Aaj ki Taaza Khabar News: पटना के NMCH अस्पताल में चूहे ने कुतरा मरीज का पैर, तेजस्वी बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था रसातल में, 20 मई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 21 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 21 May 2025 5:40 PM
पटना के NMCH अस्पताल में चूहे ने कुतरा मरीज का पैर, तेजस्वी बोले- स्वास्थ्य व्यवस्था रसातल में
बिहार की राजधानी पटना के एनएमसीएच (NMCH) अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इलाज के लिए भर्ती एक मरीज का पैर कथित तौर पर चूहे ने कुतर दिया. इस मामले को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गंभीरता से उठाया है और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर तीखा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह तबाह हो चुकी है. लोगों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे, और माफिया बेड बेच रहे हैं." उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को अस्पतालों में औचक निरीक्षण करना चाहिए, जैसा कि उनके कार्यकाल में किया जाता था. तेजस्वी ने दावा किया कि उन्होंने अपने शासनकाल में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 700 डॉक्टरों को बर्खास्त किया था और 'मिशन 60 डेज़' अभियान चलाया था.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी बोले, "उनसे कहिए बहस के लिए मंच तैयार करें... विधानसभा में तो मुंह तक नहीं खोलते. मुख्यमंत्री तो बेहोशी की हालत में हैं. उन्हें बिहार की गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी कुछ नहीं दिखती."
- 21 May 2025 5:05 PM
प्रधानमंत्री मोदी बोले – “हमारे सुरक्षाबलों की इस अद्भुत सफलता पर गर्व है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालिया माओवादी-विरोधी ऑपरेशन की सफलता पर सुरक्षाबलों को बधाई देते हुए कहा, “हमारे सुरक्षाबलों की इस अद्भुत सफलता पर गर्व है. हमारी सरकार माओवाद के खतरे को जड़ से समाप्त करने और देशवासियों के लिए शांति व प्रगति से भरी जिंदगी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
बता दें कि हाल ही में सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई कर माओवादियों के खिलाफ सफलता दर्ज की है. बुधवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 27 नक्सली मारे गए जिनमें 1.5 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर वसवराज भी शामिल था.
पीएम मोदी ने सुरक्षाबलों के साहस और समर्पण की सराहना की और कहा कि देश उनकी बहादुरी का हमेशा ऋणी रहेगा.
- 21 May 2025 4:12 PM
"निषादों को आरक्षण सिर्फ BJP दे सकती है, हमारी उम्मीद भी सिर्फ उनसे है" – मुकेश सहनी
बिहार की राजनीति में निषाद समाज को आरक्षण दिलाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ रही है. विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने पटना में बयान दिया है कि उनकी पार्टी को अब किसी अन्य दल से कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, "हमारी सिर्फ एक ही उम्मीद है – भारतीय जनता पार्टी (BJP) से. क्योंकि आज केंद्र और कई राज्यों में उन्हीं की सरकार है. अगर वे चाहें तो निषाद समाज को आरक्षण दे सकते हैं." मुकेश सहनी का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार में जातीय समीकरण तेजी से बदल रहे हैं और लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. निषाद समाज की नाराजगी और उसकी राजनीतिक ताकत को देखते हुए सहनी ने बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश की है. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर BJP ने मांग नहीं मानी, तो राजनीतिक रुख बदला जा सकता है.
- 21 May 2025 4:07 PM
दिल्ली हाईकोर्ट ने गांवों के लिए LPG कनेक्शन की याचिका खारिज की, कहा- पहले संबंधित विभाग से संपर्क करें
दिल्ली हाईकोर्ट ने उन याचिकाकर्ताओं की याचिका खारिज कर दी है, जिन्होंने दिल्ली के ग्रामीण इलाकों में रसोई गैस (LPG) कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांग की थी. अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ताओं को पहले संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए और अगर वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तो वे उचित कानूनी उपायों का सहारा ले सकते हैं. कोर्ट ने साफ किया कि प्रशासनिक प्रक्रिया को दरकिनार कर सीधे कोर्ट आने का तरीका स्वीकार्य नहीं है. यह फैसला उन ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है जो बुनियादी सुविधाओं के लिए न्यायिक हस्तक्षेप की उम्मीद करते हैं. हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि LPG कनेक्शन जैसे विषय पहले नीतिगत और प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत ही सुलझाए जाने चाहिए.
- 21 May 2025 3:07 PM
'देश के लिए जान भी कुर्बान': ऑपरेशन सिंदूर डेलीगेशन पर बोले आदित्य ठाकरे
ऑपरेशन सिंदूर के तहत प्रमुख सहयोगी देशों में जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने स्पष्ट और भावनात्मक संदेश दिया है. मुंबई में उन्होंने कहा, "हम देश के लिए अपनी जान भी कुर्बान करने को तैयार हैं. हमारा उद्देश्य साफ है, हम पूरी दुनिया को बताना चाहते हैं कि यह हमले पाकिस्तान आधारित आतंकवादियों द्वारा किए गए थे."
ठाकरे ने कहा कि अब समय आ गया है कि पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ी हो. उन्होंने ज़ोर देकर कहा, "यह बहुत ज़रूरी है कि वैश्विक समुदाय साथ आए और ऐसे आतंकियों व उनके नेटवर्क को जड़ से समाप्त करे. भारत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर खड़ा है और हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका समर्थन और मजबूती मिले."
