Aaj ki Taaza Khabar: हवा में कांपा इंडोनेशियाई विमान! रनवे पर डगमगाया प्लेन, बाल-बाल बचे सभी यात्री- पढें 30 जून की बडी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 30 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 30 Jun 2025 10:01 PM
गुजरात DGP विकास सहाय को सेवा विस्तार, 30 जून के बाद छह महीने तक बने रहेंगे पद पर
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (Appointments Committee of the Cabinet) ने गृह मंत्रालय के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें गुजरात के पुलिस महानिदेशक (DGP) विकास सहाय को उनके सेवा निवृत्त होने की निर्धारित तिथि 30 जून 2025 के बाद भी छह महीने का सेवा विस्तार देने की सिफारिश की गई थी. यह विस्तार AIS (DCRB) Rules, 1958 के नियम 16(1) में विशेष छूट के तहत 'जनहित में विशेष मामला' मानते हुए दिया गया है. सेवा विस्तार की मंजूरी के बाद विकास सहाय अब 31 दिसंबर 2025 तक गुजरात के डीजीपी पद पर बने रहेंगे. गृह मंत्रालय ने यह कदम राज्य में कानून-व्यवस्था, आगामी त्योहारों और प्रशासनिक निरंतरता को ध्यान में रखते हुए उठाया है. सनिक अनुभव और सुरक्षा मामलों में निरंतरता बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
- 30 Jun 2025 9:56 PM
भोपाल के बैरागढ़ में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में सोमवार को एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास जारी है. फैक्ट्री से उठती आग और धुएं की ऊंची लपटें दूर-दूर तक देखी गईं, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. प्रशासन ने इलाके को खाली करा लिया है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग के कारण भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, आग कैसे लगी, इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. फायर विभाग के अनुसार, फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग तेजी से फैल गई। दमकल कर्मी आग पर नियंत्रण पाने के लिए पूरी ताकत से जुटे हैं. प्रशासन ने लोगों से घटनास्थल के आसपास न जाने की अपील की है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
- 30 Jun 2025 9:47 PM
दिल्ली के सागरपुर में बारिश में नहाने पर पिता ने की बेटी की हत्या
दिल्ली के सागरपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने मामूली बात पर अपने ही बेटे की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बेटे के बारिश में नहाने और पिता की बात न मानने पर आरोपी ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर चाकू मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (DCP) ऐश्वर्या सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद के कारण हत्या की बात सामने आई है. पुलिस अब घटना के पीछे की परिस्थितियों और मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है.
- 30 Jun 2025 9:43 PM
भुवनेश्वर में एडिशनल कमिश्नर पर हमले को लेकर प्रशासनिक सेवा संघ का फूटा गुस्सा
भुवनेश्वर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर रत्नाकर साहू पर कथित हमले को लेकर ओडिशा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योति रंजन मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमले को 'क्रूरतापूर्ण और अमानवीय' करार देते हुए कहा, "यह हमला इतना बर्बर था कि एक सभ्य व्यक्ति उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए." मिश्रा ने आगे कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "हम विचार कर रहे हैं कि कल से सामूहिक अवकाश पर जाएं। पूरे राज्य के अधिकारी संघ के निर्देशों का पालन करेंगे."
- 30 Jun 2025 9:07 PM
'यह पूरी दुनिया के लिए शांति पर खतरा है'
न्यूयॉर्क (अमेरिका) में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 'आतंकवाद की मानवीय कीमत' विषय पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने आतंकवाद के वैश्विक खतरे पर तीखी प्रतिक्रिया दी. डॉ. जयशंकर ने कहा कि यह प्रदर्शनी हमें उस चुनौती की याद दिलाती है, जो आज हमारे सामने है. आतंकवाद हर जगह शांति के लिए खतरा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवाद न सिर्फ निर्दोष लोगों की जान लेता है, बल्कि पूरे समाज, अर्थव्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की नींव को भी हिला देता है. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आतंकवाद से प्रभावित आम नागरिकों की पीड़ा और नुकसान को दुनिया के सामने लाना है, ताकि इससे निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर सहयोग और संवेदनशीलता बढ़ाई जा सके.
