Aaj ki Taaza Khabar: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर, 2-3 पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे- पढ़ें 2 जुलाई की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 2 जुलाई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 3 July 2025 12:37 AM
जयशंकर का अमेरिका से सख्त संदेश: पाक को लताड़, क्वाड में नई रणनीति
विदेश मंत्री एस. जयशंकर अमेरिका के चार दिवसीय दौरे पर हैं और बुधवार को उन्होंने क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लिया. सम्मेलन में उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी. साथ ही ईरान-इज़रायल युद्ध पर भारत की स्थिति को अमेरिका के समक्ष स्पष्ट किया. क्वाड देशों ने समुद्री निगरानी बढ़ाने और महत्वपूर्ण खनिजों की खोज व दोहन के लिए नई पहल की शुरुआत की है.
- 2 July 2025 10:38 PM
किश्तवाड़ में एनकाउंटर, 2-3 पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चतरू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस इलाके में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े 2 से 3 पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे हुए हैं.
- 2 July 2025 9:48 PM
"राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता की भूमिका बहुत प्रभावी ढंग से निभाई है"
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बारे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा, "लोकतंत्र और राजनीति में बड़े-बड़े विद्वान और नेता अक्सर कहते हैं कि सच्चा नेता विपक्ष में रहकर ही बनता है. मैं इसे राहुल गांधी की उपलब्धि मानता हूं कि उन्होंने करीब 11 साल विपक्ष में रहकर बिताए हैं. उन्होंने बहुत कुछ सीखा है, काफी परिपक्व हुए हैं और लोगों के साथ एक मजबूत रिश्ता बनाया है. उन्होंने पूरे देश में यात्रा की है, विभिन्न समुदायों के लोगों से मिले हैं, उनकी समस्याओं को समझा है और सही मायनों में राहुल गांधी ने विपक्ष के नेता की भूमिका बहुत प्रभावी ढंग से निभाई है."
- 2 July 2025 9:27 PM
संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से 21 अगस्त तक, 13-14 अगस्त को अवकाश
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के मानसून सत्र को 21 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक बुलाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए 13 और 14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी.
- 2 July 2025 9:24 PM
घाना में गूंजा 'जय हो', भारत की सांस्कृतिक धुनों के साथ किया गया पीएम मोदी का स्वागत
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार द्विपक्षीय दौरे पर अक्रा पहुंचे, तो उनका स्वागत भारत की सांस्कृतिक धुनों के साथ किया गया. यह ऐतिहासिक यात्रा भारत-घाना संबंधों को एक नई ऊंचाई देने की दिशा में अहम कदम है.
- 2 July 2025 9:19 PM
घाना में मोदी मैजिक! पीएम ने बच्चे को गोद में उठाया
घाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत बेहद भावुक और आत्मीय पलों से हुई. पीएम मोदी जब होटल पहुंचे, जहां वह अपने प्रवास के दौरान ठहरेंगे, तो भारतीय प्रवासी समुदाय के सैकड़ों लोग पहले से ही उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. इस दौरान एक दिल जीत लेने वाला नज़ारा भी देखने को मिला जब प्रधानमंत्री मोदी ने एक नन्हे बच्चे को गोद में उठाया और एक अन्य बच्चे से गर्मजोशी से हाथ मिलाया। ये पल वहां मौजूद लोगों के कैमरों में कैद हो गए और सोशल मीडिया पर वायरल हो गए.
- 2 July 2025 8:33 PM
घाना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य घाना की राजधानी अकरा (Accra) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. यह प्रधानमंत्री मोदी की घाना की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. पीएम मोदी की इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर स्थानीय भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिस होटल में प्रधानमंत्री मोदी ठहरने वाले हैं, उसके बाहर भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था की झलकियां सामने आई हैं. प्रवासी भारतीयों ने भारतीय झंडे और पारंपरिक परिधानों में स्वागत की तैयारियां की हैं. यह दौरा भारत और घाना के द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ने वाला माना जा रहा है.
- 2 July 2025 7:52 PM
अमरनाथ यात्रा की पहली खेप पहुंची बालटाल, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष दरख्शां अंद्राबी ने किया स्वागत
श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की पहली खेप के श्रद्धालु बालटाल बेस कैंप पहुंच चुके हैं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और यात्रा की शुभकामनाएं दीं. हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए कठिन यात्रा पर निकलते हैं. इस धार्मिक आयोजन के दौरान सुरक्षा, सुविधा और साम्प्रदायिक सद्भाव का अद्भुत संगम देखने को मिलता है.
- 2 July 2025 7:50 PM
Microsoft फिर करेगा बड़ी छंटनी, 9,000 कर्मचारियों की नौकरी पर गिरी गाज
Microsoft ने 2026 के अपने वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लगभग 9,000 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है, जो इसकी कुल वैश्विक वर्कफोर्स का लगभग 4% है. इससे पहले कंपनी ने जनवरी, मई और जून 2024 में भी हजारों नौकरियां काटी थीं. यह छंटनी संगठन के भीतर मैनेजमेंट लेयर्स को घटाने और तेज फैसले लेने की रणनीति का हिस्सा बताई गई है. हालांकि, कंपनी का मुनाफा मार्च तिमाही में $26 बिलियन रहा, और उसका शेयर जून के अंत में रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था.
- 2 July 2025 7:38 PM
नड्डा बोले – 'मोदी हर बार हिमाचल के साथ खड़े रहे हैं'
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बादल फटने और अचानक आई बाढ़ में जान गंवाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं, जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खो दिया है. भाजपा शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है. प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और बचाव अभियानों में हम पूरा सहयोग कर रहे हैं.
जेपी नड्डा ने आगे कहा कि जब-जब हिमाचल प्रदेश किसी प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा प्रदेश के साथ खड़े रहे हैं. इस बार भी केंद्र सरकार हरसंभव मदद कर रही है. हिमाचल के बिलासपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए नड्डा ने राहत कार्यों को तेज करने और सभी जरूरी संसाधन मुहैया कराने की बात भी दोहराई.