- 21 May 2025 3:05 PM
'यह राजनीति नहीं, एक भारतीय होने का गौरव है': ऑपरेशन सिंदूर डेलीगेशन पर बोलीं सुप्रिया सुले
एनसीपी-शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने ऑपरेशन सिंदूर के अंतरराष्ट्रीय आउटरीच कार्यक्रम के तहत प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह पहल किसी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा नहीं है, बल्कि एकजुट भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ साझा संदेश है. उन्होंने कहा, "हम दो समूहों में यात्रा कर रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय और जयशंकर जी की आभारी हूं. यह राजनीति नहीं है, हम गौरवान्वित भारतीय हैं जो आतंकवाद से लड़ने का संकल्प लेकर जा रहे हैं."
सुले ने कहा कि भारत हमेशा से शांति, सौहार्द और खुशहाली का पक्षधर रहा है और यह वही संदेश है जिसे यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया के सामने रखेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिनिधिमंडल में किसी भी दल के बीच कोई मतभेद नहीं है. “सभी लोग आपस में संवाद कर रहे हैं. इसमें कोई राजनीति नहीं है. हम सब एकजुट होकर एक ही संदेश दे रहे हैं. भारत आतंकवाद का सख्त विरोध करता है और पूरी दुनिया में शांति चाहता है.”
- 21 May 2025 2:50 PM
'शांति चाहते हैं, लेकिन आतंक का जवाब निर्णायक होगा': साउथ कोरिया में बोले राघव चड्ढा
आप सांसद राघव चड्ढा ने साउथ कोरिया में आयोजित एशियन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस में भारत की कड़ी आतंकवाद नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया. उन्होंने कहा कि यह त्रासदी सिर्फ एक संवेदनात्मक क्षति नहीं थी, बल्कि भारत के धैर्य की भी परीक्षा थी.
राघव चड्ढा ने कहा, “भारत अब एक निर्णायक और दृढ़ राष्ट्र बन चुका है. हमने आतंकियों, उनके ढांचे और उन्हें पनाह देने वाले देशों से निपटने के अपने तरीके में बदलाव दिखाया है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारतीय सेना ने यह साफ कर दिया कि हम शांति के पक्षधर हैं, लेकिन अगर कोई हमारे देश की शांति से खिलवाड़ करेगा और हमारे नागरिकों की जान लेगा, तो हम उसे छोड़ेगे नहीं. इस सैन्य अभियान के जरिए सीमा पार आतंक के अड्डों को नष्ट किया गया और दुनिया को यह संदेश दिया गया कि भारत अब आतंकवाद पर चुप नहीं रहेगा, चाहे वह कहीं भी हो.”
- 21 May 2025 2:47 PM
कोलकाता के ऊपर दिखा ड्रोन, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां: डिफेंस PRO
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ऊपर संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की खबर सामने आई है. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (Defence PRO), कोलकाता ने बताया कि इन रिपोर्टों की जांच की जा रही है और घटना की सत्यता की पुष्टि के लिए प्रयास जारी हैं. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ड्रोन उड़ान की प्रकृति क्या थी और इसके पीछे कोई संदिग्ध उद्देश्य तो नहीं है. डिफेंस PRO ने कहा है कि जैसे-जैसे तथ्यों की पुष्टि होती जाएगी, वैसे-वैसे आगे की जानकारी साझा की जाएगी.
- 21 May 2025 2:04 PM
प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर NHRC सख्त, हरियाणा DGP से एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट
नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने 20 मई 2025 की एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा स्थित अशोक विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर की गिरफ्तारी और न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. रिपोर्ट में आरोपों और गिरफ्तारी की परिस्थितियों को देखते हुए आयोग ने प्रारंभिक रूप से माना है कि संबंधित प्रोफेसर के मानवाधिकार और स्वतंत्रता का उल्लंघन हुआ है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए NHRC ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) को नोटिस जारी किया है और एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने स्पष्ट किया कि यह मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिक स्वतंत्रता से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है, इसलिए इसमें हस्तक्षेप आवश्यक है.
- 21 May 2025 1:48 PM
जून से अगस्त तक चलेगी कैलाश मानसरोवर यात्रा
विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित कैलाश मानसरोवर यात्रा इस वर्ष जून 2025 से अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएगी. विदेश राज्य मंत्री और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने आज यात्रियों के चयन के लिए कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ प्रक्रिया संपन्न कराई. विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि यह चयन पूरी तरह निष्पक्ष, कंप्यूटर जनित, यादृच्छिक और लैंगिक संतुलन के साथ किया गया है.
इस बार कुल 5561 यात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिसमें 4024 पुरुष और 1537 महिलाएं शामिल थीं. इनमें से कुल 750 यात्रियों को चुना गया है, जिनमें प्रत्येक बैच में दो लायजनिंग ऑफिसर (LO) भी होंगे. 50 यात्रियों के 5 बैच लिपुलेख मार्ग से और 10 बैच नाथु ला मार्ग से यात्रा करेंगे. MEA के अनुसार दोनों मार्ग अब पूरी तरह मोटरेबल हैं और इसमें बहुत कम ट्रेकिंग शामिल है. यात्रा से जुड़ी सभी जानकारी और बैच विवरण यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.