Aaj ki Taaza Khabar: हज के कुप्रबंधन पर चुप्पी, महाकुंभ को बदनाम :CM योगी, पढ़ें 24 फरवरी की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 24 फरवरी 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 24 Feb 2025 6:13 PM
महाकुंभ में अपनी परिवार संग पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ पहुंचे, जहां वह उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ यहां आई हूं. हम यहां आकर सौभाग्यशाली हैं.
रवीना टंडन ने इस दौरान कहा, 'यह कुंभ 144 साल बाद आया है. इसलिए मैं और मेरे दोस्त मुंबई से यहां आए हैं. हम सिर्फ गंगा स्नान के लिए नहीं आए हैं, बल्कि हम अपने 'घर' भी आए हैं. स्वामी जी का घर मेरा घर है, मेरे बच्चों का घर है.'
- 24 Feb 2025 6:08 PM
वाई.के. सैलास थंगल को कजाकिस्तान में भारत का अगला राजदूत किया गया नियुक्त
वाई.के. सैलास थंगल को कजाकिस्तान में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है. वे 1996 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं.
- 24 Feb 2025 6:01 PM
'फ्री बैठे हैं बाजवा, इसलिए कर रहे हांगामा', राजस्थान में कांग्रेस के बवाल पर पंजाब के मंत्री का जवाब
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के दावों पर पंजाब के मंत्री और आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा, 'बात यह है कि बाजवा जी इन दिनों पूरी तरह से स्वतंत्र हैं, और मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह सब कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या उनके अपने भाई फतेह बाजवा उनके भाजपा में जाने के समय उनके संपर्क में नहीं थे. यह एक निराधार दावा है जो वह कर रहे हैं. राहुल गांधी को बाजवा जी से पूछना चाहिए कि वह हाल ही में बेंगलुरु क्यों गए थे.'
- 24 Feb 2025 5:56 PM
अपने ही कृषि मंत्री से क्यों नाराज दिखे महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस?
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस अपने ही मंत्री पर नाराज होते दिखे. पीएस और ओएसडी की नियुक्ति को लेकर बवाल मचा हुआ है. राज्य के कृषि मंत्री और राकांपा नेता माणिकराव कोकाटे ने कहा कि चूंकि हमारे निजी सचिव और ओएसडी का निर्णय भी मुख्यमंत्री ले रहे हैं, इसलिए हमारे हाथ में कुछ नहीं बचा है.
अब इसे लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'माणिकराव कोकाटे को शायद यह नहीं पता कि PS और OSD की नियुक्ति का अधिकार मुख्यमंत्री के पास है. मंत्री उनका प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजते हैं। मुख्यमंत्री उस पर अंतिम फैसला लेते हैं. यह कोई नई बात नहीं है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कैबिनेट में साफ कहा था कि आप जो नाम भेजना चाहते हैं भेज सकते हैं, लेकिन जिनका नाम फिक्सर के तौर पर गलत कामों में शामिल है, मैं उन्हें मंजूरी नहीं दूंगा. अब तक मुझे 125 नाम मिले हैं, जिनमें से मैंने 109 को मंजूरी दे दी है. मैंने बाकी नामों को मंजूरी नहीं दी है, क्योंकि उनमें से कुछ के खिलाफ आरोप हैं. मंत्रालय में उनके बारे में धारणा है कि वे फिक्सर हैं. भले ही कोई नाराज हो, लेकिन मैं ऐसे लोगों को मंजूरी नहीं दूंगा.'
- 24 Feb 2025 5:43 PM
'हज की मौतों पर चुप्पी, महाकुंभ को बदनाम', CM योगी ने विपक्ष पर किया हमला
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ये तथाकथित धर्मनिरपेक्ष विद्वान हैं, जो हज के दौरान कुप्रबंधन के कारण हुई सैकड़ों मौतों पर चुप रहते हैं. वही लोग हैं जो महाकुंभ की भव्यता की आलोचना करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, 'आयोजन को बदनाम करने और तोड़फोड़ करने के उनके बार-बार के प्रयासों के बावजूद, लाखों श्रद्धालुओं ने उनकी नकारात्मकता को नकारते हुए पवित्र डुबकी लगाई और उनके घावों पर नमक छिड़का.'
