Aaj ki Taaza Khabar: तुम्हारी 4 एकड़, मेरी 40 एकड़ फसल का नुकसान हुआ है; किसानों पर खरगे का विवादित बयान- पढ़ें 7 सितंबर की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 7 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 7 Sept 2025 10:08 PM
मुंबई के दहिसर में 23-मंजिला इमारत में आग, एक की मौत, कई गंभीर
मुंबई के दहिसर ईस्ट में रविवार को एक 23-मंजिला इमारत में आग लग गई. हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर स्थिति में है। इमारत में फंसे कुल 36 निवासियों को बचाया गया, जिनमें से 19 को पास के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया. दोपहर करीब 3 बजे इमारत की सातवीं मंजिल पर आग लगी. तुरंत लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर सात फायर ट्रक पहुंच गए। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को शाम 6.10 बजे तक काबू में कर लिया.
- 7 Sept 2025 9:20 PM
भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर पुरुष हॉकी एशिया कप का खिताब जीता
पुरुष हॉकी एशिया कप के फाइनल में भारत ने गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर खिताब जीत लिया. इसके साथ ही, वह हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया.
- 7 Sept 2025 9:08 PM
चुनावी रोल्स में खामियां कोई नई बात नहीं हैं: शशि थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मतदाता सूची को लेकर चल रही Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनावी रोल्स में खामियां कोई नई बात नहीं हैं. हर चुनाव में देखा गया है कि वोटर लिस्ट परफेक्ट नहीं होती. इसमें डुप्लीकेट नाम होते हैं, मृत मतदाता बने रहते हैं, कुछ जीवित मतदाता पंजीकृत नहीं होते या फिर एक ही व्यक्ति का नाम दो-तीन बूथों पर होता है. थरूर का मानना है कि अगर यह समस्या बड़े पैमाने पर हो रही है, तो चुनाव आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि आधुनिक डिजिटल तकनीक और एल्गोरिद्म की मदद से डुप्लीकेट या संदिग्ध एंट्री को चिह्नित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हर कुछ सालों में, या शायद हर साल, मतदाता सूची का पुनरीक्षण ज़रूरी है. इससे चुनाव की निष्पक्षता पर किसी को संदेह नहीं रहेगा और चुनाव आयोग की साख भी मज़बूत होगी. दूसरी ओर, कांग्रेस के केरल हैंडल से हाल ही में किए गए विवादित ट्वीट 'Bidis and Bihar start with B...' पर थरूर ने टिप्पणी करने से परहेज़ किया. उन्होंने कहा, “वह मामला अब ख़त्म हो चुका है. ट्वीट हटा दिया गया है और जो कहना था, कहा जा चुका है. मैं इसे और खींचना नहीं चाहता.”
- 7 Sept 2025 8:10 PM
दिल्ली में किरेन रिजिजू का बड़ा बयान, पंजाब में बाढ़ आपदा के चलते पीएम मोदी और नड्डा का डिनर प्रोग्राम रद्द
दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA सांसदों के लिए और जेपी नड्डा बीजेपी सांसदों के लिए डिनर आयोजित करने वाले थे, लेकिन पंजाब और आसपास के इलाकों में आई भयावह बाढ़ और लोगों की पीड़ा को देखते हुए इन सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. रिजिजू ने कहा, “ऐसे संवेदनशील और मुश्किल समय में चुनावी उद्देश्य से डिनर पार्टी करना ठीक नहीं होगा। इसी कारण सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं
- 7 Sept 2025 7:16 PM
खरगे का किसान को तंज: '4 एकड़? मेरे 40 एकड़ का नुकसान हुआ है'
कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले में भारी बारिश और बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपने ही बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक किसान अपनी फसल के नुकसान की शिकायत लेकर खरगे के घर पहुंचा, लेकिन उसे मदद के बजाय उल्टा तंज सुनने को मिला. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि खरगे किसान से पूछते हैं कि उसने कितने एकड़ में फसल बोई थी। जब किसान ने जवाब दिया कि 4 एकड़ में फसल बोई थी, तो खरगे ने उसकी तुलना अपने 40 एकड़ से कर डाली और कहा कि उनका नुकसान कहीं ज़्यादा है.
- 7 Sept 2025 6:49 PM
जो बिहारियों का अपमान करेगा, उसे जनता जवाब देगी: विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने औरंगाबाद में कहा, "जो बिहारियों का अपमान करेगा, उसे जनता जवाब देगी. बिहार से कांग्रेस और राजद का अंत निश्चित है. उनकी स्थिति 2010 से भी ज़्यादा भयावह होने वाली है."
- 7 Sept 2025 6:14 PM
'एक दो तीन’ गाने से शुरू हुआ विवाद, कुनाल घोष बोले- एसिड की धमकी नहीं...
टीएमसी नेता अब्दुर रहीम बक्शी के बीजेपी विधायक शंकर घोष पर कथित बयान को लेकर विवाद बढ़ गया है. इस पर टीएमसी नेता कुणाल घोष ने कहा, 'मुझे नहीं पता उन्होंने क्या कहा. फिल्म तेज़ाब में एक गाना था 'एक, दो, तीन'... शंकर घोष जो कह रहे हैं वह गलत है. अब्दुर रहीम बक्शी गुस्से में आ गए थे, लेकिन वह उन पर एसिड डालने की बात नहीं कर रहे थे। वह सिर्फ गिन रहे थे कि शंकर घोष कितनी बार गलतियां कर रहे हैं.'एक, दो, तीन' गिनती करके.
- 7 Sept 2025 5:30 PM
दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को राजधानी के बीजेपी राज्य कार्यालय से पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रकों को रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और दिल्लीवासी इस मुश्किल घड़ी में पंजाब के लोगों के साथ खड़े हैं.
रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से अब तक 52 ट्रक राहत सामग्री भेजी गई है. साथ ही, मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये भी दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “पंजाब में बाढ़ से जो हालात बने हैं, उसमें हर दिल्लीवासी उनके दर्द और संकट में उनके साथ है. हमने यहां से 52 ट्रक राहत सामग्री भेजी है और 5 करोड़ रुपये भी दिए हैं. हम पूरी तरह उनके साथ खड़े हैं.”
- 7 Sept 2025 4:56 PM
वेनेजुएला पर कभी भी हमला कर सकता है अमेरिका; सूत्र
सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि अमेरिका वेनेजुएला पर कभी भी सैन्य हमला कर सकता है. बताया जा रहा है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और पेंटागन की ओर से वेनेजुएला की मौजूदा स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. हालांकि इस पर अभी तक व्हाइट हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. दूसरी ओर, वेनेजुएला ने भी अपनी सेना को अलर्ट पर रख दिया है और पड़ोसी देशों के साथ सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की जा रही है. यह तनाव अमेरिका-वेनेजुएला संबंधों को और बिगाड़ सकता है और लैटिन अमेरिका में अस्थिरता बढ़ा सकता है.
- 7 Sept 2025 4:41 PM
'नमो युवा रन' अभियान पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने 'नमो युवा रन' अभियान को लेकर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर जब पूरा देश उन्हें कोई तोहफ़ा देना चाहता है, तब वह इसके बजाय देशवासियों से यह संकल्प लेने को कहते हैं कि वे अपने कर्तव्यों को निभाएं.
मंडाविया ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की इन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत 75 शहरों में 'नमो युवा रन' अभियान का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाने की दिशा में जागरूकता फैलाई जा सके.





