Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar; बिहार चुनाव में महाभारत की Entry! 'धृतराष्ट्र की तरह बेटे को गद्दी पर बिठाने को बेताब'; गिरिराज- पढ़ें 22 अगस्त की बड़ी खबरें

Aaj ki Taaza Khabar; बिहार चुनाव में महाभारत की Entry! धृतराष्ट्र की तरह बेटे को गद्दी पर बिठाने को बेताब; गिरिराज- पढ़ें 22 अगस्त की बड़ी खबरें
X
( Image Source:  BJP4India- X )
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 22 Aug 2025 9:37 PM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शुक्रवार 22 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 22 Aug 2025 9:35 PM

    'धृतराष्ट्र की तरह बेटे को गद्दी पर बिठाने को बेताब'

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'लालू यादव धृतराष्ट्र की तरह अपने बेटे को गद्दी पर बैठाने के लिए बेताब हैं. गिरिराज सिंह ने जनता से खासकर 30 साल से कम उम्र के युवाओं से अपील की कि वे यह याद रखें कि राजद शासनकाल में बिहार की हालत कैसी थी. उस दौर में न बिजली थी, न सड़कें, न पानी। गरीबों के पास घर नहीं थे, अस्पतालों में जानवर घूमते थे और स्कूल खंडहर में बदल गए थे.

  • 22 Aug 2025 8:41 PM

    पीएम मोदी 29 अगस्त से जापान और चीन दौरे पर, रणनीतिक रिश्तों को मज़बूत करने पर होगा जोर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक जापान और चीन के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के साथ भारत के रणनीतिक और बहुपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करना है. प्रधानमंत्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के निमंत्रण पर 29-30 अगस्त 2025 को जापान का दौरा करेंगे, जहां वे 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यात्रा के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के आमंत्रण पर 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के तियानजिन शहर जाएंगे. वहां वे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.

  • 22 Aug 2025 8:03 PM

    सैयारा…….Ooops सर..यारा

    बिहार में वोट चोरी मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने एक वीडियो शेयर किया जिसका कैप्शन है सैयारा…….Ooops सर..यारा, वीडियो में नीतीश कुमार का मिशन, SIR- YARA.

  • 22 Aug 2025 7:29 PM

    'नीतीश का यह आखिरी चुनाव, अब बिहार को चाहिए 'असली' मुख्यमंत्री'

    बिहार भागलपुर में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, यह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव होगा. वे अब कभी मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे...आपको असली मुख्यमंत्री चाहिए या डुप्लीकेट? तेजस्वी यादव सबको साथ लेकर चलेंगे...हमें एकजुट होकर बदलाव के लिए वोट करना होगा.

  • 22 Aug 2025 6:47 PM

    उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी की नितिन गडकरी से मुलाकात

    दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट की. धामी ने हाल ही में आई आपदा और भारी बारिश से राज्य के कई हिस्सों, खासकर धाराली क्षेत्र में सड़कों और पुलों को हुए नुकसान की जानकारी दी. इस पर नितिन गडकरी ने हर जरूरी मदद का आश्वासन दिया.

  • 22 Aug 2025 6:31 PM

    मोदी का दावा- 'टीएमसी जाएगी, बीजेपी आएगी'

    कोलकाता में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यह ज़रूरी है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को चुना जाए ताकि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच सके. यह तय है कि टीएमसी सत्ता से हटेगी और बीजेपी को जनता चुनेगी.

  • 22 Aug 2025 6:25 PM

    इन दिनों कोलकाता नए रंग में...PM

    पीएम मोदी ने कहा कि, मैं ऐसे समय में कोलकाता आया हूं, जब दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है. कोलकाता नए रंग में, नई रौनक के साथ सज रहा है. आस्था और आनंद के पर्व के साथ जब विकास का पर्व भी जुड़ जाता है, तो खुशी दोगुनी हो जाती है. यहां से कुछ ही दूरी पर मुझे कोलकाता मेट्रो और हाइवे से जुड़े बड़े प्रोजेक्ट्स के शिलान्यास और लोकार्पण का अवसर मिला है.

  • 22 Aug 2025 5:45 PM

    CP राधाकृष्णन होंगे राज्यसभा के चेयरमैन, मोदी सरकार ने हमेशा बढ़ाया तमिल का गौरव

    तिरुनेलवेली (तमिलनाडु): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा 'मैं तमिलनाडु की जनता को बताने आया हूं कि उपराष्ट्रपति पद संभालने के बाद, तमिलनाडु के बेटे सी.पी. राधाकृष्णन राज्यसभा के चेयरमैन बनने जा रहे हैं. इससे पहले भी एनडीए ने भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी को राष्ट्रपति बनाकर तमिलनाडु का यह सम्मान बढ़ाया था. नरेंद्र मोदी ने हमेशा तमिलनाडु, तमिल भाषा और तमिल संस्कृति को गौरवान्वित करने का काम किया है.

  • 22 Aug 2025 5:27 PM

    राजस्थान के सवाई माधोपुर में नाव पलटी, करीब 10 लोग थे सवार

    राजस्थान के सवाई माधोपुर में देर रात से चल रही बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए है. जिले के सुरवाल बांध में नाव डूब गई. इसमें करीब 10 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि इनमें से तीन लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है.

  • 22 Aug 2025 5:25 PM

    'तमिल बोल न पाने के लिए माफी', VP उम्मीदवार पर PM मोदी और नड्डा का आभार

    तिरुनेलवेली (तमिलनाडु): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले, मैं तमिलनाडु की इस महान धरती पर तमिल भाषा में बात न कर पाने के लिए आप सबसे माफी मांगता हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हमारे तमिलनाडु के नेता सी.पी. राधाकृष्णन जी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.

India News
अगला लेख