Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बनासकांठा: बाढ़ में फंसे थे 9 लोग, SDRF ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: बनासकांठा: बाढ़ में फंसे थे 9 लोग, SDRF ने सुरक्षित किया रेस्क्यू
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 7 Sept 2025 12:29 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. रविवार 7 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 7 Sept 2025 12:25 PM

    गुजरात: बाढ़ में फंसे 9 लोगों को SDRF ने सुरक्षित निकाला

    गुजरात के बनासकांठा जिले में एसडीआरएफ की टीम ने साहसिक रेस्क्यू अभियान चलाकर 9 लोगों की जान बचाई. ये लोग धाकड़ गांव के पास साबरमती नदी में बाढ़ आने से फंस गए थे. पानी के तेज बहाव के कारण उन्हें बाहर निकलना संभव नहीं हो पाया था.

    पीएसआई एसडीआरएफ, एम.पी. रावल ने बताया कि रविवार शाम टीम को सूचना मिली थी कि करीब 9 लोग नदी के पास फंसे हैं. रात 8 बजे टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेज बहाव के कारण बचाव कार्य पूरा नहीं हो पाया. इसके लिए हेलिकॉप्टर की मदद भी ली गई. सोमवार को ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया गया और 8 पुरुष एवं 1 महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

  • 7 Sept 2025 11:48 AM

    मुंबई: नायर अस्पताल को बम धमकी, पुलिस जांच में जुटी

    मुंबई के नायर अस्पताल को शनिवार रात बम से उड़ाने की धमकी मिली. धमकी भरा ईमेल सीधे अस्पताल के डीन के ईमेल आईडी पर रात करीब 11 बजे आया, जिससे अस्पताल परिसर में डर और दहशत का माहौल बन गया.

    पुलिस ने मौके पर जांच की, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि सामने नहीं आई. फिलहाल, ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय रूप से जांच कर रही है. अस्पताल प्रशासन ने भी सुरक्षा कड़े कर दी है.

  • 7 Sept 2025 11:07 AM

    पंजाब दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे जायजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब के दौरे पर जाएंगे. प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे करीब 2,000 गांव प्रभावित हुए हैं. हालात से निपटने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है.

    अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे. उम्मीद है कि वे स्थानीय प्रशासन और राहत कार्यों में लगे अधिकारियों से बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

  • 7 Sept 2025 10:33 AM

    क़ीव पर रूस का भीषण हमला, 1 साल के बच्चे समेत 2 की मौत

    रविवार को यूक्रेन की राजधानी क़ीव पर रूसी ड्रोन और मिसाइल हमले में बड़ा हादसा हुआ. इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक साल का बच्चा भी शामिल है. हादसे के बाद कैबिनेट ऑफ मिनिस्टर्स बिल्डिंग से धुआं उठता देखा गया. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि धुआं सीधा हमले की वजह से उठा या किसी और कारण से.

    क़ीव प्रशासन के प्रमुख तिमुर त्काचेंको ने बताया कि मृतकों में एक वर्षीय बच्चे का शव मलबे से निकाला गया. इस हमले में 11 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना रूस के हवाई हमलों में बड़े इजाफे का संकेत मानी जा रही है, जिसने क़ीव समेत यूक्रेन के कई हिस्सों में दहशत फैला दी है.

  • 7 Sept 2025 10:07 AM

    चाईबासा में पुलिस मुठभेड़, 10 लाख के इनामी नक्सली का अंत

    झारखंड के चाईबासा से बड़ी खबर सामने आई है. सुबह-सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया. पुलिस के मुताबिक, इलाके में नक्सलियों की हलचल की सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई.

    अमित हांसदा झारखंड पुलिस की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था और उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत से नक्सलियों की गतिविधियों को बड़ा झटका लगेगा. मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.

  • 7 Sept 2025 8:40 AM

    गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, दो युवकों की मौत

    महाराष्ट्र के नांदेड़ में गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. आसन नदी में विसर्जन के लिए उतरे तीन युवकों में से दो की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक को लोगों ने किसी तरह बचा लिया.

    इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. मृतकों के परिवार गहरे सदमे में हैं और गांव के लोग भी शोकग्रस्त हैं. प्रशासन ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

  • 7 Sept 2025 7:47 AM

    बीसीसीआई की कमाई में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, पांच साल में 14,627 करोड़ की आमदनी

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने पिछले वित्तीय वर्ष में ही 4,193 करोड़ रुपये की कमाई की है.

    रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई को पिछले पांच वर्षों में कुल 14,627 करोड़ रुपये की आय हुई है. इसके साथ ही बोर्ड का बैंक बैलेंस बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो इसे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्डों में शीर्ष पर बनाए रखता है.

  • 7 Sept 2025 7:14 AM

    उज्जैन में शिप्रा नदी में गिरी कार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार रात एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक सफेद कार शिप्रा नदी में गिर गई. घटना रात करीब 8:45 बजे हुई. सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए.

    उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि कार नदी में गिरने के बाद उसका पता लगाना मुश्किल हो रहा है क्योंकि पानी का बहाव काफी तेज है. प्रत्यक्षदर्शियों का अनुमान है कि कार में कम से कम दो लोग सवार थे और गाड़ी की खिड़कियां बंद थीं. फिलहाल एसडीआरएफ की कई टीमें तलाशी और बचाव अभियान में जुटी हैं.

India News
अगला लेख