- 30 Jun 2025 8:53 PM
हिज्ब उत-तहरीर पर NIA की बड़ी कार्रवाई
भारत में इस्लामिक खिलाफत स्थापित करने की साजिश के तहत गिरफ्तार किए गए प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब उत-तहरीर (HuT) से जुड़े आरोपी की संपत्ति को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई तमिलनाडु में सामने आई एक गंभीर साजिश की जांच के सिलसिले में की गई है. एनआईए के अनुसार, जब्त की गई संपत्ति बावा बहरुद्दीन उर्फ मन्नई बावा की है, जो इस साजिश में शामिल प्रमुख आरोपियों में से एक है. यह संपत्ति थंजावुर जिले में स्थित है.
- 30 Jun 2025 8:44 PM
QUAD मिशन में महिलाओं की धांसू एंट्री
भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के तटरक्षक बलों ने मिलकर इतिहास रच दिया है. चारों देशों ने ‘QUAD at Sea Ship Observer Mission’ की शुरुआत की है, जो Wilmington Declaration के तहत पहली बार आयोजित किया गया है. इस बहुपक्षीय समुद्री मिशन में हर देश से दो अधिकारी (जिसमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं) भाग ले रहे हैं.
ये अधिकारी अमेरिकी तटरक्षक पोत USCGC Stratton पर सवार हैं, जो इस समय गुआम की ओर रवाना है। यह मिशन न केवल समुद्री सुरक्षा और सहयोग की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि महिला अधिकारियों की सक्रिय भूमिका वैश्विक नौसैनिक सहयोग में लैंगिक समावेश को भी दर्शाती है. इस मिशन का उद्देश्य साझा समुद्री प्रशिक्षण, निगरानी, और पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देना है, जिससे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में स्थिरता और नियम-आधारित समुद्री व्यवस्था को मजबूती मिल सके.
- 30 Jun 2025 8:00 PM
BMC अधिकारी रत्नाकर साहू पर हमले के विरोध में BJD का प्रदर्शन
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में उस समय राजनीतिक उबाल आ गया जब भुवनेश्वर नगर निगम (BMC) के अतिरिक्त आयुक्त और वरिष्ठ OAS अधिकारी रत्नाकर साहू पर कथित रूप से हमला किया गया। इस हमले के विरोध में बीजेडी (BJD) कार्यकर्ताओं ने साहू के कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. बीजेडी विधायक अरुण कुमार साहू ने इस हमले के लिए सीधे तौर पर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एक वरिष्ठ OAS अधिकारी को BJP के असामाजिक तत्वों ने कुछ बड़े नेताओं के इशारे पर बेरहमी से पीटा है. अगर ऐसा हमला राज्य सचिवालय जैसे संवेदनशील स्थान पर हो सकता है, तो ये साफ है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है. मौजूदा सरकार के संरक्षण में हालात दिन-ब-दिन बिगड़ते जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक साल से हम देख रहे हैं कि असामाजिक तत्व न सिर्फ आम लोगों बल्कि विपक्षी कार्यकर्ताओं को भी टारगेट कर रहे हैं। इस हमले के पीछे जो भी साजिशकर्ता हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
- 30 Jun 2025 7:44 PM
नार्को टेस्ट की मांग करेंगे भाई विपिन रघुवंशी
राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब उनके परिवार ने मामले की गहराई से जांच की मांग की है. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने एक बयान में कहा है कि वे हाई कोर्ट में नार्को टेस्ट की मांग करेंगे क्योंकि अब तक हत्या के पीछे का असली मकसद साफ नहीं हो पाया है, विपिन ने कहा, मैं हाई कोर्ट में नार्को जांच की अपील करूंगा क्योंकि अभी तक हमें यह नहीं पता चल सका है कि इस हत्या के पीछे असली वजह क्या थी। मैंने उन सभी चीजों और पैसों की तस्वीरें पुलिस को दिखाई हैं, जो सोनम (आरोपी) अपने साथ लेकर गई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक क्या बरामद किया है. इसकी भी हमें कोई जानकारी नहीं है. परिवार का कहना है कि जांच में गंभीर खामियां हैं और आरोपी सोनम रघुवंशी द्वारा किए गए कृत्य की सच्चाई सामने लाने के लिए नार्को टेस्ट आवश्यक है.
- 30 Jun 2025 7:13 PM
इंडोनेशिया में प्लेन की क्रैश लैंडिंग, टला बड़ा हादसा
इंडोनेशिया में एक बड़ा हादसा टल गया जब एक पैसेंजर प्लेन की अचानक आपात लैंडिंग करनी पड़ी. रनवे पर उतारते वक्त विमान का बैलेंस बिगड़ गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई. हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.