Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: पीएम चाहते हैं ट्रंप को खुश रखा जाए: स्टरलिंक मामले पर बोले जयराम रमेश, पढ़ें 13 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: पीएम चाहते हैं ट्रंप को खुश रखा जाए: स्टरलिंक मामले पर बोले जयराम रमेश, पढ़ें 13 मार्च की दिनभर की बड़ी खबरें
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 13 March 2025 5:04 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 13 मार्च 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 13 March 2025 3:05 PM

    केवल बोलने से क्‍या होगा, BJP सरकार में भी औरंगजेब की कब्र को पैसे मिलते रहे; कांग्रेस ने साधा निशाना

     

    औरंगजेब की‍ कब्र को तोड़ने को लेकर शिवसेना नेता नरेश म्‍हास्‍के के बयान पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टिवार ने निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा, "उनके बयान से कुछ नहीं होगा, औरंगजेब की कब्र को भी भाजपा के सत्ता में आने के बाद पैसा मिला. वे कहां थे? छत्रपति शिवाजी के मंदिर को औरंगजेब की कब्र से भी कम पैसा मिला. यह 400-500 साल पुरानी कहानी है, इसे अब लाने की क्या जरूरत है. इसका मतलब है कि उनके पास कोई काम नहीं है, वे औरंगजेब का नाम लेकर वोट लेना चाहते हैं. एक दिन उन्हें निश्चित रूप से जनता बाहर का रास्‍ता दिखा देगी."

  • 13 March 2025 3:02 PM

    सिद्धारमैया ने परिसीमन मुद्दे पर दक्षिणी राज्यों के सीएम को किया इनवाइट

    कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को पत्र लिखकर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से 22 मार्च को होने वाली बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है. तमिलनाडु के सीएम ने परिसीमन मुद्दे पर बैठक के लिए दक्षिणी राज्यों के सीएम को आमंत्रित किया है.

  • 13 March 2025 2:54 PM

    पूरे उत्तराखंड का है यह अवार्ड, देहरादून में बोले जुबिन नौटियाल

    गायक जुबिन नौटियाल राजस्थान के जयपुर में IIFA2025 में भाग लेने के बाद अपने होम टाउन देहरादून पहुंचे. पुरस्कार समारोह में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सिंगर (पुरुष) का पुरस्कार मिला. जुबिन नौटियाल ने कहा, "यह अवार्ड सिर्फ़ मेरा नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड का है. मैंने दूसरी बार IIFA पुरस्कार जीता है. एयरपोर्ट पर सभी के बीच इतना प्यार और उत्साह देखकर घर वापसी का एहसास अच्छा लग रहा है. मुझे खुशी है कि सभी खुश हैं. यह गर्व की बात है. यह एक बड़ी उपलब्धि है.

  • 13 March 2025 2:16 PM

    पीएम चाहते हैं ट्रंप को खुश रखा जाए, हमने मस्क को खुश कर दिया है: स्टरलिंक मामले पर बोले जयराम रमेश

     

    कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि 12 घंटे के भीतर ही भारत की दो प्रमुख कंपनियों, जियो और एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक के साथ साझेदारी की घोषणा की. ये दोनों कंपनियां इस आधार पर स्टारलिंक के भारत में प्रवेश का विरोध कर रही थीं कि स्टारलिंक स्पेक्ट्रम का आवंटन तब चाहती थी जब वे स्पेक्ट्रम की नीलामी करना चाहते थे, जो कि 2014 से भारत सरकार की नीति थी. यह स्पष्ट है कि एयरटेल और जियो का स्टारलिंक के साथ कदम उठाना प्रधानमंत्री द्वारा मस्क के माध्यम से ट्रंप के साथ शांति खरीदने के लिए किया गया है."

    उन्होने कहा कि हर दिन ट्रम्प घोषणा कर रहे हैं कि भारत अपने टैरिफ कम कर रहा है, अपने आयात शुल्क कम कर रहा है. हम नहीं जानते कि स्थिति क्या है, भारत किस पर सहमत हुआ है और किस पर सहमत नहीं हुआ है. लेकिन स्पष्ट रूप से, यह दोस्ती खरीदने का कदम है. प्रधानमंत्री स्पष्ट रूप से उम्मीद कर रहे हैं कि ट्रम्प को खुश रखा जाएगा क्योंकि हमने मस्क को खुश रखा है.

  • 13 March 2025 1:37 PM

    जिसे परेशानी है वो घर से बाहर न निकलें, होली को लेकर बोले कैलाश सारंग

     

    मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा, "होली हमारी संस्कृति का बहुत पावन पर्व है. यह सिर्फ एक धर्म, एक समाज तक सीमित नहीं है, यह देश की एक परंपरा रही है. होली एक संस्कृति भी है और मतभेद मिटाने का एक अच्छा उपक्रम भी है. अगर आपको परेशानी है तो घर से बाहर न निकलें. सब उत्साह के साथ होली खेलें.

  • 13 March 2025 12:41 PM

    'होली वाले होली मनाएं, जुम्मा वाले जुम्मा': मनोज तिवारी

    बीजेपी सांसद भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "हम दिल्ली के अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली मना रहे हैं. मैं सभी को होली की बधाई देता हूं. होली साल में एक बार आती है और जो लोग किसी भी तरह का मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वे अच्छे नहीं हैं. 'होली वाले होली मनाएं, जुम्मा वाले जुम्मा मनाएं'

  • 13 March 2025 11:39 AM

    अमेरिका, कनाडा और थाईलैंड से मंगाई गई थी 3 करोड़ की ड्रग्स, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

     

    अहमदाबाद सिटी क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध रूप से आयातित गांजा, एमडी ड्रग्स और चरस जब्त किया है. जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है, जिन्हें अवैध रूप से अमेरिका, कनाडा और थाईलैंड से आयात किया गया था.

  • 13 March 2025 11:11 AM

    पटना एयरपोर्ट का जल्द होगा विस्तार

     

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट के नए भवन के निर्माण का जायजा लिया. उन्होंने कहा, " इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा और इसका और विस्तार किया जाएगा."

  • 13 March 2025 10:56 AM

    वृंदावन में खेली जा रही होली

    उत्तर प्रदेश के वृंदावन में धूमधाम से मनाया जा रहा रंगों का त्योहार. वृन्दावन हमेशा से ही होली के लिए फेमस रहा है. यहां की लठमार होली सबसे ज्यादा फेमस है.

  • 13 March 2025 10:32 AM

    सभी वादे पूरे होंगे, आप का भी होगा कांग्रेस जैसा हाल: वीरेंद्र सचदेवा

     आप ने बीजेपी पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने के वादे को पूरा न करने का आरोप लगाया. इसपर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आतिशी और आप झूठ, अहंकार और टकराव की राजनीति करते हैं. उन्होंने हमेशा झूठे वादे किए हैं. पहले वे महिलाओं को 2500 रुपये देने के हमारे वादे पर विरोध करते थे. अब वे सिलेंडर के लिए परेशान हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि भाजपा संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी. उसे बस कुछ बजटीय नियमों का पालन करने की जरूरत है. लोगों ने उन्हें नकार दिया है, और जल्द ही आप को कांग्रेस से भी बदतर हालात का सामना करना पड़ेगा."

India News
अगला लेख