिहार की राजधानी पटना में हुए व्यापारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पटना के सीनियर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी तक पहुंचा गया. पुलिस को मौके पर वो घर मिला, जहां आरोपी ने खुद को छिपा रखा था.
जांच के दौरान जब पुलिस ने उस घर की तलाशी ली, तो वहां से वह मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसका इस्तेमाल हत्या में किया गया था. खास बात यह रही कि नंबर प्लेट से छेड़छाड़ करने की भी कोशिश की गई थी। वहीं, आरोपी के पहने हुए कपड़े, जूते और मास्क भी पुलिस को बरामद हुए.