Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: मनरेगा को बिना सलाह–बहस खत्म कर रही मोदी सरकार: सोनिया गांधी का आरोप
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 22 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 22 Dec 2025 8:57 AM
रूस ने यूक्रेन पर एक हफ्ते में 1,300 ड्रोन दागे, भीषण हमलों का सामना कर रहा देश: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस की ओर से यूक्रेन पर लगातार और भीषण हमले किए जा रहे हैं. जेलेंस्की के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में रूस ने यूक्रेन पर करीब 1,300 ड्रोन, लगभग 1,200 गाइडेड बम और 9 मिसाइलें दागीं. उन्होंने बताया कि ओडेसा क्षेत्र और दक्षिणी यूक्रेन को खास तौर पर निशाना बनाया गया है, जहां रूसी हमलों से भारी नुकसान हुआ है. जेलेंस्की ने कहा कि आपात सेवाएं प्रभावित इलाकों में सामान्य जीवन बहाल करने के लिए लगातार काम कर रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय समर्थन का जिक्र करते हुए जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच X पर बताया कि यूरोपीय परिषद ने 2026–27 के लिए 90 अरब यूरो की सहायता राशि आवंटित की है. इसके अलावा नॉर्वे और जापान से सहायता पैकेज मिले हैं और पुर्तगाल के साथ समुद्री ड्रोन को लेकर एक समझौता हुआ है. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन कई स्तरों पर इस “रूसी आतंक” का मुकाबला कर रहा है और अमेरिका–यूक्रेन की बातचीत करने वाली टीमें सम्मानजनक शांति के रास्ते तलाश रही हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध से किसी को लाभ नहीं होता और यूक्रेन को अपनी रक्षा क्षमताएं मजबूत करनी होंगी, ताकि कूटनीति को खून-खराबा खत्म करने का अवसर मिल सके.
- 22 Dec 2025 8:12 AM
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने T20 लीग का किया ऐलान, 2026 में शुरू होगी अफगानिस्तान प्रीमियर लीग
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक नई T20 लीग की घोषणा की है, जिसका नाम अफगानिस्तान प्रीमियर लीग होगा. इस लीग में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी और इसका पहला सीजन अक्टूबर 2026 के आसपास आयोजित किए जाने की योजना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा, ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर सुविधाएं और भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.
रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे पहले साल 2018 में भी इसी नाम से एक T20 लीग शुरू कर चुका है, लेकिन भुगतान से जुड़ी समस्याओं के कारण उसे बंद करना पड़ा था. उस सीजन में क्रिस गेल, ब्रेंडन मैकुलम और शाहिद अफरीदी जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सितारे खेलते नजर आए थे. अब बोर्ड एक बार फिर लीग को नए सिरे से शुरू कर अफगान क्रिकेट को वैश्विक मंच पर और मजबूत करने की तैयारी में है.
- 22 Dec 2025 8:05 AM
मनरेगा को बिना सलाह-बहस खत्म कर रही मोदी सरकार: सोनिया गांधी का आरोप
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर मनरेगा को खत्म करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) जैसी ऐतिहासिक और जनकल्याणकारी योजना को बिना किसी व्यापक सलाह और संसदीय बहस के समाप्त किया जा रहा है. सोनिया गांधी के मुताबिक यह फैसला लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संघीय मूल्यों के खिलाफ है.
सोनिया गांधी ने कहा कि मनरेगा देश के करोड़ों गरीब और ग्रामीण परिवारों के लिए रोजगार और सम्मानजनक जीवन का आधार रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस योजना की आत्मा को कमजोर कर रही है और गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला कर रही है. कांग्रेस नेता ने स्पष्ट किया कि पार्टी इस फैसले का हर स्तर पर विरोध करेगी और जनता के बीच जाकर सरकार की नीतियों को उजागर करेगी.
- 22 Dec 2025 7:47 AM
राज्यसभा सीट को लेकर जीतन राम मांझी की मांग, बोले- हमारा हक मिलना चाहिए
केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने आगामी राज्यसभा चुनावों को लेकर अपनी पार्टी के लिए एक सीट की मांग की है. गया जी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि खबरों में बताया जा रहा है कि JDU को दो राज्यसभा सीटें, BJP को दो और LJP (Ram Vilas) को एक सीट दी जा रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) का स्थान कहां है.
मांझी ने कहा कि 2024 के चुनावों के दौरान उनकी पार्टी से दो लोकसभा सीटों और एक राज्यसभा सीट का वादा किया गया था. उन्होंने बताया कि लोकसभा की एक सीट उन्हें मिली, जिसे पार्टी ने जीता भी, और मंत्री पद दिए जाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार जताया. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि राज्यसभा की सीट अभी भी बकाया है और अप्रैल में होने वाले राज्यसभा चुनावों में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) को एक सीट मिलनी चाहिए. मांझी ने जोर देकर कहा कि यही उनकी पार्टी की स्पष्ट और जायज मांग है.
- 22 Dec 2025 7:28 AM
दिल्ली के ITO इलाके में जहरीली स्मॉग की चादर, GRAP-IV लागू
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ITO इलाके में जहरीली स्मॉग की मोटी परत देखने को मिली है. बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए CAQM (कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट) ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP स्टेज-IV के तहत सभी सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए हैं. इसके तहत निर्माण कार्यों पर रोक, भारी वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी और अन्य आपात कदम शामिल हैं.
CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार ITO क्षेत्र में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 369 दर्ज किया गया है, जिसे ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा गया है. विशेषज्ञों ने लोगों, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को घर के अंदर रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है. प्रशासन ने हालात पर कड़ी नजर रखते हुए नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है.
- 22 Dec 2025 7:25 AM
कट्टरपंथ के बढ़ते असर पर शेख हसीना की चेतावनी: बांग्लादेश की धर्मनिरपेक्षता खतरे में
एएनआई को दिए ईमेल इंटरव्यू में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में बढ़ते इस्लामवादी प्रभाव और सुरक्षा चिंताओं पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि उनकी यह चिंता उन लाखों बांग्लादेशियों की भी है, जो एक सुरक्षित और धर्मनिरपेक्ष बांग्लादेश को पसंद करते हैं. शेख हसीना ने आरोप लगाया कि यूनुस ने कैबिनेट में चरमपंथियों को जगह दी है, दोषी आतंकियों को जेल से रिहा किया गया है और अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों से जुड़े समूहों को सार्वजनिक जीवन में भूमिका निभाने की छूट दी गई है.
शेख हसीना ने कहा कि यूनुस कोई राजनेता नहीं हैं और उन्हें एक जटिल देश को चलाने का अनुभव नहीं है. उनका डर है कि कट्टरपंथी ताकतें यूनुस को एक “स्वीकार्य चेहरा” बनाकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने पेश कर रही हैं, जबकि अंदरखाने संस्थानों को कट्टरपंथी बनाया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यह स्थिति न सिर्फ बांग्लादेश, बल्कि भारत और पूरे दक्षिण एशिया की स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है. शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेशी राजनीति का धर्मनिरपेक्ष चरित्र उसकी सबसे बड़ी ताकत रहा है और इसे कुछ “मूर्ख चरमपंथियों” के हाथों कुर्बान नहीं होने दिया जा सकता.





