Aaj ki Taaza Khabar: कोलकाता गैंगरेप केस में TMC नेता का विवादित बयान, वो वहां गई ही क्यों? पढ़ें 28 जून की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 28 जून 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 28 Jun 2025 9:52 PM
पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम के लिए भारत को किसी की जरूरत नहीं थी: शशि थरूर
ईरान-इज़राइल संघर्षविराम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "जहां तक उस संघर्ष का सवाल है, तो उसमें शामिल देशों को ही बताना चाहिए कि ट्रंप की भूमिका क्या थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान मामले में बात साफ थी- भारत को किसी की समझाइश की जरूरत नहीं थी. हमने पहले दिन से ही स्पष्ट कर दिया था कि हमें युद्ध या लंबा टकराव नहीं चाहिए. हमारा मकसद केवल आतंकवादियों के खिलाफ बदला लेना था. हमने सिर्फ आतंकी कैंप, आतंकी ठिकाने, आतंकी सुविधाओं को ही निशाना बनाया."
थरूर ने आगे कहा, "हमने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया था- अगर तुम हमला करोगे तो हम भी जवाब देंगे, अगर तुम रुक जाओगे तो हम भी रुक जाएंगे. यह प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं. शायद पाकिस्तान को रोकने के लिए अमेरिका को कुछ कहना पड़ा हो, लेकिन भारत को किसी की जरूरत नहीं थी." उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका ने पाकिस्तान से क्या कहा, यह तो वही जानें, लेकिन अगर पाकिस्तान मानता है कि वो अमेरिका की वजह से रुका, तो उनके लिए शुभकामनाएं!
- 28 Jun 2025 9:48 PM
अबू मलिक ने कहा- शेफाली बेहद टैलेंटेड लड़की थी
अभिनेत्री और माॅडल शेफाली जरीवाला के असमय निधन पर गायक अबू मलिक ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी कम उम्र में ऐसा कुछ हो गया. 4-6 महीने पहले ही हमारी बातचीत हुई थी... वह बेहद टैलेंटेड लड़की थी और मैं सोचता था कि वह सफलता की नई ऊंचाइयों को छूएगी..." अबू मलिक के इन शब्दों से फिल्म और संगीत जगत में फैले दुख और हैरानी की झलक मिलती है. शेफाली की अचानक मौत ने उनके प्रशंसकों और साथियों को गहरा आघात पहुंचाया है।
- 28 Jun 2025 9:46 PM
अभिनेत्री-माॅडल शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी ने दी पत्नी को अंतिम विदाई
मुंबई के एक श्मशान घाट से भावुक दृश्य सामने आया, जब अभिनेत्री और माॅडल शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी अंतिम संस्कार के बाद श्मशान स्थल से बाहर निकलते दिखे. पारिवारिक और फिल्मी जगत के करीबी लोगों की मौजूदगी में शेफाली के अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की गईं. इस क्षण ने मनोरंजन जगत को गमगीन कर दिया है, और प्रशंसकों में भी शोक की लहर है. शेफाली जरीवाला 'कांटा लगा' गाने और कई रियलिटी शोज़ में अपनी मौजूदगी के लिए जानी जाती थीं. उनकी अचानक हुई मौत से पूरा फिल्म जगत स्तब्ध है.
- 28 Jun 2025 9:32 PM
TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने पार्टी से जताया विरोध, X पर जाहिर की नाराजगी
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी ही पार्टी के आधिकारिक बयान से असहमति जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर तीखी प्रतिक्रिया दी और सवाल उठाया कि क्या पार्टी परोक्ष रूप से उन नेताओं का समर्थन कर रही है जो अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं? कल्याण बनर्जी ने लिखा, "मैं तृणमूल कांग्रेस द्वारा X पर किए गए पोस्ट से पूरी तरह असहमत हूं. क्या वे अप्रत्यक्ष रूप से उन नेताओं का समर्थन कर रहे हैं जो इन अपराधियों को बचा रहे हैं? केवल शैक्षणिक बयानबाज़ी से कोई बदलाव नहीं आएगा जब तक उन नेताओं पर सीधा कार्रवाई नहीं होती जो वास्तव में जिम्मेदार हैं. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि कुछ ऐसे नेता, जो 2011 के बाद उभरे, खुद ऐसे अपराधों में सवालों के घेरे में हैं. मैं खुद को उन सभी लोगों से अलग करता हूं जो इन अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं या उन्हें बचा रहे हैं."
कल्याण बनर्जी ने अपने बयान के अंत में यह भी जोड़ा, "मेरे विचारों और बयानों की मंशा को समझने के लिए एक नैतिक और बौद्धिक स्तर की जरूरत है, जो दुर्भाग्यवश, कई लोगों में नहीं दिख रही." यह बयान ऐसे समय में आया है, जब TMC नेतृत्व पर पार्टी के भीतर अपराध और नैतिकता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कल्याण बनर्जी के तीखे शब्द पार्टी के भीतर मतभेद और अंदरूनी दरार की ओर इशारा करते हैं.
