Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar: करूर भगदड़ हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत, PM मोदी ने करूर हादसे पर जताया दुख- पढ़ें 27 सितंबर की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar: करूर भगदड़ हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत, PM मोदी ने करूर हादसे पर जताया दुख- पढ़ें 27 सितंबर की बड़ी खबरें
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Sept 2025 11:09 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 27 सितंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 27 Sept 2025 10:46 PM

    करूर भगदड़ पर अमित शाह का भरोसा: केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार

    करूर भगदड़: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से हालात का जायजा लेने के लिए बात की. उन्होंने यह भी भरोसा दिया कि जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार की ओर से सभी आवश्यक मदद प्रदान की जाएगी.

  • 27 Sept 2025 10:39 PM

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने करूर हादसे पर जताया दुख

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, "तमिलनाडु के करूर जिले में भगदड़ जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की दुखद मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं."

  • 27 Sept 2025 10:35 PM

    गृह मंत्रालय ने करूर भगदड़ मामले में तमिलनाडु सरकार से मांगी रिपोर्ट

    गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ पर तमिलनाडु सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. सरकारी सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है.

  • 27 Sept 2025 10:26 PM

    त्रिची हवाई अड्डे से रवाना हुए टीवीके प्रमुख विजय

    टीवीके (तमिलनाडु वेत्री कझगम) प्रमुख और अभिनेता विजय त्रिची हवाई अड्डे से रवाना हुए. करूर में उनके सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी ने कहा, "अब तक भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."

  • 27 Sept 2025 10:05 PM

    करूर में हुई भगदड़ में लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है: गृह मंत्री अमित शाह

    गृह मंत्री अमित शाह ने X पर पोस्ट कर कहा, "तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में लोगों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

  • 27 Sept 2025 10:02 PM

    करूर से आ रही जानकारी बेहद चिंताजनक है: केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन

    टीवीके प्रमुख और अभिनेता विजय के भाषण के दौरान करूर में भगदड़ जैसी स्थिति पर केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने कहा, "करूर से आ रही जानकारी बेहद चिंताजनक है. हमें प्रभावित परिवारों की मदद करनी चाहिए."

  • 27 Sept 2025 9:42 PM

    PM मोदी करूर हादसे पर जताया दुख

    विजय की रैली में भगदड़ से अब तक 31 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है तो वहीं इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जाहिर करते हुए लिखा कि, तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुखद घटना बेहद पीड़ादायक है. मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, इस कठिन समय में उन्हें शक्ति की कामना करता हूं. घायल सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ.

  • 27 Sept 2025 9:17 PM

    बरेली में 'I Love Mohammad' प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष अजै राय का आरोप

    उत्तर प्रदेश के बरेली में 'I Love Mohammad' प्रदर्शनों को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजै राय ने कहा, "यह पूरी तरह से सरकार द्वारा प्रायोजित था... हर कोई अपने धर्म से प्यार करता है, जैसा कि होना चाहिए... लेकिन सरकार इसे सिर्फ दिखावा बना रही है, लाठियों का इस्तेमाल कर रही है और जानबूझकर भीड़ को इकट्ठा होने दे रही है... वे जानबूझकर अराजकता चाहते थे ताकि बिहार चुनाव में इसका फायदा उठा सकें... जनता समझ रही है कि बीजेपी, प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी क्या कर रहे हैं."

  • 27 Sept 2025 8:33 PM

     एक्टर विजय की रैली में भगदड़ जैसी स्थिति, कई लोग बेहोश हुए

    तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस दौरान कई लोग बेहोश हो गए और आपातकालीन मदद की जरूरत पड़ी.

  • 27 Sept 2025 8:08 PM

    वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: भारत को एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़

    वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया. दीप्थि जीवनजी ने महिलाओं की 400 मीटर T20 फाइनल में रजत पदक (सिल्वर) जीता, जबकि शैलेश कुमार ने पुरुषों की हाई जंप T63 फाइनल में स्वर्ण पदक (गोल्ड) अपने नाम किया. वहीं, वरुण सिंह भाटी ने भी कमाल दिखाते हुए कांस्य पदक (ब्रॉन्ज़) हासिल किया. यह उपलब्धि भारत के लिए पैरा एथलेटिक्स के इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ती है और देशवासियों के लिए गर्व का पल है.

India News
अगला लेख