सीएम योगी ने कहा, 'महाकुंभ के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद भी, तीर्थयात्रियों की आस्था और उत्साह कायम रहा. विभिन्न कठिनाइयों का सामना करते हुए वे प्रयागराज पहुंचे. पवित्र डुबकी लगाई और खुशी के साथ वापस लौटे.'
- 24 Feb 2025 5:35 PM
कर्नाटक में तेज हवाओं का कहर, बागलकोट में रण महोत्सव में 10 से ज़्यादा स्टॉल गिरे, कई लोग घायल
कर्नाटक के बागलकोट मुधोल शहर में रण महोत्सव में तेज़ हवाओं के कारण 10 से ज़्यादा स्टॉल गिर गए. इस कार्यक्रम के लिए स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, स्नैक्स और कपड़ों जैसे क्षेत्रों से जुड़े 30 से ज़्यादा स्टॉल लगाए गए थे. इस घटना के कारण कई लोग घायल हो गए.
- 24 Feb 2025 5:31 PM
दिल्ली में मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया- किन दो कारणों से खुश हैं आप नेता आतिशी?
दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, 'आप सभी ने 8 तारीख को आतिशी का वीडियो देखा है ना? वह बहुत खुश थी क्योंकि केजरीवाल हार गए, पूरी आम आदमी पार्टी हार गई. वह आज भी बहुत खुश है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल इस सदन (दिल्ली विधानसभा) में नहीं है.'
- 24 Feb 2025 5:18 PM
कॉक्स बाज़ार में बांग्लादेश वायु सेना बेस पर हमला, 1 की मौत, कई घायल
बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में वायु सेना बेस पर हुए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अज्ञात बदमाशों के एक समूह ने बेस पर हमला किया. इसे लेकर बांग्लादेश वायु सेना जांच कर रही है.
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक , देश के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) की अधिसूचना के अनुसार, वायुसेना अड्डे पर उपद्रवियों के एक समूह ने हमला किया था.
वहीं स्थानिय मीडिया रिपोर्ट बताते हैं कि ये हमला हवाई अड्डे के विस्तार प्रोजेक्ट के कारण हुई, जिसके लिए आस-पास के लोगों को हटाया जा रहा था. इससे स्थानीय लोग आक्रोशित थे और इसका विरोध कर रहे थे.
- 24 Feb 2025 5:10 PM
'365 दिनों में से 300 दिन खाता हूं मखाना', PM Modi ने बताया इसे सुपरफूड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भागलपुर में रैली के दौरान भाषण देते हुए मखाना को सुपरफूड बताया और कहा कि इसके स्वास्थ्य लाभों के कारण वह लगभग हर दिन मखाना खाते हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसका उत्पादन वैश्विक स्तर पर किया जाना चाहिए.
उन्होंने रैली में कहा, 'आज देश के शहरों में मखाना नाश्ते का अहम हिस्सा बन गया है. मैं भी 365 दिनों में से 300 दिन मखाना खाता हूं. यह एक सुपरफूड है.'
- 24 Feb 2025 5:01 PM
दिल्ली के सभी ऑफिस में है बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर, आप के आरोप के बाद BJP का जवाब
आप नेता और पूर्व सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने सभी सरकारी ऑफिस से बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर हटा दी है.
अब इसे लेकर बीजेपी दिल्ली ने एक तस्वीर शेयर की है और कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालय में बाबा साहेब और भगत सिंह की तस्वीर लगी हुई है.
बीजेपी दिल्ली ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और सभी मंत्रियों के ऑफिस पूज्य महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, भगत सिंह, महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के चित्रों से सुसज्जित हैं.'