- 28 Jun 2025 9:27 PM
तमिलनाडु: पूम्पुहार समुद्र तट पर मिला प्राचीन पत्थर का टूटा हुआ मूर्ति
तमिलनाडु के मयिलादुथुरै जिले के सीर्काज़ी स्थित पूम्पुहार समुद्र तट पर समुद्री दीवार के पास एक लगभग 4 फीट ऊंची पत्थर की क्षतिग्रस्त मूर्ति मिली है. यह मूर्ति स्थानीय मणिग्रामम गांव के लोगों को मिली, जिन्होंने इसे राजस्व विभाग को सौंप दिया. घटना की जानकारी मिलते ही तटवर्ती पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद मूर्ति को सुरक्षित रूप से स्थानीय पुलिस स्टेशन में रखा गया है. अधिकारियों द्वारा आगे की जांच जारी है कि यह मूर्ति किस काल की है और कहां से बहकर आई.
- 28 Jun 2025 8:56 PM
'नीतीश कुमार अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे'
जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत में दावा किया कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोबारा सत्ता में नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की 60% से ज्यादा जनता बदलाव चाहती है और वह यह बात लिखकर देने को भी तैयार हैं. साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि वे खुद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं, लेकिन उनकी पार्टी बिहार की राजनीति में प्रभाव डाल चुकी है. प्रशांत किशोर ने राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी पर भी सवाल उठाए.
- 28 Jun 2025 8:20 PM
रूस दौरे पर शशि थरूर की सफाई, बोले- पुराना दोस्त है रूस...
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने रूस दौरे पर उठे सवालों पर सफाई देते हुए कहा कि मैं पहले से तय कार्यक्रम के तहत रूस गया था. यह मौका था कि मैं वहां अपने समकक्षों से मिल सकूं. भारत में हमारी संसदीय विदेश मामलों की समिति राज्यसभा और लोकसभा दोनों को कवर करती है, जबकि कई अन्य देशों में दोनों सदनों के लिए अलग-अलग प्रमुख होते हैं. मैंने रूस की दोनों सदनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और अपने पुराने मित्र, रूस के विदेश मंत्री से भी मिला.
थरूर ने कहा कि भारत सरकार की ओर से भेजा गया प्रतिनिधिमंडल पहले ही वहां पहुंच चुका था और जरूरी बातचीत कर चुका था, इसलिए उनका काम सिर्फ संदेश को दोहराना और मजबूत करना था. “रूस लंबे समय से भारत का भरोसेमंद मित्र रहा है और ऐसे रिश्तों को बनाए रखना जरूरी होता है. वहां मैंने कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों, इंटरव्यू और छात्रों से संवाद में भी हिस्सा लिया। ये दौरा एक औपचारिक और कूटनीतिक यात्रा थी. कोई ‘जेम्स बॉन्ड’ वाली गुप्त मिशन नहीं थी, जैसा कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं.
- 28 Jun 2025 7:44 PM
मुंबई-चेन्नई फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी, एयर इंडिया की फ्लाइट AI639 को मुंबई लौटना पड़ा
मुंबई से चेन्नई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI639 को कल (27 जून को) उड़ान के दौरान केबिन में जलने जैसी गंध महसूस होने पर एहतियातन वापस मुंबई एयरपोर्ट लौटना पड़ा. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, "फ्लाइट सुरक्षित रूप से मुंबई वापस लौट आई. इसके बाद विमान को बदला गया और यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गईं ताकि उन्हें कम से कम असुविधा हो." यह एक एहतियाती कदम था ताकि किसी भी संभावित खतरे से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. एयरलाइन ने इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते यात्रियों से हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और भरोसा दिलाया है कि उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. टेक्निकल जांच जारी है.
- 28 Jun 2025 7:07 PM
तिगरी के पास भारी बारिश के बाद जलभराव और 1 किलोमीटर लंबा जाम
दिल्ली में भारी बारिश के बाद मेहरौली-बदरपुर रोड पर स्थित तिगरी इलाके में करीब 1 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम और गंभीर जलभराव की स्थिति बन गई है. जानकारी के मुताबिक, सड़क पर पानी भरने के कारण कई वाहन बीच रास्ते में फंसे हुए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम पिछले एक घंटे से ज्यादा समय से लगा हुआ है और अब तक सामान्य नहीं हो पाया है. स्थानीय ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था न होने से हालात अब भी जस के तस हैं.
- 28 Jun 2025 6:09 PM
PM मोदी ने की भारत के अंतरिक्षवीर शुभांशु शुक्ला से लाइव बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष में मौजूद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से की बातचीत, जो इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर तैनात हैं. यह ऐतिहासिक संवाद भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम और वैश्विक वैज्ञानिक भागीदारी में एक नया अध्याय जोड़ता है.